Best Places Around Delhi NCR For Summer Vacation: उफ ये गर्मी! जी हां, जैसे ही जून का महीना शुरू होता है, वैसे ही कई लोग उफ ये गर्मी, उफ ये गर्मी बोलने लगते हैं।
जून महीने में गर्मी इस कदर पड़ती है कि कई लोग गर्मी की वजह से छटपटाने लगते हैं। जब लोग गर्मी से परेशान होने लगते हैं, तो ठंडी-ठंडी जगहों पर अपनों के साथ समर वेकेशन के लिए निकल जाते हैं।
समर वेकेशन के मौके पर ठंडी जगहों पर घूमने की बात होती है, तो दिल्ली एनसीआर वाले भी पीछे नहीं हटते हैं। दिल्ली-एनसीआर वाले भी आसपास में स्थित ठंडी और बेहतरीन जगहों की तलाश में जूट जाते हैं।
इस आर्टिकल में आपको दिल्ली-एनसीआर के आसपास में स्थित कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जून की गर्मी में समर वेकेशन के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
जून की गर्मी में दिल्ली-एनसीआर के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले लैंसडाउन ही पहुंचते हैं। जून में में यहां आप परिवार दोस्त या पार्टनर के साथ भी जा सकते हैं।
लैंसडाउन, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी ठंडी-ठंडी हवाओं से गर्मी में मौसम में पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। इसलिए लैंसडाउन को समर वेकेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन भी माना जाता है। लैंसडाउन में आप भुल्ला ताल और टिप एन टॉप को एक्सप्लोर करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें: जून की तपती गर्मी में देश की इन खूबसूरत और हसीन जगहों पर ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने पहुंच जाएं
समर वेकेशन की छुट्टियों में दिल्ली-एनसीआर वाले ऋषिकेश भारी संख्या में पहुंचते हैं, इसलिए यहां अक्सर भीड़ मौजूद रहती है। अगर आप ऋषिकेश की भीड़-भाड़ से दूर किसी शानदार और खूबसूरत जगह छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो आपको शिवपुरी पहुंच जाना चाहिए।
ऋषिकेश मुख्य शहर के करीब 16 किमी दूर स्थित शिवपुरी एक खूबसूरत और शांत वातावरण वाला हिल स्टेशन है। चारों तरफ से पहाड़ और घने जंगलों की वजह से यहां गर्मी में भी ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। शिवपुरी में आप किसी भी टेंट हाउस को बुक करके यादगार समर वेकेशन बिता सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित डोईवाला हिल स्टेशन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इसलिए डोईवाला को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। यह समुद्र तल से करीब 1 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
डोईवाला प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। डोईवाला के घने जंगलों में हमेशा ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। इसलिए जून की छुट्टियों में यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की इस हसीन जगह के बारे में आप भी नहीं जानते होंगे, मसूरी की खूबसूरती भी फेल है इसके आगे
समर वेकेशन की छुट्टियों में नैनीताल की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और मनमोहक जगह मौज-मस्ती करना चाहते हैं, तो फिर आपको मर्चुला पहुंच जाना चाहिए। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से कुछ ही दूरी पर स्थित मर्चुला उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने मर्चुला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मर्चुला की ठंडी हवाओं में आप सुकून के साथ अपनों के संग समय बिता सकते हैं। मर्चुला में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hireacamp,frame_by_sahil
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।