अगस्त के महीने में इस हफ्ते 15 से 17 अगस्त लंबा वीकेंड पड़ रहा है, जो परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का एक शानदार मौका है। इस दौरान आप हिल स्टेशन जाने का प्लान बना सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं, लेकिन एक मिनट अगर आप किसी ऐसे हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं जहां भीड़ कम हो और आप सुकून भरा वक्त अपने परिवार के साथ बिता सकें तो ऐसे में मसूरी, ऋषिकेश, शिमला, मनाली आदि इन सब जगहों को छोड़ें और हम जहां बता रहे हैं वहां जाएं। वहां न सिर्फ आपको भीड़-भाड़ से छुटकारा मिलेगा बल्कि नेचर के करीब होने का एहसास भी होगा। तो चलिए जानते हैं कि अगस्त 2025 के लॉन्ग वीकेंड के लिए आप अपनी फैमिली के साथ कौन से 3 हिल स्टेशन जा सकते हैं।
मशोबरा एक शांत और हरा-भरा हिल स्टेशन है। अगर आप शहर की भीड़-भाड़ से दूर सुकून भरी जगह की तलाश में हैं, तो मशोबरा आपके लिए एकदम सही है। यहां के सेब के बागान, घने जंगल और शांत वातावरण आपको प्रकृति के करीब होने का एहसास दिलाएंगे। आप यहां जंगल में सैर कर सकते हैं, पक्षियों को देख सकते हैं और ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं। यह जगह खास तौर पर उन परिवारों के लिए अच्छी है जो प्रकृति की गोद में आराम करना चाहते हैं।
कुफरी अपने रोमांच के लिए जाना जाता है। आप यहां बच्चों के साथ घुड़सवारी, याक की सवारी और माउंटेन बाइकिंग का मजा ले सकते हैं। कुफरी में हिमालयन नेचर पार्क भी है जहां आप कई तरह के वन्यजीवों को देख सकते हैं। अगर आप एडवेंचर और मनोरंजन की तलाश में हैं तो कुफरी आपके परिवार के लिए एक बेहतरीन आप्शन है।
यह भी पढ़ें: अलवर से मात्र 170 किमी के अंदर आती हैं ये खूबसूरत जगहें, वीकेंड पर दोस्तों के साथ घूमने जा सकती हैं आप
तत्तापानी एक अनोखा हिल स्टेशन है। यह अपनी प्राकृतिक गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है जिनमें औषधीय गुण माने जाते हैं। यहां आप गर्म पानी के कुंडों में डुबकी लगाकर आराम कर सकते हैं जिससे शरीर को ताजगी मिलती है। इसके अलावा, तत्तापानी सतलुज नदी के किनारे बसा है जहां आप राफ्टिंग और बोटिंग जैसी वाटर स्पोर्ट्स को भी एन्जॉय कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।