Best places to visit in june 2025: जून साल का सबसे गर्म महीना माना जाता है। देश के कई राज्यों में जून में गर्मी का तापमान इस कदर बढ़ जाता है कि लोग गर्मी से छटपटाने लगते हैं।
जून की भीषण गर्मी से जब लोग छटपटाने लगते हैं, तब कई लोग अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहाड़ों की तरफ निकल जाते हैं, ताकि कुछ समय पहाड़ों की ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच समय गुजार सकें।
अगर आप भी जून में अपनों के साथ घूमने के लिए कुछ बेहतरीन और ठंडी जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनों के साथ पहुंच सकते हैं।
जून की तपती गर्मी में शिमला तो हर कोई घूमने के लिए जाता है, लेकिन अगर आप शिमला की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और हसीन जगह अपनों के साथ जाना चाहते हैं, तो फिर आपको सांगला पहुंच जाना चाहिए।
सांगला हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है। गर्मी में भी यहां का तापमान 12 °C से 25 °C के बीच में रहता है। सांगला में आप रक्छाम, बसेरी गांव और बेरिंग नाग मंदिर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की इस हसीन जगह के बारे में आप भी नहीं जानते होंगे, मसूरी की खूबसूरती भी फेल है इसके आगे
उत्तराखंड में नैनीताल, मसूरी या चोपता घूम-घूमकर बोर हो गए हैं, तो इस बार जून की गर्मियों में आपको धारचूला पहुंच जाना चाहिए। हिमालय की गोद में स्थित धारचूला, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झील-झरने और ठंडी-ठंडी हवाएं धारचूला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। गर्मी के दिनों में यहां सबसे अधिक परिवार के साथ पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। धारचूला में आप ओम पर्वत, अस्कोट अभयारण्य और चिरकिला बांध जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
समुद्र तल से करीब 11 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित मूरंग हिमाचल प्रदेश का छिपा हुआ खजाना है। मूरंग हिल स्टेशन, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित एक खूबसूरत पहाड़ी इलाका है।
चारों ओर से घने जंगल और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में मौजूद मूरंग गर्मी में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। मूरंग का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। जून में यहां चलने वाली ठंडी हवाएं आपको चंद मिनटों में दीवान बना सकती हैं। मूरंग में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अरब सागर के तट पर स्थित महाराष्ट्र की यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं, आपने एक्सप्लोर किया क्या?
जून की तपती गर्मी में सिर्फ उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूर्व भारत में भी ऐसी बेहतरीन कई जगहें मौजूद हैं, जहां आप अपनों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-गंगटोक हिल स्टेशन।
पूर्वी हिमालय पर्वतमाला में स्थित गंगटोक एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल हिल स्टेशन है, जहां विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। जून में यहां चलने वाली ठंडी-ठंडी हवाएं पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करती हैं। गंगटोक में आप त्सोमो झील, ताशी व्यू पॉइंट और गणेश टोक जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।