
Famous Places Near Ramtek Maharashtra: महाराष्ट्र का लगभग हर शहर किसी का किसी चीज के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। जैसे- मुंबई-फिल्मी दुनिया और मरीन ड्राइव के लिए, नासिक-संतरा के लिए तो माथेरान-एक खूबसूरत हिल स्टेशन के लिए।
महाराष्ट्र के अन्य शहरों की तरह रामटेक भी एक चर्चित शहर माना जाता है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा से कुछ ही दूरी पर मौजूद रामटेक अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना तो जाता है, लेकिन यहां घूमने के लिए कुछ चंद ही जगहें मौजूद हैं। इसलिए यहां पहुंचने वाले पर्यटक आसपास के इलाकों में पहुंच जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको रामटेक के आसपास में स्थित कुछ ऐसी शानदार और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद अप महाराष्ट्र की कई जगहों को भूल जाएंगे।

रामटेक के आसपास में स्थित किसी शानदार और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पेंच नेशनल पार्क की खूबसूरती के बीच पहुंचते हैं। यह प्रसिद्ध पार्क रामटेक की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित है। यह पार्क सतपुड़ा पर्वत शृंखला क्षेत्र का एक हिस्सा है।
पेंच नेशनल पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस पार्क में हजारों किस्म के पेड़-पौधों के साथ-साथ बाघ, तेंदुआ, भेड़िया, बाइसन, हिरण, बारहसिंगा, मोर, काले हिरण आदि जानवर को करीब से देख सकते हैं। पेंच नेशनल पार्क जंगल सफारी का शानदार लुत्फ भी उठाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Travel: नवंबर की गुलाबी सर्दी में राजस्थान की इन शानदार और ऐतिहासिक जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

तोतलादोह महाराष्ट्र राज्य और मध्य प्रदेश में बहने वाली पेंच नदी पर निर्मित एक प्रमुख और महत्वपूर्ण डैम है। तोतलादोह डैम, सिर्फ दो राज्यों के लिए सिंचाई का काम ही नहीं करता है, बल्कि अपनी खूबसूरती के कारण पर्यटकों को भी आकर्षित करता है।
तोतलादोह डैम के बारे में कहा जाता है कि यह लगभग 244 फीट ऊंचा और 2230 फीट लंबा है। इस डैम के आसपास का क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से सराबोर है। इस डैम के आसपास में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आराम में एक्सप्लोर किया जा सकता है। मानसून में तोतलादोह डैम की खूबसूरती चरम पर होती है।
दूरी-रामटेक से तोतलादोह डैम की दूरी करीब 38 किमी है।

अगर आप रामटेक के आसपास में हिल स्टेशन वाला फील लेना चाहते हैं, तो फिर आपको सेमिनरी हिल्स पहुंच जाना चाहिए। सेमिनरी हिल्स नागपुर के साथ-साथ पूरे महाराष्ट्र का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है।
सेमिनरी हिल्स, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और घने जंगलों के लिए जाना जाता है। यह हिल्स आसपास के इलाकों में ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए परफेक्ट प्लेस माना जाता है। कहा जाता है कि इस हिल्स के बीच में करीब 100 फीट ऊंचा वॉच टावर बनाया गया है, जहां से पूरे हिल्स की खूबसूरती को निहारा जा सकता है।

अंबागढ़ फोर्ट महाराष्ट्र के वर्तमान भंडारा जिले में मौजूद है। कहा जाता है कि इस भव्य फोर्ट का निर्माण 12वीं शताब्दी में किया गया था। यह फोर्ट भंडारा जिले के घने जंगलों के बीच बनाया गया है।
अंबागढ़ फोर्ट के बारे में एक अन्य लोककथा प्रचलित है कि यह फोर्ट स्वतंत्रता संग्राम का गवाह भी रहा है। इस फोर्ट पर गोंडवाना राजाओं के साथ-साथ अन्य कई शासकों ने राज किया है। इस फोर्ट की ऊंचाई से आसपास के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि इस फोर्ट के कुछ हिस्से खंडहर में तब्दील हो चुके हैं।
दूरी-रामटेक से अंबागढ़ फोर्ट की दूरी करीब 60 किमी है।
इसे भी पढ़ें: Jammu And Kashmir Travel: जिंदगी गुलजार हो जाएगी, बस एक बार जम्मू कश्मीर के इन गांवों का दीदार कर लीजिए
रामटेक के आसपास में अन्य और भी कई खूबसूरत और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 102 किमी दूर स्थित नागझिरा सैंक्चुअरी, 51 किमी दूर स्थित सावनेर शहर और करीब 110 किमी दूर स्थित गोंदिया शहर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।