
सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई अपनी रील्स को सबसे अलग और आकर्षक बनाना चाहता है। दिल्ली जैसे ऐतिहासिक और आधुनिक शहर में लोकेशन्स की कमी नहीं है, लेकिन एक परफेक्ट रील के लिए सही बैकग्राउंड, अच्छी लाइटिंग और शांति का होना बहुत जरूरी है। अक्सर लोग इंडिया गेट या हौज खास जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाते हैं जहां शूट करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को शानदार बनाना चाहते हैं तो दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों को एक्सप्लोर करें जो न केवल दिखने में बेहद खूबसूरत हैं बल्कि वहां की वाइब आपकी वीडियो में जान फूंक देगी। यकीनन ये जगहें रील्स बनाने के लिए एक दम परफेक्ट हैं।
साकेत के पास स्थित यह गार्डन केवल एक पार्क नहीं बल्कि कला और प्रकृति का अद्भुत संगम है। यहां की टेढ़ी-मेढ़ी दीवारें, पत्थरों पर की गई नक्काशी और सुंदर फव्वारे रील्स के लिए बेहतरीन बैकग्राउंड देते हैं।

अगर आप 'एस्थेटिक' या रोमांटिक रील बनाना चाहते हैं तो यहां के फूलों वाले रास्ते और 'सोलर ट्री' आपके वीडियो को बहुत प्रोफेशनल लुक देंगे। यहाँ की शांति आपको बिना किसी शोर-शराबे के अपना वीडियो शूट करने की सुविधा देती है।
अगर आपको अपनी रील में घने जंगल, प्राकृतिक हरियाली और 'सन-किस्ड' लुक चाहिए, तो जहाँपना सिटी फॉरेस्ट बेस्ट है। ग्रेटर कैलाश के पास फैला यह जंगल सुबह के वक्त किसी हिल स्टेशन जैसा लगता है।

यहां के ऊंचे-ऊंचे पेड़ और कच्ची पगडंडियां 'सिनेमैटिक वॉक' या 'ट्रांजिशन रील्स' के लिए एकदम सही हैं। प्रकृति प्रेमियों और फिटनेस फ्रीक ब्लॉगर्स के लिए यह दिल्ली की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है।
यह भी पढ़ें- 25 की उम्र में भी अकेले घूमने जा सकती हैं आप, बस सफर के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
दिल्ली की दीवारों पर बिखरे रंग आपकी रील को एकदम 'कूल' और 'अर्बन' लुक दे सकते हैं। लोधी कॉलोनी की दीवारों पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा बनाई गई विशाल पेंटिंग्स (म्यूरल्स) किसी स्टूडियो सेटअप से कम नहीं लगतीं।

यहां आपको हर मोड़ पर एक नया रंग और कहानी मिलेगी। डांस रील्स, फैशन ब्लॉगिंग या स्लो-मोशन वीडियो के लिए यह जगह फोटोग्राफर्स की पहली पसंद है। यहाँ की वाइब बहुत ही मॉडर्न और कलरफुल है।
साकेत के पास स्थित यह ऐतिहासिक सात मेहराबों वाला पुल एक 'हिडन जेम' है। अगर आप अपनी रील में पुरानी दिल्ली वाली ऐतिहासिक झलक और पुरानी वास्तुकला दिखाना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं।

यहां की ऊंची दीवारें और पुराने पत्थर आपकी वीडियो को एक 'विंटेज' लुक देते हैं। शाम के समय यहाँ की लाइटिंग बहुत सुंदर होती है जो सिनेमैटिक शॉट्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- IRCTC 2026 Tour Package: रेलवे ने लाइव कर दिया है मार्च 2026 तक बजट टूर पैकेज, बुकिंग के समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।