Best Places Around Bilaspur: घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को तीन-चार दिनों की छुट्टी मिलती है, वो अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
घूमने में मामले में कामकाजी लोग पीछे हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें घूमने के लिए समय ही नहीं मिलता है। इसलिए कई कामकाजी लोग अधिक से अधिक एक या दो दिन तक ही घूमने का प्लान बनाते हैं।
अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं और हरियाणा के बिलासपुर में या इस शहर के आसपास में रहते हैं, तो फिर आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इस आर्टिकल में हम आपको बिलासपुर के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों को दिल्ली एनसीआर के लोग भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
मसूरी (Mussoorie, Queen of hills)
हरियाणा के बिलासपुर के आसपास में स्थित किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मसूरी का नाम ही नाम लेते हैं। मसूरी उत्तराखंड की हसीन हसीन वादियों में मौजूद एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।
मसूरी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है। यहां की हसीन वादियों में आप कैम्पटी फॉल, कंपनी गार्डन, जॉर्ज हिल्स और हैप्पी वैली जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मसूरी में आप यादगार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-बिलासपुर से मसूरी की दूरी करीब 127 किमी है।
नाहन (Nahan)
अगर आप बिलासपुर से 60 किमी के अंदर में ही मौजूद किसी शानदार और अद्भुत जगह घूमना पसंद करना चाहेंगे तो फिर आपको नाहन पहुंच जाना चाहिए। खूबसूरत जगह हिमाचल प्रदेश की वादियों में मौजूद है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, घास के मैदान और झील-झरने नाहन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इसे हिमाचल का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। नाहन सुंदर शिवालिक पर्वतों से घिरा हुआ है। यहां के पहाड़ों की ऊंचाई से हिमालय की खूबसूरती को निहारा जा सकता है।
- दूरी-बिलासपुर से नाहन की दूरी करीब 42 किमी है।
ऋषिकेश (Rishikesh, Yoga Capital)
अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने के साथ-साथ शानदार रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको ऋषिकेश पहुंच जाना चाहिए। ऋषिकेश पूरी दुनिया में योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश एक पवित्र शहर भी माना जाता है। यहां हर दिन हजारों लोग गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। ऋषिकेश में आप त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती भी देख सकते हैं। यहां आप लक्ष्मण झुला और भारत मंदिर जैसे स्थलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऋषिकेश में ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-बिलासपुर से ऋषिकेश की दूरी करीब 139 किमी है।
देहरादून (Deharadun)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी एक शानदार और खूबसूरत पर्यटन केंद्र माना जाता है। खूबसूरत पहाड़ों के बीच में स्थित यह शहर अपनी कई शानदार जगहों को लिए जाना जाता है। यह हिमालय पर्वत श्रृंखला में बसे भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक माना है।
देहरादून में आप टपकेश्वर मंदिर, सहस्त्रधारा धारा, माल्सी हिरण पार्क, तिब्बती मंदिर, लुटेरों की गुफा और फन वैली जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। देहरादून की हसीन वादियों में आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-बिलासपुर से देहरादून की दूरी करीब 100 किमी है।
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
हरियाणा के बिलासपुर के आसपास में अन्य और भी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- 51 किमी दूर स्थित पाओंटा साहिब, 83 किमी दूर स्थित सेलाकुई और 130 किमी दूर स्थित सोलन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@travelsetu.com,rishikesh.official/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों