herzindagi
top  hill stations for adventure lovers

एडवेंचर लवर हैं तो इन हिल स्टेशन पर बिताएं अपना वीकेंड

अगर आपको हॉलिडे पर एडवेंचर्स एक्टिविटीज करना काफी अच्छा लगता है तो आप भारत के इन हिल स्टेशन पर अपना अगला ट्रिप प्लॉन कर सकते हैं। यहां पर आपको नेचुरल ब्यूटी को निहारने के साथ कुछ मजेदार करने का मौका भी मिलेगा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-30, 14:00 IST

जब भी छुट्टियों में कहीं घूमने की बात होती है तो लोग अक्सर हिल स्टेशन जाना काफी पसंद करते हैं। खासतौर से, अब जब मौसम बदल रहा है तो गर्मी के दिनों में लोग हिल स्टेशन का रुख करते हैं। यहां के सुहाने मौसम के साथ-साथ प्रकृति की खूबसूरती का नजारा मन को सराबोर कर देता है। लेकिन ऐसे भी कई लोग होते हैं, जो छुट्टी के दिनों में प्रकृति के करीब तो रहना ही चाहते हैं। साथ ही साथ, वे कुछ यादगार करने की इच्छा भी रखते हैं, ताकि वह एडवेंचर्स एक्टिविटी उनकी ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना दें।

हो सकता है कि आप भी ऐसी ही कोई इच्छा रखते हों। तो आपको अपने डेस्टिनेशन को जरा सोच-समझकर चुनना चाहिए। जी हां, भारत में ऐसे कई हिल स्टेशन हैं, जो आपको कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटीज करने का मौका देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जो किसी भी एडवेंचर लवर के लिए एक बेहतरीन हॉलिडे डेस्टिनेशन साबित हो सकते हैं-

मनाली (Manali)

Which  is famous as a hill station

मनाली को भारत के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है। यहां के खूबसूरत नजारे हर किसी का दिल जीत लेते हैं। मनाली में करने के लिए बहुत सी चीज़ें हैं, फिर चाहे आपको एडवेंचर्स एक्टिविटीज करना हो या फिर शांति पसंद हो। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों के बीच यह सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है जो 2,050 मीटर की ऊंचाई पर है। जब आप यहां पर हैं तो आप ट्रैकिंग से लेकर पैराग्लाइडिंग, ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग और सोलांग घाटी में स्कीइंग जैसी कई बेहतरीन एडवेंचर्स एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kerala Travel: केरल की इस जगह नहीं घूमा तो फिर दक्षिण भारत की यात्रा है बेकार

गुलमर्ग (Gulmarg)

जम्मू और कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए, गुलमर्ग उत्तर भारत के बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एह है। यहां पर सिर्फ भारत के कोने-कोने से ही पर्यटक नहीं आते हैं, बल्कि विदेशों में भी लोग यहां घूमना पसंद करते हैं। 2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, गुलमर्ग एक हिल टाउन है जो गहरी खाइयों, घास के मैदानों, बर्फ से ढकी चोटियों, हरी-भरी पहाड़ियों और शांत घाटियों से घिरा हुआ है। यह एक बेहतरीन स्कीइंग डेस्टिनेशन है, जो आपको एक अलग ही एडवेंचर करवाता है। स्कीइंग के अलावा, टूरिस्ट यहां पर ट्रैकिंग, स्नोबोर्डिंग और माउंटेन बाइकिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Travel: मध्य प्रदेश की इस अद्भुत जगह को एक्सप्लोर नहीं किया तो आपका घूमना है बेकार

मुन्नार (Munnar)

Which is the most beautiful hill station

केरल को यूं ही भगवान का अपना देश नहीं कहा जाता है। यहां की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है। केरल को इसके चाय और मसाले के विशाल बागानों के लिए जाना जाता है। यहां की हरियाली भी बस देखते ही बनती है। यहां पर हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। यहां पर आप सिर्फ प्रकृति का नजारा ही नहीं देख सकते हैं, बल्कि कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं। मुन्नार में आप ट्रैकिंग से लेकर कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी कई बेहतरीन एक्टिविटीज कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik, wikipedia

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।