अक्सर लोगों को शाम के समय और रात के समय शहर में घूमना अच्छा लगता है। जो लोग वीकेंड पर कहीं दूर नहीं जा सकते हैं, वह शहर में ही अच्छी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं। शाम का समय कपल्स और परिवारों के लिए खास होता है। क्योंकि, शाम के समय कैफे, रेस्तरां और पब्लिक प्लेस खूबसूरत लाइटों से सजे रहते हैं। सुंदर लाइटों का नजारा सुकून का अहसास करवाता है। अगर आप सूरत में कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं, जहां लाइटिंग अच्छी होती है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अच्छी लाइटिंग वाली जगहों के बारे विस्तार से जानकारी देंगे।
गोपी झील शाम के समय सूरत में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है। इस झील का नजारा जितना ज्यादा दिन में सुंदर लगता है, उतना ही यह शाम को भी आकर्षित लगता है। अगर आप चहल-पहल वाला नजारा देखना चाहते हैं, तो आप शाम के समय यहां जाए। यहां वीकेंड पर आपको भीड़ भी देखने को मिलेगी। इस झील का इतिहास भी कई वर्षों पुराना माना जाता है। माना जाता है कि 16000 रानियों सहित इसी तालाब में जल समाधि ली थी।
इसे भी पढ़ें- सूरत में यहां स्थित है बड़ी मूर्ति वाले महादेव का मंदिर, जानें यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियां
शाम के समय परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ वक्त बिताना हर किसी को अच्छा लगता है। लोग सोचते हैं कि किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां का नजारा भी अच्छा हो और वह घंटो समय भी बिता सकें। तापी रिवर फ्रंट वॉकवे सूरत के बेस्ट जगहों में से एक है। यहां से दूर-दूर तक आप शाम के समय घरों में जलती लाइटें नजर आएगी, जो अनोखा व्यू देती है। यहां से आपको जो दृश्य सुबह और शाम के समय देखने को मिलेगा, ऐसा नजारा आपको और कहीं नहीं मिलेगा। यह गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें-गुजरात में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह, आप भी बनाएं घूमने का प्लान
सूरत में शाम के समय युवाओं के लिए यह खास जगह है। इस ब्रिज से शाम के समय तापी नदी का शानदार नजारा देखने को मिलता है। यहां से आपको दूर-दूर तक बस घरों की सुंदर लाइटें और नदी के बहाव की वजह से चलती ठंडी हवा का अहसास होगा। वीकेंड पर शाम के समय यहां ज्यादा भीड़ होती है। अगर आप ऐसे दिन जाना चाहते हैं, जिस दिन भीड़ कम हो, तो आप वीक डे में यहां जाने का प्लान बनाएं
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, gujarat tourism
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।