Bad Newz Trailer में नजर आ रही सुंदर जगह पर पार्टनर के साथ जाएं घूमने, जानें कितना आएगा खर्च

बैड न्यूज फिल्म की शूटिंग विदेश की कई फेमस जगहों पर हुई है। फिल्म के गानों को विदेश में शूट किया गया है, जिसकी झलक आप ट्रेलर में देख सकते हैं। 

 

bad newz film shooting places plan croatia trip with partner

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज का ट्रेलर 30 जून का रिलीज किया गया था। विक्की कौशल और एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की यह फिल्म 16 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग फिल्म के सीन और उसके शूटिंग लोकेशन का जिक्र करने लगे हैं।

फिल्म में तृप्ति डिमरी को सुंदर आइलैंड पर देखा जा सकता है। वीडियो में यह जगह बेहद सुंदर लग रही है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो इस जगह को चुन सकते हैं। वाकई यह जगह रोमांटिक हनीमून के लिए बेस्ट है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस जगह के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कहां हुई है Bad Newz फिल्म की शूटिंग

bad newz  film location

फिल्म में नजर आ रहा नजारा क्रोएशिया का है। यह यूरोप में स्थित है। यह देश चारों ओर से समुद्र से घिरा हुआ है, जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। यहां घूमने और देखने के लिए कई सारी चीजें हैं । इसमें सबसे खास यहां एक रंग की नजर आती इमारतें, खूबसूरत बीच और सी फूड हैं ।

क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब में आपको ऐतिहासिक धरोहर दिखेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां के म्यूजियम, आर्ट गैलरी और रेस्टोरेंट इस जगह को अन्य देशों से अलग बनाते हैं। यह विदेश में हनीमून ट्रिप के लिए अच्छी जगहों में से एक है।

इसे भी पढ़ें- भारत की इन जगहों पर हुई है मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म की शूटिंग, पार्टनर के साथ जाएं घूमने

क्रोएशिया में घूमने के लिए अच्छी जगह

bad newz location

यहां आप डुब्रोवनिक ओल्ड टाउन वॉल्स घूमने जा सकते हैं। यह काफी शांत शहर है, इसलिए कपल्स को यह जगह पसंद आएगी। अगर आपको शोर-शराबा से दूर किसी शांत जगह पर पार्टनर के साथ घूमना है, तो यहां जरूर जाएं।

आप स्प्लिट के डायोक्लेटियन प्लेस, प्लिटविस नेशनल पार्क और कोर्नती नेशनल पार्क घूमने जरूर जाएं। यहां की खूबसूरती देखने के बाद आप किसी और देश जाने के बारे में नहीं सोचेंगे।

इसे भी पढ़ें- Munjya फिल्म में नजर आ रहे खूबसूरत गांव का देखना है नजारा, तो दोस्तों के साथ इस तरह प्लान करें ट्रिप

क्रोएशिया में कैसे करें ट्रैवल

bad newz film locations

  • अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं, तो कोशिश करें कि बस और स्थानीय परिवहन से घूमने का प्लान करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां ट्रेन की सुविधा अच्छी नहीं है। अगर आप यहां पहली बार जा रहे हैं, तो शहर के अंदर ही अच्छी जगहों पर घूमने जाएं। यहां सड़कें अच्छी हैं, इसलिए आपको परेशानी नहीं होगी।
  • यहां घूमने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि बहुत कम लोग इंग्लिश जानते हैं। लेकिन, आप फिर भी आराम से घूम सकते हैं। क्रोएशिया में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें है, लेकिन अगर आप हफ्ते की ट्रिप पर जा रहे हैं, तो कम लोकेशन पर ही घूमने जाएं। क्योंकि, ऐसे में आप किसी भी जगह का अच्छी तरह से लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। आपका सारा -समय भागदौड़ में ही गुजर जाएगा।
  • आपको यहां लोकल करेंसी लेकर चलनी होगी। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें।
  • यहां घूमने पर 2 लोगों का खर्च अन्य देशों के मुकाबले महंगा हो सकता है। क्योंकि भारत से क्रोएशिया की फ्लाइट बेहद महंगी है।
  • एक तरफ के लिए आपको 60,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक देने पड़ सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik,X.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP