इन दिनों देशभर में झमाझम बारिश पड़ रही है मैदानी क्षेत्रों के लेकर पहाड़ी इलाकों में भी बरसात की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बहुत हद तक राहत मिली है। बारिश का मौसम जहां एक ओर सुकून देता है तो वहीं दूसरी और वातावरण में नमी बहुत बढ़ जाती है। नमी बढ़ने की वजह से घर और किचन में रखे अप्लायंसेज पर भी इसका असर देखने को मिलता है। आपने देखा होगा बारिश में नमी की मात्रा बढ़ने पर फ्रीज में रखी हुई चीजों पर पानी की छोटी-छोटी बूंदें आ जाती हैं। साथ ही, फ्रिज में रखा हर सामान पसीजने लगता है। वहीं फ्रीज के साथ फ्रीजर में भी बर्फ गर्मी के मुकाबले बारिश के मौसम में बहुत ज्यादा जमने लगती है। देखते ही देखते कुछ ही दिनों में फ्रीजर के अंदर बर्फ का पहाड़ बन जाता है। फ्रीजर में इतनी बर्फ जमा होने की वजह से कूलिंग तो प्रभावित होती ही है। साथ में इससे बिजली की खपत भी ज्यादा होने लगती है।
भारी बर्फ जमा होने की वजह से कभी हम फ्रीजर में से कुछ सामान निकालने के लिए जैसे ही गेट खोलते हैं तो उसके टूटने का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हम बर्फ पिघलाने के लिए फ्रिज को या तो बंद कर देते हैं या फिर डीफ्रॉस्ट करते हैं, लेकिन बार-बार फ्रिज को बंद और डीफ्रॉस्ट करने से फ्रिज के जल्दी खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं। यदि बारिश के मौसम में आपके भी फ्रीजर के अंदर बर्फ की चट्टान बन गई और आप इसे पिघलाने के लिए बहुत परेशान हो रही हैं, तो आज हम आपको इस लेख में कुछ गलतियां बताने जा रहे हैं। जिनको अक्सर हम रोजमर्रा के दिनों में करते हैं और इनको करने से हमारे फ्रीजर में बर्फ की चादर जल्दी बिछने लगती है। ऐसे में आप आज के बाद इन मिस्टेक्स को बिल्कुल नहीं दोहराएंगी।
आज के बाद आपको नीचे बताई जा रही इन गलतियों को बिल्कुल बंद कर देना है ताकि आपके फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ नहीं बने।
अधिकतर लोग अपने फ्रिज को एकदम दीवार से सटाकर रख देते हैं। ऐसा करना एकदम गलत होता है। जब आप फ्रिज को वॉल से चिपकाकर रखते हैं, तो उसमे वेंटिलेशन रुक जाता है। जिससे फ्रिज में बनने वाली गैस बाहर नहीं निकल पाती है और इसकी वजह से फ्रीजर में भारी मात्रा में बर्फ का जमाव होने लगता है। साथ ही, फ्रिज को दीवार से सटाकर रखने से फ्रिज की कूलिंग पर भी असर पड़ता है और फ्रिज की हीट बाहर नहीं निकलने के चलते फ्रिज के जल्दी खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
आपने देखा होगा अक्सर हमें जब फ्रिज या फ्रीजर से कुछ ज्यादा सामान निकालना होता है, तो हम फ्रिज या फ्रीजर को काफी देर तक खोलकर खड़े रहते हैं या फिर बार-बार खोलते हैं। अक्सर बच्चे भी ऐसा ही करते हैं। जिसकी वजह से बाहर की गर्म हवा फ्रिज और फ्रीजर की ठंडी हवा से टकराती है। जिसकी वजह से नमी की मात्रा बढ़ती है और फ्रीजर में बर्फ जल्दी और ज्यादा जमा होने लगती है।
हम लोग अक्सर फ्रिज में गर्म खाना या दूध आदि रख देते हैं। ऐसा हमें बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे भी गर्म चीज फ्रिज में जाकर ठंडी हवा के संपर्क में आती है। जिसकी वजह से भाप बनती है और फ्रिज के अंदर नमी पैदा होने लगती है। इसी के चलते फ्रीजर में बर्फ की चादर बिछने लगती है। ऐसे में हमेशा खाना या कोई भी खाद्य पदार्थ ठंडा होने के बाद ही फ्रिज में रखें।
ये भी पढ़ें: फ्रीजर से बर्फ की चादर साफ करने का देसी जुगाड़, काम आएगी ये एक चीज
आपने देखा होगा जब हम फ्रिज को बंद करते हैं तो फ्रिज के दरवाजे पर रबड़ लगी होती है। ऐसे में जब हम फ्रिज को बंद करते हैं, तो इस रबड़ की सहायता से फ्रिज अच्छी तरह बंद हो जाता है। वहीं फ्रिज की रबड़ ढीली हो जाने पर या उसपर गंदगी जमा होने की वजह से फ्रिज ठीक से बंद नहीं होता है और बाहर की गर्म हवा अंदर की ठंडी हवा से मिलने पर नमी बनाती है। जिसकी वजह से फ्रीजर में भारी मात्रा में बर्फ जमने लगती है।
ये भी पढ़ें: फ्रिज के दरवाजे की रबड़ में जम गई है गंदगी तो इन तरीकों से करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock/self
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।