Famous Ganesh Temples: ये हैं मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध गणेश मंदिर, गणेश चतुर्थी पर दर्शन मात्र से मुरादें होती हैं पूरी

Ganesh Utsav 2024: मध्य प्रदेश में स्थित इन प्रसिद्ध और पवित्र गणेश मंदिरों में हर दिन भक्तों की भीड़ मौजूद रहती हैं। गणेश उत्सव के मौके पर आप भी अपनी फरियाद लेकर पहुंच सकते हैं।

 

know  famous ganesh temples in madhya pradesh

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव का पावन त्योहार पूरे भारत में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल देश में 7 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है।

यह सच है कि महाराष्ट्र में गणेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन यह भी सच है कि देश के अन्य राज्यों में भी इस पावन त्योहार की रौनक देखने को मिलती है।

गणेश उत्सव के मौके पर कई लोग देश में स्थित चर्चित और पवित्र गणेश मंदिरों का दर्शन करने पहुंचते रहते हैं। इस पवित्र मौके पर कई लोग अपनी फरियाद लेकर गणेश जी के दरबार में पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश में स्थित कुछ प्रसिद्ध गणेश मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप गणेश उत्सव के मौके पर परिजनों के साथ दर्शन करने पहुंच सकते हैं।

चिंतामण गणेश मंदिर (Chintaman Ganesh Temple)

Chintaman Ganesh Temple

चिंतामण गणेश मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित एक प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर माना जाता है। वैसे तो उज्जैन में महाकाल का दर्शनका करने लाखों भक्त पहुंचते हैं, लेकिन अगर आप गणेश उत्सव के मौके पर जा रहे हैं, तो चिंतामण गणेश मंदिर जा सकते हैं।

चिंतामण गणेश मंदिर को लेकर मान्यता है कि यह एक ऐसा मंदिर है, जिसके निर्माण के लिए खुद गणेश भगवान पृथ्वी पर आए थे। इस मंदिर को लेकर एक अन्य मान्यता यह भी है कि वनवास के दौरान भगवान राम ने इस मंदिर की स्थापना की थी। गणेश उत्सव के मौके पर हर दिन यहां हजारों भक्त अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:Siddhivinayak Temple Darshan: सिद्धिविनायक मंदिर का दर्शन कैसे करें? जानें कब और किस तरह मिलेगी एंट्री

खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple)

Khajrana Ganesh Temple

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को भारत के सबसे साफ-सुथरा शहर माना जाता है। देश के इस सबसे साफ-सुथरे शहर एक बीच में मौजूद खजराना गणेश मंदिर मध्य प्रदेश के सबसे प्राचीन मंदिरों से एक माना जाता है।

खजराना गणेश मंदिर के बारे में कहा जाता है कि जो सच्चे मन से दर्शन करता है और मंडोर की दीवार पर धागा बांधता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। इसलिए यहां हर समय भक्तों की भीड़ मौजूद रहती हैं। आपको बता दें कि इस मंदिर का निर्माण होलकर वंश द्वारा किया गया था। इंदौर में आप बड़ा गणपति मंदिर का भी दर्शन कर सकते हैं।

सिद्धेश्वर गणेश मंदिर (Sidheshwar Ganesh Mandir)

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मौजूद सिद्धेश्वर गणेश मंदिर करीब 250 साल पुराना मंदिर माना जाता है। यह शहर का सबसे पवित्र और चर्चित मंदिर भी माना जाता है, इसलिए यहां हर समय भक्तों की भीड़ मौजूद रहती हैं।

सिद्धेश्वर गणेश मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां जो भी सच्चे मन से पूजा-पाठ और हवन करता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। गणेश उत्सव के मौके पर यहां अधिक संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इस खास मौके पर मंदिर को शानदार तरीके से सजाया जाता है।

मोटे गणेश मंदिर (Mote Ganesh Temple)

Mote Ganesh Temple

मध्य प्रदेश का ग्वालियर जिस तरह ऐतिहासिक जगहों के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह कई पवित्र स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। उन्हीं से एक है मोटे गणेश जी का मंदिर, जिसे मोटे गणेश मंदिर भी बोला जाता है।

मोटे गणेश मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह करीब 500 साल पुराना मंदिर है। कहा जाता है कि इस पवित्र मंदिर का दर्शन करने महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात के लोग भी पहुंचते हैं। गणेश उत्सव के दौरान इस मंदिर के आसपास खूब रौनक देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ें:गणेश उत्सव में दिल्ली-NCR के इन मंदिरों का नजारा होता है सबसे सुंदर, बप्पा के दर्शन के लिए आप भी जाएं


कल्कि गणेश मंदिर (Kalki Ganesh Temple)

Kalki Ganesh Temple

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित कल्कि गणेश मंदिर राज्य के सबसे चमत्कारी और पवित्र स्थलों से एक माना जाता है। कहा जाता है कि यहां भगवान गणेश कल्कि के रूप में विराजमान है।

कल्कि गणेश मंदिर के बारे में कहा जाता है यह एक मंदिर है, जहां भगवान गणेश चूहा की सवारी नहीं, बल्कि घोड़े पर सवार है। इस चमत्कारी का दर्शन करने हर डॉन हजारों भक्त पहुंचते हैं। गणेश उत्सव के मौके पर इस मंदिर को फूलों से सजा दिया जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@chintaman_ganesh_daily_darshan, khajrana_ganesh_temple_indore/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP