herzindagi
easy way to learn cooking hacks for hostel living student

हॉस्टल में रहने वालों को पता होने चाहिए ये 5 हैक्स, कुकिंग में मिलेगी मदद

आजकल ज्यादातर बच्चे हॉस्टल या पीजी में रहते हैं, चाहे जॉब के लिए हो या पढ़ाई के लिए घर से दूर रहना कॉमन है। हॉस्टल या पीजी में रह रहे हैं, तो आपको ये कुकिंग हैक्स जरूर पता होना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-22, 11:17 IST

हॉस्टल और पीजी में आजकल के बच्चों का रहना स्वाभाविक है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बैंगलोर समेत कई बड़े शहरों में बच्चे जॉब और पढ़ाई के लिए जाते हैं। घर से दूर अक्सर लोग किफायत और अपने जेब खर्च को देखते हुए हॉस्टल या पीजी में रहना चुनते हैं। पीजी और हॉस्टल में रहने के साथ-साथ दो वक्त का खाना भी हो जाता है।

हॉस्टल और पीजी का खाना ऐसा होता है कि आप इसे कुछ ही महीनों तक अच्छे से खा सकते हैं, लेकिन कुछ महीनों बाद आपको घर के खाने की याद आने लगती है या कभी-कभी रात में बहुत तेज भूख भी लगती है। ऐसे में आपको देर रात भूख लगे, तो इन हॉस्टल कुकिंग हैक्स के बारे में पता होना चाहिए।

आयरन प्रेस से बनाएं सैंडविच

कपड़ों को प्रेस करने के लिए सभी हॉस्टलर्स के पास आयरन प्रेस जरूर होता है। आप इसका उपयोग ब्रेड को टोस्ट करने के लिए या फिर सैंडविच बनाने के लिए कर सकते हैं। सैंडविच बनाने के बाद एल्युमिनियम फॉयल में ब्रेड को लपेटकर आयरन के नीचे गर्म करने के लिए रखें। दोनों तरफ से सेक लें और फिर गर्मा-गरम सैंडविच का स्वाद लें।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल आपके कुकिंग से जुड़े कितने काम निपटा सकती है?

बॉटल में बनाएं कॉफी

 cooking hacks for people who live in hostel

खाली कोल्ड ड्रिंक की बॉटल की मदद से आप कोल्ड कॉफी बना सकते हैं। बॉटल में कॉफी, चीनी और दूध डालकर शेक करें। सभी चीजें मेल्ट हो जाए तो दूध और आइस क्यूब के साथ मिक्स कर सर्व करें।

वाटर केटल में बनाएं नूडल्स

 Late Night Hostel Food Hacks To Try

पानी गर्म करने के लिए तो वॉटर कैटल होता ही है, इसे आप सिर्फ पानी या दूध गर्म करने के लिए नहीं बल्कि इसमें आप इंस्टेंट नूडल्स, ओट्स और राइस समेत कई सारी वन पॉट मील बना सकते हैं।

हेयर ड्रायर से पिघलाएं चीज़

लड़कियों के मेकअप एक्सेसरीज में हेयर ड्रायर न हो यह हो नहीं सकता है। हेयर ड्रायर से न सिर्फ और अपने बाल और कपड़े सुखा सकते हैं, बल्कि इससे आप सैंडविच या पराठे के ऊपर चीज़ रखकर ड्रायर से मेल्ट कर सकते हैं।

कुरकुरे में सलाद मिलाकर बनाएं चाट

How to make healthy food in hostel

रात के 12 बजे हो और कुछ चटपटा खाने का मन करे, तो चिप्स या कुरकुरे के पैकेट को बीज से फाड़ लें। अब उसमें टमाटर, मिर्च, धनिया, प्याज और ककड़ी को बारीक काटकर पैकेट में डालें। ऊपर से नमक, नींबू और चाट मसाला डालकर सभी को मिक्स करें और चटपटे चाट मिक्स का मजा लें।

इसे भी पढ़ें: खजूर का राजा किसे कहते हैं? 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।