Paint Smell Removing Hacks: पेंट की बदबू से भर गया है रसोईघर? दिन में 3 बार छिड़के ये घोल; एक में तो केवल पानी मिलाने की जरूरत

Easy Way To Remove Paint Smell From Kitchen: पेंट की बदबू इतनी तेज होती है कि कई बार उस जगह पर खड़ा होना मुश्किल हो जाता है। अगर आपने अपने किचन में पुताई करवाई है और उसकी स्मेल इतनी जोर है, कि वहां पर खाना बनाने की तो छोड़ो 2 मिनट रुकना भी मुश्किल हो रहा है। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको 3 ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी छिड़काव आपकी समस्या को रोक सकता है।
kitchen se badbu kaise hatayen
kitchen se badbu kaise hatayen

Rasoi Se Paint Ki Badbu Hatane Ke Liye Kya Kare: घर को साफ-सुथरा रखने के साथ ही उसकी डेंटिंग-पेंटिंग करना बहुत जरूरी है। अगर इसकी समय पर पुताई या सफाई कराई जाए, तो घर का हाल इतना बेकार हो जाता है कि पहचान में ही नहीं है। यही हाल कुछ रसोईघर का होता है। यहां पर हम सभी फल-सब्जियों के साथ ही पूरे महीने का राशन और रोजाना आधे से ज्यादा समय बिताते हैं। अब ऐसे में इसकी क्लीनिंग हम अधिक ध्यान देते हैं। हफ्ते में जिस दिन समय मिलता है अधिकतर महिलाएं इसकी डीप-क्लीनिंग में लग जाती हैं। अगर ध्यान न रखें तो गंदगी की वजह से न केवल इसकी शोभा खत्म होती है बल्कि कीड़े-मकोड़े भी अपना घर बना लेते हैं।

हालांकि बरसात के मौसम में सफाई के साथ ही दीवारों की पेंट का भी खास ध्यान रखना है। ऐसा इसलिए क्योंकि नमी की वजह इसका पेंट उखड़ने लगता है, जिसे अगर साफ न किया जाए तो वह गंदगी के साथ ही खाने में गिरने का चिंता रहती हैं। रोजाना की साफ सफाई और गंदगी से छुटकारा पाने के लिए अमूमन लोग रसोई घर की पुताई करवा लेते हैं, लेकिन इसके बाद एक समस्या जो अधिकतर लोगों को परेशान करके रखती है। वह है पुताई के बाद इससे आने वाली बदबू-

अगर आपने अपने रसोई घर की पुताई कराई और इससे आने वाली बदबू को किचन में खड़ा होना मुश्किल कर रहा है, तो आप नीचे लेख में बताए गए 3 चीजों का छिड़काव सकती हैं। नीचे जानें इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

जरूरी सामान

natural methods for paint odor removal

  • नींबू
  • नमक
  • विनेगर
  • स्प्रे बोतल
  • कॉफी पाउडर
  • हल्का गर्म पानी

नींबू, नमक और पानी का घोल

अगर आपने रसोई घर की पुताई कराई है और इससे तेज बदबू आ रही है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप नींबू और नमक का घोल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-चीनी के डिब्बे में दाने से ज्यादा दिखने लगी हैं चीटियां, अपनाएं ये 3 देसी नुस्खे; फेंकने की नहीं पड़ेगी जरूरत

घोल बनाने का तरीका

nimbu and namak water use for paint smell remove from rasoi

  • इस घोल को बनाने के लिए 2 नींबू का रस, 2 बड़े चम्मच नमक और नींबू का छिलका लेकर उसे पानी में डालकर मिक्स करें।
  • इसके बाद इसे मिक्स कर इसे स्प्रे बोतल में भरें।

इस्तेमाल करने का तरीका

  • इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पूरे रसोईघर में 3-4 बार छिड़कें।
  • नींबू कीखटास और नमक मिलाकर पेंट की गंध को बेअसर कर देंगे।

सिरका और पानी का घोल

how to remove paint smell from kitchen

हम सभी के रसोईघर में आसानी से सिरका मिल जाता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल किचन से पुताई की बदबू को खत्म करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

घोल बनाने का तरीका

  • एक कटोरी में पानी लेकर उसमें विनेगर डालें।
  • अब इसे चम्मच की मदद से अच्छे से चला कर बोतल में भरें।

इस्तेमाल करने का तरीका

  • अब इस घोल को बोतल में भरकर दिन में 3-4 बार रसोई के कोनों और हवा में छिड़कें।
  • अगर पेंट अच्छे से सुख गया है, तो इस घोल को गैस के पास वाले एरिया वाली दीवार पर छिड़ककर पोछ सकती हैं।

कॉफी पाउडर का घोल

coffee powder for paint odor

पेंट की बदबू को हटाने के लिए आप किचन में रखा कॉफी पाउडर इस्तेमाल कर सकती हैं। तेज गंध के कारण कॉफी पेंट की स्मेल को दबाने का काम करता है। नीचे जाने कैसे बनाएं घोल-

कैसे बनाएं घोल

पेंट की स्मेल को हटाने के लिए एक बर्तन में हल्का गर्म पानी लें।
अब इस पानी में 2-3 बड़े चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं।

इस्तेमाल करने का तरीका

  • बर्तन या कटोरे में इस पानी को डालकर रसोई के चारों कोने पर रखें।
  • इसके अलावा इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर चारों तरफ छिड़क भी सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Cockroach Control Hacks: किचन सिंक में घूमने चला आता है कॉकरोच का परिवार, 5 रुपये वाली इस डिब्बी से मिलेगा छुटकारा; बस पीसकर डालने की होगी जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • कमरे से पुताई की बदबू हटाने के लिए क्या करें?

    कमरे से पुताई का बदबू हटाने के लिए नींबू के छिलके को पानी में उबाल कर इस्तेमाल करें।
  • रसोई से अगर चूने की बदबू आ रही है, तो कारगर तरीका क्या है?

    रसोईघर से अगर चूने की बदबू आ रही है, तो इसके लिए आप कॉफी पाउडर पानी में डालकर रख सकती हैं।