herzindagi
best waterfall in bihar

बिहार राज्य की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं यह वाटरफॉल

अगर आप बिहार में प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठाना चाहती हैं तो आपको वहां पर इन वाटरफॉल को अवश्य देखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-08-20, 09:00 IST

बिहार एक ऐसा राज्य है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली के लिए जाना जाता है। झरने से लेकर वन्यजीव अभ्यारण्य तक, यहां बहुत कुछ देखा जा सकता है। बिहार में एक या दो नहीं, बल्कि कई झरने मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती बस देखते ही बनती है। अगर आप बिहार जा रही हैं तो ऐसे में इन वाटरफॉल को देखे बिना आपकी ट्रिप पूरी नहीं होगी।

बिहार को काकोलत वाटरफॉल से लेकर करकट वाटरफॉल ऐसे कई वाटरफॉल हैं, जो प्राकृतिक रूप से लुभावने दृश्यों को पेश करते हैं। ऊंचाई से गिरती पानी की तेज धारा को हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है। यहां पर स्थित प्रत्येक वाटरफॉल की अपनी एक अलग खासियत है।

मसलन, यदि आप बोटिंग, तैराकी और मछली पकड़ने जैसी कुछ बेहतरीन वाटर-बेस्ड एक्टिविटीज में शामिल होना चाहती हैं, तो आप करकट वाटरफॉल जाना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बिहार में स्थित कुछ वाटरफॉल के बारे में बता रहे हैं-

काकोलत वाटरफॉल

kakolat waterfall

काकोलाट वाटरफॉल बिहार और झारखंड की सीमा पर स्थित है, जो नवादा जिले से 33 किमी दूर है। वाटरफॉल काकोलट पहाड़ियों से निकलता है। चारों ओर हरे-भरे वन क्षेत्र होने के कारण यहां का दृश्य मनोरम है। संक्राति या बैसाखी के अवसर पर यहां तीन दिवसीय मेला लगता है। फॉल्स बेस पर एक गहरा प्राकृतिक जल जलाशय बनाता है। यह बिहार के सबसे अच्छे झरनों में से एक है जो 150 और 160 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है।

इसे जरूर पढ़ें-कितना जानते हैं आप भारत के इन 6 सबसे खूबसूरत और बड़ी वॉटरफॉल्स के बारे में

करकट वाटरफॉल

यह एक बेहद ही खूबसूरत वाटरफॉल है और कैमूर पहाड़ियों के ठीक पास स्थित है। अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक का आनंद लेना चाहती हैं तो यह एक अच्छा स्थान है। यह जलप्रपात न केवल भारतीयों के बीच प्रसिद्ध है बल्कि बाहर से भी कई लोगों ने इसकी सुंदरता की सराहना की है।

एक प्रसिद्ध ब्रिटिश अधिकारी हेनरी रामसे ने एक बार करकट जलप्रपात का उल्लेख सबसे मनोरम झरनों में से एक के रूप में किया था। अगर आप यहां पर हैं तो आप कुछ वाटरबेस्ड एक्टिविटीज जैसे बोटिंग, तैराकी और मछली पकड़ना आदि कर सकती हैं। बिहार सरकार इसे इको-टूरिज्म स्पॉट और क्रोकोडाइल कंजर्वेशन रिजर्व के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है।

तेलहर वाटरफॉल

telhar waterfall

तेलहर वाटरफॉल दुर्गावती नदी के उद्गम के करीब स्थित है, और यह फॉल के तल पर स्थित तेलहर कुंड झील में समाप्त होता है। यह वाटरफॉल एक पॉपुलर पिकनिक स्पॉट में से एक है। इसके अलावा, पास में एक गर्म पानी का झरना है जो देखने लायक है। यह झरना कैमूर वाइल्डलाइफ सैन्चुरी का हिस्सा है। यहां पर नहाना या स्विमिंग करने की परमिशन नहीं है।

कशिश वाटरफॉल

कशिश वाटरफॉल पटना से 175 किमी दूर बिहार के रोहतास जिले के अमझौर गांव में है। झरने की ऊंचाई लगभग 800 फीट है। पहाड़ से निकलने वाले चार झरने हैं, जो तीन दिशाओं में गिरते हैं। इस वाटरफॉल में नहाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।(रोहतास किले के बारे में कितना जानते हैं आप?)

मंझर कुंड वाटरफॉल

manjhar kund waterfall

मंझर कुंड वाटरफॉल बिहार के रोहतास जिले में डेहरी-ऑन-सोन और सासाराम के बीच स्थित है। कुंड का पानी प्राकृतिक खनिजों से बना माना जाता है, जो भोजन के पाचन में मदद करता है। सावन के महीने में इस वाटरफॉल की खूबसूरती बस देखते ही बनती है। हर साल रक्षा बंधन के बाद पहले रविवार को एक पारंपरिक मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी भाग लेते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-मॉनसून में घूमने के लिए परफेक्ट होंगे उत्तर प्रदेश के ये खूबसूरत झरने

तो अब आप जब भी बिहार जाएं तो इन वाटरफॉल को देखना ना भूलें। साथ ही, अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ फेसबुक पेज पर अवश्य शेयर कीजिएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- tusktravel

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।