herzindagi
Bihar STET 2025 qualification

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस वर्ग के कैंडिडेट्स को मिलेगी 10 वर्ष छूट; यहां जानें जरूरी डिटेल्स

बिहार बोर्ड ने बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। बिहार STET के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार secondary.biharboardonline.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  नीचे जानें जरूरी डिटेल्स
Editorial
Updated:- 2025-09-14, 12:57 IST

Bihar STET 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 11 सितंबर से जारी कर दिया गया है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि  19 सितंबर 2025 है। बिहार STET उन कैंडिडेट्स के लिए अनिवार्य परीक्षा है, जो बिहार के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में टीचिंग करना चाहते हैं। अगर आप एसटीईटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स जैसे आवेदन योग्यता, आयु सीमा और प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

एसटीईटी क्या है?

अगर आप पहली बार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो यह जानना बहुत जरूरी है कि यह क्या है। बता दें कि एसटीईटी यानी राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित कराई जाती है। यह परीक्षा बिहार के सरकारी या सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 9-10 और 11-12 के छात्रों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवार की योग्यता का आकलन करती है।

बिहार STET के लिए योग्यताएं

Bihar STET 2025

बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए। नीचे जानें योग्यता-

पेपर I -कक्षा 9-10 के लिए

  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और बी.एड., या
  • चार साल का बी.एड. पाठ्यक्रम या एनसीटीई मानदंडों के अनुसार पाठ्यक्रम

पेपर II -कक्षा 11-12 के लिए योग्यता

  • रिलेवेंट टॉपिक में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री, साथ ही बी.एड. या एनसीटीई मानदंडों के अनुसार समकक्ष योग्यता।
  • कुछ विषयों में मनपसंद सब्जेक्ट को चुनने की अनुमति हो सकती है (जैसे बी.एड. के बिना कंप्यूटर विज्ञान)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- 12वीं पास करने के बाद करना चाहती हैं इंजीनियरिंग? यहां जानें किस विषय में कितने परसेंट होते हैं जरूरी

बिहार STET 2025 आयु सीमा और छूट मानदंड

बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2025 तक एक निश्चित आयु होनी चाहिए।

  • सामान्य (पुरुष) के लिए- 37 वर्ष तक
  • सामान्य (महिला) / बीसी / ईबीसी के लिए- 40 वर्ष तक
  • एससी/एसटी के लिए- 42 वर्ष तक

बिहार STET 2025 के लिए आवेदन शुल्क

बिहार STET परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा। पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग देना होगा, जो उम्मीदवार दोनों पेपरों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपरों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

वे कैंडिडेट्स जो पेपर 1 और 2 में से किसी एक के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यह फीस कैटेगरी वाइज भी निर्धारित की गई है। बता दें कि सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 960 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 760 रुपये देने होंगे।
वहीं सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स जो दोनों विषयों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 1140 रुपये देना होगा।

बिहार एसटीईटी भर्ती 2025 जरूरी तारीख महत्वपूर्ण तिथियां

Bihar STET 2025 qualification

बिहार STET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 19 सितंबर, 2025 है। एग्जाम डेट 4-25 अक्तूबर निर्धारित की गई। वहीं एग्जाम का रिजल्ट 1 नवंबर, 2025 को घोषित किया गया जाएगा।

बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा पास करने के बाद किस के लिए वैलिड होते हैं?

बिहार STET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा,जो बिहार राज्य भर में शिक्षक पदों के लिए उनकी योग्यता प्रमाणित करेगा। वहीं बिहार STET प्रमाण पत्र की वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी।

इसे भी पढ़ें- बिहार सीजीएल का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स ही कर पाएंगे आवेदन... जानें जरूरी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।