Hill Stations Around Delhi NCR: क्रिसमस डे आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। यह एक ऐसा दिन होता है जब पूरा विश्व ईसा मसीह के सामने प्रार्थना करता है। यह एक ऐसा दिन भी होता है जब लोग रात भर पार्टी एन्जॉय करते हैं।
क्रिसमस डे के खास मौके पर कई लोग किसी न किसी बेहतरीन जगह पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते रहते हैं। दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में मौजूद लोग भी किसी न किसी बेहतरीन जगह क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने पहुंचते रहते हैं।
अगर आप भी 25 दिसंबर को पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ पार्टी सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो दिल्ली एनसीआर के आसपास मौजूद इन शानदार और मनमोहक हिल स्टेशन को अपना डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद लैंसडाउन किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह उत्तराखंड की एक ऐसी जगह है जहां हर कोई घूमना पसंद करता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
क्रिसमस डे के मौके पर लैंसडाउन का नजारा बेहद ही कमाल का लगता है। यहां दिल्ली एनसीआर से हजारों लोग क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं। दोस्तों संग क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने के साथ-साथ यहां की हसीन वादियों में मौजूद भुल्ला ताल झील, तारकेश्वर महादेव मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट और सेंट जॉन्स चर्च जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Christmas Day: भारत में स्थित एशिया के सबसे बड़े चर्च में क्या आप घूमना पसंद करेंगे?
दुनिया भर में पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध मसूरी हिल स्टेशन उत्तराखंड के साथ-साथ भारत की खूबसूरती में भी चार चांद लगाने का काम करता है। बादलों से ढके पहाड़, मनमोहक झील-झरने और देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
क्रिसमस डे के मौके पर यहां हजारों लोग पहुंचते हैं। शाम के समय यहां की सड़के रंगीन दृश्य में बदल जाती है। खासकर, मॉल रोड पर आपको हजारों लोग पार्टी एन्जॉय करते हुए दिखाई देंगे। क्रिसमस डे एन्जॉय करने के साथ-साथ केम्प्टी फॉल्स, लाल टिब्बा, गन हिल प्वाइंट, कंपनी गार्डन और जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को एक्सप्लोर करना न भूलें।
समुद्र तल से करीब 2 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद कसौली हिमाचल प्रदेश का एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक पर्वतीय स्थल है। अपनी सफाई और अद्भुत सुंदरता के कारण यह जगह हर समय पार्टी सेलिब्रेट के लिए परफेक्ट मानी जाती है।
ऊंचे-ऊंचे मनमोहक पहाड़, घास के हरे-भरे मैदान और मनमोहक दृश्य के बीच क्रिसमस डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको यहां जरूर पहुंचना चाहिए। क्रिसमस डे के मौके पर यहां की शाम बेहद ही रंगीन हो जाती है। कसौली में आप क्राइस्ट चर्च, सनसेट पॉइंट और मंकी पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Delhi-NCR के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन बनाएं
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद नैनीताल किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। नैनीताल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां विदेशी पर्यटक भी क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने पहुंचते हैं।
क्रिसमस डे या न्यू ईयर के मौके पर नैनीताल की खूबसूरती बेहद ही कमाल की लगती है। इन मौकों पर हर तरह चहल-पहल और पार्टी का नजारा देखा जा सकता है। नैनीताल में आप नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और स्नो व्यू पॉइंट को एक्सप्लोर करना न भूलें।
दूरी- दिल्ली एनसीआर से लैंसडाउन की दूरी करीब 300 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।