Best Romantic Places To Visit With Partner: मई साल एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ती है। गर्मी से जब लोग परेशान होने लगते हैं, तो ठंडी-ठंडी जगह या समुद्र तट के किनारे घूमने के लिए निकलने लगते हैं।
मई में पड़ने वाली गर्मी से दूर कपल्स भी शानदार और ठंडी जगहों पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए बेहतरीन जगहों को तलाश करते रहते हैं, लेकिन कपल्स कई बार परफेक्ट डेस्टिनेशन तय नहीं कर पाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर से लेकर नॉर्थ ईस्ट इंडिया की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पार्टनर के साथ मई में भी ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।
चितकुल (Why Chitkul is so famous)
मई में हिमाचल प्रदेश घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला, डलहौजी या स्पीति वैली का ही जिक्र करते हैं, लेकिन चितकुल जैसी हसीन और रोमांटिक जगह का जिक्र बहुत कम लोग ही करता है।
हिमाचल की चर्चित जगहों की भीड़-भाड़ से दूर चितकुल किन्नौर जिले में स्थित एक शानदार और रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है। चितकुल के शांत और शुद्ध वातावरण में पार्टनर के साथ हसीन पल बिता सकते हैं। यहां पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर भी जा सकते हैं। मई में चितकुल का तापमान 15 °C से 20 °C के बीच रहता है।
इसे भी पढ़ें:Vistadome Trains: क्या आपने विस्टाडोम ट्रेन में सफर किया? हसीन दृश्य देखने के लिए एक बार जरूर सफर करें
खिर्सू (Khirsu best places)
अगर आप उत्तराखंड में नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश, अल्मोड़ा और चकराता जैसे हिल स्टेशन्स घूमकर बोर हो गए हैं, तो फिर आपको मई में पार्टनर के साथ खिर्सू की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। खिर्सू, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।
समुद्र तल से करीब 6 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद खिर्सू, कपल्स के लिए स्वर्ग माना जाता है। खिर्सू का शांत और रोमांटिक वातावरण कपल्स के बीच रोमांस जागृत कर सकता है। खिर्सू में ऐसे कई रिसॉर्ट और विला मौजूद भी हैं, जो हसीन अंदाज में कपल्स का स्वागत करते हैं। खिर्सू में आप पार्टनर के साथ खिर्सू पार्क, देवलगढ़ रोड और खिर्सू व्यू पॉइंट जैसी रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
वारवान घाटी (Warwan Valley)
जम्मू कश्मीर में स्थित सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर और बेताब वैली का नाम आपने कई बार सुना या आपने एक्सप्लोर भी किया होगा, लेकिन वारवान घाटी के बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे। वारवान घाटी को जम्मू कश्मीर का छिपा हुआ खजाना माना जाता है।
जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित वारवान घाटी एक हसीन जगह है, जो बर्फ से ढके पहाड़,झील-झरने, नदियां और खूबसूरत अल्पाइन घास के मैदानों के लिए जानी जाती है। वारवान घाटी की खूबसूरती के बीच आप पार्टनर के साथ हसीन पल बिता सकते हैं। इस घाटी में एडवेंचर एक्टिविटी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
शिलांग हिल स्टेशन (Shillong Hill Station)
अगर आप मई की तपती गर्मी से दूर नॉर्थ ईस्ट की किसी हसीन और रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको शिलांग पहुंच जाना चाहिए। शिलांग मेघालय की राजधानी और पूर्वोत्तर भारत के एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है।
शिलांग अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के चलते 'पूर्व का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है। शिलांग को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है। मई में शिलांग का तापमान 20 °C से 25 °C के बीच रहता है। शिलांग में आप शिलांग पीक, एलिफेंट फॉल्स, और उमियाम झील जैसी रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:देश की इकलौती ट्रेन जो हर यात्री को खिलाती है फ्री में खाना, जानिए इसकी खासियत
इन जगहों पर भी पहुंचें
देश में अन्य और भी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप मई में पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे- हिमाचल में तीर्थान वैली या कल्पा, उत्तराखंड में कनाताल और पेओरा, जम्मू कश्मीर में दूधपथरी और बंगस घाटी के अलावा, नॉर्थ ईस्ट इंडिया में उनाकोटि और चेरापूंजी को भी डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@swapneil_7/travel__trinity/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों