Best Places To Visit With Friends In May 2025: अच्छा, अगर आपसे यह पूछा जाए कि पुराने दोस्तों के साथ घूमने में मजा आता है या नहीं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? शायद आपका जवाब हो, जबरदस्त मजा आता है।
दोस्तों के साथ घूमने में जो मजा है वो किसी और चीज में नहीं है। दोस्तों के साथ हंसी-मजाक और कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना किसी सपने से कम नहीं होता है। दोस्तों के साथ जो मस्ती-धमाल कर सकते हैं वो किसी और से साथ नहीं कर सकते हैं। इसलिए साल में एक बार फ्रेंड्स ट्रिप पर जरूर जाना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी शानदार और मजेदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दोस्तों के साथ मई में घूमने के लिए पहुंचते हैं। ट्रिप में एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
खज्जियार (Why Khajjiar Is So Famous)
मई में दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला या स्पीति वैली का ही नाम लेते हैं और खज्जियार जैसी हसीन और शानदार जगह को भूल जाते हैं। खज्जियार को हिमाचल प्रदेश का मिनी 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी जाना जाता है।
समुद्र तल से करीब 6 हजार फीट की ऊंचाई पर खज्जियार दोस्तों के साथ मस्ती-धमाल करने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां दोस्तों के साथ पार्टी करने से लेकर एडवेंचर एक्टिविटी का शानदार और मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं। मई के महीने में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।
डीडीहाट (Didihat Best Places)
उत्तराखंड के नैनीताल से करीब 222 किमी की दूरी पर मौजूद डीडीहाट, राज्य का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पड़ता है। डीडीहाट को राज्य का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झील-झरने और मॉल रोड की चहल-पहल के बीच डीडीहाट, दोस्तों के साथ घूमने की एक बेहतरीन जगह है। डीडीहाट की हसीन वादियों में आप दिल खोलकर पार्टी कर सकते हैं और आपको रोकने वाला कोई नहीं होगा। यहां के पहाड़ों में आप दोस्तों के साथ ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। डीडीहाट में नामिक हिमनद और स्कोट मुस्क डीअर सैंक्चुरी को एक्सप्लोर करना आना भूलें।
गुलमर्ग (Gulmarg Best Places)
धरती के स्वर्ग के नाम से प्रसिद्ध जम्मू कश्मीर में दोस्तों के साथ मई में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको गुलमर्ग पहुंच जाना चाहिए। जम्मू-कश्मीर जम्मू कश्मीर का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो विदेशी सैलानियों को भी आकर्षित करता है।
मई महीने में गुलमर्ग में कई फ्रेंड्स मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि मई में यहां का तापमान 15 °C से 20 °C के बीच में रहता है। यहां आप दोस्तों के साथ ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग जा शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। गुलमर्ग में आप दोस्तों के साथ खिलामनर्ग, अलपत्थर झील और निंगली नल्लाह जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
गोवा (Why Goa Is So Famous)
दोस्तों के साथ घूमने की बात हो रही है और गोवा जैसे डेस्टिनेशन की बात न हो, ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। गोवा, देश का एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां हर कोई घूमने अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने का प्लान बनाते रहते हैं।
गोवा में दोस्तों के साथ बीचेज के किनारे पार्टी करना कई लोगों का सपना होता है। इसके अलावा, गोवा की नाइटलाइफ से हर कोई वाकिफ होना चाहता है। गोवा में आप बटरफ्लाई बीच, वेलसाओ बीच, बैतूल बीच या कैंडोलिम बीच को एक्सप्लोर करना कतई न भूलें। गोवा में आप दोस्तों के साथ वाटर स्पोर्ट्स का रोमांचक लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:अगर नहीं देखा उत्तराखंड का यह हसीन गांव तो घूमना है बेकार, गर्मियों में जरूर जाएं
गंगटोक (Gangtok Best Places)
अगर आप मई महीने में दोस्तों के साथ नॉर्थ ईस्ट इंडिया घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको गंगटोक पहुंच जाना चाहिए। गंगटोक, नॉर्थ में घूमे जाने वाली सबसे टॉप जगहों में से एक है, जहां देशी के अलाव, विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
गंगटोक, नॉर्थ ईस्ट की एक ऐसी जगह है, जहां से दुनिया की तीसरी सबसे चोटी कंचनजंगा का अद्भुत नजारा देख सकते हैं। यहां प्रकृति के बीच घूमने के साथ-साथ धमाकेदार अंदाज में पार्टी भी कर सकते हैं। गंगटोक में आप एमजी रोड, त्सोमो झील, नाथुला दर्रा, हनुमान टोक और रेशी हॉट स्प्रिंग्स जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,khajjiar_place
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों