rashmika mandanna wedding venue udaipur heritage resort price per night location and all details

Rashmika Mandanna Wedding Venue: यहां होने जा रही है रश्मिका-विजय की शादी, 1 रात रुकने की कीमत जानकर रह जाएंगी हैरान

उदयपुर में किसी आलीशान होटल में अगर कोई स्टार कपल शादी करने जा रहा है, तो यह आम बात है कि उनके फैंस यहां जरूरी जाना चाहेंगे। आप अगर वीकेंड में उदयपुर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां रात गुजार सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 13:25 IST

साउथ सिनेमा के 2 बड़े स्टार रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा साल 2026 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक 3 अक्टूबर, 2025 को हैदराबाद में उन्होंने सगाई की थी। दोनों की शादी की खबरें इतनी ज्यादा सुर्खियों में है कि लोग उनकी शादी का वेन्यू भी सर्च करने लगे हैं। कहा जा रहा है कि कपल राजस्थान के उदयपुर में एक आलीशान होटल में सात फेरे लेंगे। यह होटल किसी महल से कम नहीं है। ऐसे में लोग उम्मीद जता रहे हैं कि उनकी शादी किसी शाही शादी से कम नहीं होगी। आज के इस आर्टिकल में हम इस पैलेस के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। यह उदयपुर में कहां है और एक रात गुजारने का प्राइस कितना है, इसके बारे में आप विस्तार से पढ़ पाएंगे।

इस आलीशान होटल में हो सकती है रश्मिका और विजय की शादी!

रिपोर्ट्स के अनुसार हेरिटेज होटल को शादी के वेन्यू के तौर पर चुना गया है। हालांकि, कपल की तरफ से इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं गया है। खबरों में हैलिटेल पैलेस की खबर फैलने के बाद लोग इस पैलेस के बारे में सर्च कर रहे हैं और इसकी तस्वीरें देख रहे हैं। शादी 26 फरवरी 2026 को यहां हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- जयपुर के Jai Mahal Palace में करनी है शादी? जानिए एक दिन का कितना खर्चा आएगा

rashmika mandanna wedding venue udaipur heritage resort price per night location and all detailssa

 उदयपुर के हेरिटेज होटल

उदयपुर के ये बड़े होटल हेरिटेज लिस्ट में शामिल है। इन होटल्स में से कुछ ऐसे होटल्स है, जहां बड़े-बड़े स्टार्स ने शादी है।

  • लेक पिछोला होटल
  • ललित लक्ष्मी विलास पैलेस उदयपुर
  • शिव निवास पैलेस
  • ताज लेक पैलेस
  • लीला पैलेस उदयपुर

इसे भी पढ़ें: शादी के लिए बुक करना चाहती हैं जोधपुर का Umaid Palace? जानिए एक दिन के लिए खर्च करने होंगे कितने रुपये

rashmika mandanna wedding venue udaipur heritage resort price per night location and all detailssd

1 रात गुजारने पर कितना आएगा खर्च

  • लेक पिछोला होटल (Lake Pichola Hotel)- यह उदयपुर के लगजरी होटल में से एक है। यहां एक रात गुजराने का किराया दो लोगों को लगभग 8000 रुपये से 17000 रुपये तक है।
  • ललित लक्ष्मी विलास पैलेस उदयपुर-यह भी उदयपुर के प्रसिद्ध हेरिटेज पैलेस होटल में से एक है। यह महल फतेह सागर लेक के पास है। इसका प्रति दिन का किराया 2 लोगों का लगभग 10 हजार रुपये है।
  • शिव निवास पैलेस- इसे एक प्रीमियम हेरिटेज पैलेस होटल में से एक माना जाता है। यह लेक पिछोला के पास है। इसका एक रात का किराया लगभग 20,000 से 25 हजार रुपये तक पहुंच जाता है।
  • ताल लेक पैलेस - यह उदयपुर के सबसे प्रसिद्ध और रोमांटिक होटल्स में से एक माना जाता है। यहां रेट लगभग 70,000 से 90,000 रुपये तक भी पहुंच जाता है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।