Top Romantic Places Around Meerut: फरवरी साल का एक ऐसा महीना होता है, जिसे रोमांटिक महीना बोला जाता है, क्योंकि वैलेंटाइन वीक फरवरी में ही पड़ता है।
वैलेंटाइन वीक, एक ऐसा समय होता है, जब कपल्स अपने-अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी और रोमांटिक पल बिताना चाहते हैं। कपल्स को जब साथ में रोमांटिक पल बिताना होता है, तो वो आसपास में स्थित हसीन और रोमांटिक जगहों की तलाश करते रहते हैं।
अगर आप भी दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और कुछ शानदार और हसीन जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद रोमांटिक जगहों की तलाश खत्म हो सकती है।
मेरठ से कुछ ही घंटों की ड्राइव पर ऐसी कई शानदार और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जहां आप पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक में घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचत सकते हैं।
नैनीताल (Meerut To Nainital)
मेरठ के आसपास में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऋषिकेश का ही नाम लेते हैं, लेकिन ऋषिकेश की भीड़-भाड़ में कपल्स क्वालिटी टाइम शायद ही बिता सकें। इसलिए आपको इस बार ऋषिकेश नहीं, बल्कि नैनीताल की हसीन वादियों में पार्टनर के साथ पहुंच जाना चाहिए।
झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध, नैनीताल में वैलेंटाइन वीक में कई कपल्स रोमांटिक और हसीन पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। यहां पहाड़ों में होटल बुक करके हसीन शाम बिता सकते हैं। नैनीताल में आप पार्टनर के साथ डेट पर भी जा सकते हैं। पार्टनर के साथ नैनी झील में रोमांटिक बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। पार्टनर के साथ स्नो व्यू पॉइंट, चिड़िया घर, टिफ़िन टॉप और केव गार्डन जैसी जगहों को भी घूमने जा सकते हैं।
- दूरी-मेरठ से नैनीताल की दूरी करीब 266 किमी है।
- समय-मेरठ से नैनीताल जाने में लगभग 5 घंटे लग सकते हैं।
लैंसडाउन (Meerut To Lansdowne)
समुद्र तल से करीब 4 हजार से ही अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद लैंसडाउन उत्तराखंड का एक खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है। फरवरी में यह का नजारा और मौसम भी एकदम रोमांटिक हो जाता है।
लैंसडाउन की हसीन वादियों में सिर्फ मेरठ ही नहीं, बल्कि दिल्ली एनसीआर के कपल्स भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए पहुंचते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों के किनारे पार्टनर के साथ यादगार और रोमांटिक पल बिता सकते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-मेरठ से लैंसडाउन की दूरी करीब 169 किमी है।
- समय-मेरठ से लैंसडाउन जाने में लगभग 4 घंटे का समय लग सकता है।
डोईवाला (Meerut To Doiwala)
दिल्ली, दिल्ली एनसीआर और मेरठ वाले कपल्स के लिए डोईवाला किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। डोईवाला को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है, जहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए पहुंचते हैं। डोईवाला को प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले में स्थित डोईवाला एक रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है, जहां आप पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक में घूमने के लिए पहुंचते सकते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-मेरठ से डोईवाला की दूरी करीब 172 किमी है।
- समय-मेरठ से डोईवाला जाने में लगभग 3 घंटे का समय लग सकता है।
रामनगर (Meerut To Ramnagar)
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित रामनगर भले ही एक हिल स्टेशन न हो, लेकिन इस जगह की खूबसूरती और नजारे कपल्स के बीच मोहब्बत जरूर जवां कर देंगे। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झील-झरने और नदियां आपने प्यार में चार चांद लगा सकती हैं।
रामनगर के बारे में शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है, तो आपको बता दें कि यहीं जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मौजूद है। ओस पार्क में आप पार्टनर के साथ जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच सकते हैं। यहां के पहाड़ों में पार्टनर के साथ हसीन पल बिता सकते हैं। यहां स्थित गर्जिया देवी मंदिर और सीता बानी मंदिर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
- दूरी-मेरठ से रामनगर की दूरी करीब 219 किमी है।
- समय-मेरठ से रामनगर जाने में लगभग 3 से 3:30 घंटे का समय लग सकता है।
इन जगहों पर भी पहुंचें
मेरठ के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जहां दिल्ली और दिल्ली एनसीआर वाले वैलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचत सकते हैं। जैसे- मेरठ से करीब 109 किमी दूर स्थित रुड़की, 123 किमी दूर स्थित लक्सर, 227 किमी दूर स्थित घनसाली और करीब 221 किमी दूर स्थित पहाड़ों की रानी यानी मसूरी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@gargii_rawat_nainital.india/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों