herzindagi
image

Family Trip In February: फरवरी में Delhi-NCR के आसपास में स्थित इन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं फन पॉइंट

Hill Stations Near Delhi-NCR: अगर आप फरवरी में परिवार के साथ मस्ती-धमाल करना चाहते हैं, तो दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित इन शानदार जगहों पर पहुंच सकते हैं।
Updated:- 2025-01-31, 14:27 IST

Best Places Near Delhi-NCR For Family Trip: फरवरी साल एक ऐसा महीना होता है, जब देश की कई जगहों पर दिन में धूप निकलने लगता है और रात में हल्की-हल्की ठंड पड़ती है। फरवरी में जब आसमान खुला रहता  और धूप निलकता है, तो घूमने में भी मजा आता है। इसलिए कई लोग फरवरी में परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

परिवार के साथ घूमने-फिरने की बात होती है, तो दिल्ली दिल्ली-एनसीआर वाले भी पीछे नहीं रहते हैं। खासकर, वीकेंड में कई लोग परिवार के साथ मौज-मस्ती करने और पिकनिक पर जाने का प्लान बनाते रहते हैं।

दिल्ली-एनसीआर वाले जब परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं, तो सिर्फ राजस्थान, मेरठ या हरियाणा के आसपास की जगहों पर ही पहुंचते हैं और हिल स्टेशन को भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में आपको दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही घंटों की ड्राइव पर मौजूद कुछ शानदार हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप वीकेंड में परिवार के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

ऋषिकेश (Rishikesh Near Delhi-NCR)

Rishikesh Near Delhi-NCR

दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही घंटों की ड्राइव पर स्थित किसी शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन घूमने की बात होती है, तो कई लोग अपने परिवार के साथ सबसे पहले ऋषिकेश ही पहुंचते हैं। ऋषिकेश को पूरे विश्व में योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

गंगा तट के किनारे स्थित ऋषिकेश अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई शानदार और मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। वीकेंड में दिल्ली-एनसीआर वाले अपने परिवार के साथ ऋषिकेश में मौज-मस्ती और पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। ऋषिकेश में आप परिवार के साथ त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला, राम झूला और भारत मंदिर घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप रिवर राफ्टिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली-एनसीआर से ऋषिकेश की दूरी करीब 241 किमी है।
  • समय-दिल्ली-एनसीआर ऋषिकेश पहुंचने में 4 से 4:30 घंटे लग सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Hidden Places: उत्तराखंड का यह अनोखा गांव सैलानियों की बन रही है पहली पसंद, आप भी पहुंच जाएं

परवाणू (Parwanoo Near Delhi-NCR)

Parwanoo Near Delhi-NCR

अगर आप परिवार के साथ फरवरी में ऋषिकेश की भीड़-भाड़ में नहीं घूमना चाहते हैं, तो फिर आपको परवाणू पहुंचा जाना चाहिए। परवाणू, हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और छिपा हुआ हिल स्टेशन है, जहां परिवार के साथ खूब मस्ती और धमाल कर सकते हैं।

परवाणू, समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। दिल्ली-एनसीआर वाले यहां वीकेंड में घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। परवाणू के पहाड़ों में स्थित टिम्बर ट्रेल, फलों के बाग़ और गुरुद्वारा नाडा साहिब जैसे पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली-एनसीआर से परवाणू की दूरी करीब 286 किमी है।
  • समय-दिल्ली-एनसीआर परवाणू पहुंचने में 5 से 5:30 घंटे लग सकते हैं।  

लैंसडाउन (Lansdowne Near Delhi-NCR)

Lansdowne Near Delhi-NCR

समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद लैंसडाउन उत्तराखंड का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है। पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित लैंसडाउन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।

लैंसडाउन, उत्तराखंड का एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के लोग परिवार के साथ वीकेंड में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप परिवार के साथ भुल्ला ताल, दरवान सिंह संग्रहालय, टिप एन टॉप, लैंसडाउन युद्ध स्मारक और सेंट जॉन्स चर्च जैसे पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली-एनसीआर लैंसडाउन की दूरी करीब 257 किमी है।
  • समय- दिल्ली-एनसीआर लैंसडाउन पहुंचने में 5:30 से 6 घंटे लग सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: West Bengal Hidden Places: दुआर्सिनी घूमने के बाद पश्चिम बंगाल की कई चर्चित जगहों को भूल जाएंगे, जल्दी बनाएं ट्रिप

 

मसूरी (Mussoorie Near Delhi-NCR)

Mussoorie Near Delhi-NCR

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित मसूरी एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जहां सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के लोग ही नहीं, बल्कि देश के हर कोने पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मसूरी को कई लोग पहाड़ों की रानी के नाम से भी जानते हैं।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने मसूरी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मसूरी में आप कैम्पटी फॉल, कंपनी गार्डन, स्नो व्यू पॉइंट, लाल टिब्बा और मॉल रोड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मसूरी में आप परिवार के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली-एनसीआर से मसूरी की दूरी करीब 300 किमी है।
  • समय-दिल्ली-एनसीआर मसूरी पहुंचने में 6 से 6:30 घंटे लग सकते हैं।          

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@rishikesh.official,tawarikh_e_punjab/insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।