प्री-वेडिंग शूट के लिए नोएडा की ये लोकेशन्स रहेंगी बेस्ट, बजट के साथ मिलेगा यादगार एक्सपीरियंस

दिल्ली-एनसीआर में प्री-वेडिंग के लिए ऐसे तो कई लोकेशन्स हैं, जहां कपल अपनी तस्वीरें क्लिक करवा सकते हैं और इन लम्हों को यादगार बना सकते हैं। लेकिन, हम यहां खासतौर पर आपको नोएडा की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कम बजट में प्री-वेडिंग शूट करवाया जा सकता है।
pre-wedding photoshoot locations in Noida

हर कपल की चाहत होती है कि शादी से पहले का उनका फोटोशूट उनका शानदार और यादगार रहे, जिसे वह अपने परिवार और दोस्तों के सामने फ्लॉन्ट भी कर सकें। ऐसे में कई बार हम महंगे डेस्टिनेशन्स पर जाकर भी प्री-वेडिंग शूट करवाने का सपना देखते हैं। लेकिन, इन महंगे डेस्टिनेशन्स पर जाने और फोटोशूट करवाने के सपने के बीच बजट आ जाता है और हम परेशान हो जाते हैं। हालांकि, आपका शानदार और यादगार प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाने का सपना नोएडा में भी पूरा हो सकता है।

नोएडा में भी कई ऐसी खूबसूरत और फोटोजेनिक जगहें हैं, जहां आप अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट बिल्कुल फिल्मी अंदाज में करवा सकती हैं। चाहे आपको हरियाली पसंद हो या शहरी बैकड्रॉप, कई तरह की लोकेशन्स नोएडा में प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए मिल जाएंगी। खास बात यह है कि नोएडा की यह जगहें सिर्फ आपके बजट में फिट नहीं बैठेंगी, बल्कि आपको यहां आने के लिए ज्यादा ट्रैवल भी नहीं करना पड़ेगा। यह लोकेशन्स दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए परफेक्ट हो सकती हैं।

नोएडा में प्री-वेडिंग शूट के लिए लोकेशन्स

अंबेडकर पार्क

नोएडा का अंबेडकर पार्क भी प्री-वेडिंग शूट के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां ग्रीनरी के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर भी मिलता है, जो प्री-वेडिंग शूट में एस्थेटिक वाइब दे सकता है। नोएडा के अंबेडकर पार्क में एंट्री फीस 20 रुपए है। हालांकि, वीकेंड पर भीड़ की वजह से यहां जाना और फोटोशूट करवाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए अगर आप प्री-वेडिंग शूट करवाने के लिए अंबेडकर पार्क का ऑप्शन सोच रही हैं तो एक या दो दिन पहले जाकर लोकेशन विजिट कर लें और तब ही फोटोग्राफर की टीम के साथ जाएं।

द शूटिंग स्ट्रीट

Pre wedding photoshoot

नोएडा में प्री-वेडिंग शूट के लिए आप द शूटिंग स्ट्रीट का ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, यहां फोटोशूट करवाने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। दरअसल, यह एक प्राइवेट फोटोशूट प्लेस है जिसे प्री-वेडिंग और मैटरनिटी फोटोशूट के लिए किराए पर दिया जाता है। ऐसे में इस लोकेशन को शहरी और गांव के बैकड्रॉप के साथ तैयार किया गया है, जहां फोटोशूट करवाना शानदार और यादगार एक्सपीरियंस हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: प्री वेडिंग शूट के लिए आगरा की ये जगहें हैं खास, फोटो-वीडियो देखते ही हर ब्राइड टू बी आपसे पूछेगी लोकेशन

रिवाइल्ड लाइफ बायोडायवर्सिटी

अगर आप हरियाली और पेड़-पौधों के बीच अपना प्री-वेडिंग शूट करवाना चाहती हैं तो रिवाइल्ड लाइफ बायोडायवर्सिटी लोकेशन को भी चुन सकती हैं। यह 17 एकड़ में फैला फॉर्म है, जहां ढेरों पेड़, पौधे, पक्षी और तितलियां मौजूद हैं। यह नोएडा एक्सप्रेस-वे से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह को स्कूल, कॉरपोरेट्स आदि के आउटडोर एक्टिविटी और लर्निंग के लिए तैयार किया गया है। हालांकि, यहां प्री-वेडिंग शूट भी करवाया जा सकता है। लेकिन, फोटोग्राफर और टीम के साथ यहां जाने से पहले एक बार पहले यहां विजिट कर लें और परमिशन आदि ले लें, जिससे आखिरी मोमेंट पर किसी तरह की परेशानी न आए।

गोल्ड कोर्स और ग्रेटर नोएडा फॉर्म

Pre wedding photoshoot in noida

नोएडा गोल्फ कोर्स या जयपी ग्रींस की खुली घास और हरियाली के बीच भी आप अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा सकती हैं। हालांकि, इसके लिए आपको पहले से परमिशन लेनी होगी। वहीं, अगर आप खेतों के बीच अपना फोटोशूट करवाना चाहती हैं तो ग्रेटर नोएडा के खेत-खलिहान भी अच्छा ऑप्शन हैं। लेकिन, इसके लिए आपको स्थानीय किसानों से परमिशन लेनी होगी। ज्यादातर स्थानीय किसान और लोग परमिशन देने के लिए किसी तरह की मांग नहीं करते हैं और मुस्कुराकर आपका स्वागत कर सकते हैं। इसके अलावा आप नोएडा में वेनिस मॉल और डीएलएफ मॉल में भी कुछ शूट्स कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है यादगार तो Delhi-NCR की इन रोमांटिक जगहों पर पहुंचें

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP