प्री वेडिंग शूट के लिए आगरा की ये जगहें हैं खास, फोटो-वीडियो देखते ही हर ब्राइड टू बी आपसे पूछेगी लोकेशन

आगरा में प्री वेडिंग शूट कराने के लिए सिर्फ ताजमहल ही एक जगह नहीं है, बल्कि यहां आगरा फोर्ट, हुमायूं टॉम्बस, फतेहपुर सीकरी जैसे कई शानदार जगहें हैं। ये सभी जगहें आपकी प्री वेडिंग तस्वीरों को यादगार बना सकती हैं। इन जगहों पर आप कम खर्च में भी कमाल की तस्वीरें क्लिक करा सकती हैं। इसके बाद, हर ब्राइड टू बी आपसे लोकेशन पूछेगी।
image

शादी से पहले का प्री-वेडिंग शूट कराना आजकल हर कपल के बीच काफी ट्रेंड में चल रहा है, क्योंकि यह जीवन भर की मीठी यादें बनाने का एक शानदार मौका होता है। साथ ही, शादी की तैयारियों के बीच कुछ रोमांटिक और सुकून भरे पल बिताने का भी अहम अवसर होता है। ऐसे में, जब बात प्री-वेडिंग शूट लोकेशंस की आती है, तो बहुत से लोग महंगी विदेशी जगहों या दूर-दराज के हिल स्टेशंस के बारे में सोचते हैं। जबकि आप भारत में भी कम खर्च में बेस्ट शूट करा सकती हैं। यहां एक ऐसा शहर है जो अपनी ऐतिहासिक भव्यता और रोमांटिक माहौल के लिए दुनिया भर में मशहूर है और वह है- आगरा। दरअसल, आगरा सिर्फ ताजमहल के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है, यहां कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें, खूबसूरत बाग और शांत जगहें हैं, जो आपके प्री-वेडिंग फोटो को एक शाही और यूनिक लुक दे सकते हैं। आगरा की हर लोकेशन की अपनी अलग कहानी है, जो आपकी प्रेम कहानी को और भी खास बना देती हैं। यकीन मानिए, इन जगहों पर शूट किए गए फोटो-वीडियो इतने लाजवाब आएंगे कि हर 'ब्राइड-टू-बी' आपसे इन लोकेशंस के बारे में जरूर पूछेगी। तो आइए बिना देर किए आगरा की उन खास जगहों के बारे में जानते हैं, जो आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट को यादगार बना सकते हैं।

प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए आगरा की बेहतरीन जगहें

मेहताबबाग

ताजमहल के ठीक पीछे यमुना नदी के पार स्थित यह खूबसूरत चारबाग शैली का बगीचा है। यह ताजमहल का सबसे अच्छा बैकग्राउंड व्यू प्रदान करता है, खासकर सूर्यास्त के समय जब ताजमहल सुनहरी रोशनी में नहाया होता है। शांत वातावरण और हरी-भरी घास तस्वीरें खिंचवाने के लिए एक आदर्श स्थान प्रदान करती है। सूर्यास्त के समय जाएं, ताकि ताजमहल के शानदार दृश्यों के साथ रोमांटिक सिलुएट शॉट्स मिल सकें। भीड़ कम होने के कारण आप अधिक आराम से शूट कर सकती हैं।

ताजमहल

pre wedding shoot at Taj mahal

यह तो जाहिर सी बात है कि प्यार की अमर निशानी यानी ताजमहल के आगे और कोई जगह नहीं टिकती है। ताजमहल सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि प्रेम का प्रतीक है। इसकी संगमरमरी भव्यता, बारीक नक्काशी और खूबसूरत बाग, हर एंगल से शानदार तस्वीरें देते हैं। सुबह जल्दी या सूर्यास्त के समय की रोशनी में शूट करने से जादूई तस्वीरें मिलती हैं। भीड़ से बचने के लिए सुबह बहुत जल्दी यानी गेट खुलने के समय या शाम को सूर्यास्त से ठीक पहले जाएं। शांत और रोमांटिक पोज दें जो इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से मेल खाते हों।

इसे भी पढ़ें-ताजमहल के बहुत नजदीक है आगा खां हवेली, मुमताज की सेवा करने के लिए तैनात था किन्नर

आगरा फोर्ट

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, यह लाल बलुआ पत्थर का विशाल किला मुगल वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है। किले के भीतर मौजूद दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, मोती मस्जिद और जहांगीर महल जैसी संरचनाएं शाही और ऐतिहासिक फोटोशूट के लिए अद्भुत पृष्ठभूमि प्रदान करती हैं। यहां की मेहराबें, गलियारे और आंगन आपकी तस्वीरों में एक अलग ही खूबसूरती जोड़ने का काम करेंगे। किले के विभिन्न हिस्सों को एक्सप्लोर करें। पारंपरिक या सेमी-ट्रेडिशनल आउटफिट्स में इस जगह पर फोटोशूट कराना एक शानदार विकल्प हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-आगरा जाएं तो एक बार जरूर खाएं रामबाबू के फेमस पराठे, वैरायटी के साथ मिलेगा एकदम घर जैसा स्वाद

फतेहपुर सीकरी

pre wedding Shoot in Fatehpur sikri

आगरा से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित यह प्राचीन मुगल शहर भी यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। बुलंद दरवाजा, जामा मस्जिद, पंच महल और जोधा बाई का महल जैसी संरचनाएं यहां की विशिष्ट वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाती हैं। यहां का लाल पत्थर और विस्तृत शिल्प कौशल तस्वीरों को एक भव्य और एथनिक लुक देता है। चूंकि यह आगरा से थोड़ी दूरी पर है, इसलिए यात्रा का समय ध्यान में रखें। यहां भी सुबह या शाम का समय सबसे अच्छा होता है।फतेहपुर सीकरी में बड़े-बड़े आंगन और भूलभुलैया जैसे गलियारे हैं, जो विभिन्न प्रकार के शॉट्स के लिए बेहतरीन हैं। आप यहां पर क्लोज-अप पोज में शूटिंग करा सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP