बस कुछ ही दिनों बाद नया साल दस्तक देने वाला है और इस खास मौके पर लगभग सभी लोग पार्टी करने और घूमने का प्लान बनाते हैं। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कई लोग तो एक दो दिन पहले ही घूमने के लिए निकल जाते हैं। कई लोग अब भी दोस्तों, परिवार और पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस ख़ुशी के मौके पर खूबसूरत और गुमनाम जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उत्तराखंड की वादियों में मौजूद काशीपुर घूमने के लिए जा सकते हैं। इस लेख हम आपको काशीपुर की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।
काशीपुर में मौजूद द्रोण सागर लेक एक प्राचीन जगह होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। मुख्य शहर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद यह जगह घूमने के लिए खास है। कहा जाता है कि इस जगह का निर्माण महाभारत काल में पांडवों ने अपने गुरु द्रोणाचार्य के लिए किया था। इस लेक के पानी को गंगा नदी के समान पवित्र भी माना जाता है। ऐसे में आप काशीपुर में इस फेमस और पवित्र जगह घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:प्रसिद्ध फिरोज शाह पैलेस के बारे में कितना जानते हैं आप?
वैसे तो इस शहर में एक से एक प्राचीन और प्रसिद्ध फोर्ट्स मौजूद हैं लेकिन पर्यटन के मामले में सबसे अधिक चर्चित फोर्ट गोविषाण फोर्ट है। इस जगह के बारे में चीनी इतिहासकारों ने भी कई बार लिखा और पढ़ा है। कहा जाता है कि प्राचीन काल में इस फोर्ट के बीच में एक खूबसूरत बगीचा, तालाब और कई बौद्ध मठ हुआ करते थे लेकिन, समय के साथ यह नष्ट हो गए। ऐसे में अगर आप काशीपुर के इतिहास को करीब से जाना चाहते हैं यहां आपको ज़रूर जाना चाहिए।(नए साल में सुंदर नगर घूमने पहुंचे)
यह विडियो भी देखें
इस बारे में कुछ बताने से पहले आपको यह बता दें कि ये एक पौराणिक सरोवर है। इस सरोवर के ठीक बगल में मौजूद मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। हर महीने हजारों सैलानियों के आने की वजह से इस जगह को साल 2009 के आसपास सौंदर्यीकरण किया गया ताकि और भी सैलानी यहां घूमने पहुंचे हैं। रात के समय लाइट की वजह से यह सरोवर किसी जन्नत से कम नहीं लगता है।
इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़ से लगभग 178 किमी की दूरी पर है खूबसूरत हमीरपुर हिल स्टेशन
महाभारत काल में ही इस जगह कुछ ऐसे मंदिरों का निर्माण किया गया जो आप समूचे उत्तराखंड के लिए पहचान है। काशीपुर में एक नहीं बल्कि कई प्राचीन मंदिर है। जैसे- नैनी देवी मंदिर, चैती देवी मंदिर, मां बाला मंदिर और मोटेश्वर महादेव आदि पवित्र जगह घूमने के लिए जा सकते हैं। (नाहन हिल स्टेशन) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह जगह दिल्ली से लगभग 231 और चंडीगढ़ से लगभग 364 किलोमटर की दूरी पर है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@euttaranchal.com)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।