One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में पटियाला के करीब इन जगहों को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन

Best Places Near patiala पटियाला के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को आप एक दिन की ट्रिप में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।

 

places near patiala for one day trip in hindi

One Day Trip Near Patiala: पटियाला पंजाब का एक प्रमुख और खूबसूरत शहर है। यह राज्य का चौथा सबसे बड़ा शहर भी माना जाता है। यह खूबसूरत शहर कई राजवंशों के अधीन भी रहा है।

पटियाला शहर पंजाब की स्थानीय परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और रीति-रिवाजों के लिए पूरे भारत में फेमस है। इस शहर की खूबसूरती और वास्तुकला इस कदर प्रचलित है कि यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

पटियाला में एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद तो हैं, इसके अलावा इस शहर के आसपास भी मनमोहक जगहों की भंडार हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पटियाला के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

चंडीगढ़ (What is Chandigarh famous for)

What is Chandigarh famous for

पटियाला के आसपास घूमने के साथ-साथ आप पार्टी का भरपूर लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ पहुंच जाना चाहिए। चंडीगढ़ अपनी खूबसूरत के साथ-साथ नाइटलाइफ के लिए पूरे भारत में फेमस है।

हिमालय की शिवालिक श्रेणी की तलहटी में स्थित होने के चलते दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लगभग हर शाहर से यहां पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। चंडीगढ़ में आप रोज गार्डन, रॉक गार्डन और सुखना लेक जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। चंडीगढ़ सेक्टर-34 और 35 में पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं।

  • दूरी-पटियाला से चंडीगढ़ की करीब 74 किमी है।

कसौली (Why is Kasauli famous)

Why is Kasauli famous

पटियाला से एक दिन की ट्रिप में किसी शानदार हिल स्टेशन घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले कसौली का जिक्र जरूर होता है। वीकेंड में यहां पटियाला से कई लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने कसौली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। कसौली में आप सनसेट प्वाइंट, मंकी पॉइंट, श्री बाबा बालक नाथ मंदिर और क्राइस्ट चर्च जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अप्रैल और मई की तपती गर्मी में यहां ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-पटियाला से कसौली की दूरी करीब 114 किमी है।

नहान (Things to do in nahan)

Things to do in nahan

समुद्र तल से करीब एक हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित नहान एक खूबसूरत और मनोहक पर्यटक स्थल है। यह हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित एक छिपा हुआ खजाना भी है। अप्रैल और मई की तपती गर्मी में भी यहां का मौसम एकदम सुहावना रहता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे जंगल और झील-झरनों से घिरा यह खूबसूरत शहर आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकता है। नहान में आप चूड़धार, रेणुका झील, हबन घाटी और हरिपुर धार जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप रेणुका झील में बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

  • दूरी-पटियाला से नहान की दूरी करीब 116 किमी है।

सोलन (Solan tourist places)

Solan tourist places in hindi

अगर आप एक दिन की ट्रिप में हिमालय की हसीन वादियों में घूमना चाहते हैं, तो फिर आपको सोलन पहुंच जाना चाहिए। सोलन हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। इसलिए यहां हर मौसम में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद सोलन में आप ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। सोलन में आप शोबरा परवाणु और शोघी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। पटियाला से यहां आप पिकनिक मनाने भी पहुंच सकते हैं। सोलन में आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

  • दूरी-पटियाला से सोलन की दूरी करीब 126 किमी है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@chandigarhgram, dev_bhoomi__himachal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP