नए साल में हर महिला की चाहत होती है कि वह खूबसूरत जगहों की सैर पर जाए और वहां से तरोताजा होकर लौटे। आखिर क्यों ना हो। नया साल अपने साथ नई ताजगी लाता है और इसे फील करना हर महिला को रास आता है। भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां की कुदरती खूबसूरती और बेहतरीन नजारे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। नए साल के आगाज का इससे बेहतर अंदाज भला और क्या हो सकता है। तो आइए जानते हैं भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां की खूबसूरती का मजा उठाने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए-
1. मसूरी
कैंप्टी फॉल्स से गिरते स्वच्छ निर्मल पानी की फुहारें जब शरीर पर पड़ती हैं तो सारा स्ट्रेस दूर हो जाता है और शरीर में एक नई ताजगी महसूस होती है। इस लिहाज से नए साल में आपको मनाली जरूर घूमने जाना चाहिए। यहां आप नेचर की खूबसूरती का मजा ले सकती हैं और पूरे परिवार के साथ मस्ती कर सकती हैं। दिल्ली से मसूरी सिर्फ 270 किलोमीटर दूरी है और यहां स्टे करने के लिए भी आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। 2000 रुपये में भी आप यहां स्टे के अच्छे ऑप्शन्स देख सकती हैं।
2. कश्मीर
धरती के स्वर्ग कश्मीर में सर्दियों में बर्फ से ढंकी वादियों की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां के नेचुरल लैंडस्केप्स, शिकारा बोटिंग, एडवेंचर स्पोर्टस और यहां के कपड़ों की शॉपिंग में आपको काफी मजा आएगा। सर्दियों में यहां देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से सैलानी घूमने आते हैं। यहां आने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर है और रेलवे स्टेशन उधमपुर है।
Read more :कश्मीर में लीजिए स्नोफॉल का मजा और इन एक्टिविटीज से करिए खुद को तरोताजा
3. मनाली
मनाली की बर्फ से ढंकी खूबसूरत पहाड़ियों की सैर, चारों तरफ फैली हरियाली का मजा, एचवेंचर स्पोर्ट्स जैसे कि स्काई डाइविंग और नाइट लाइफ, ये सभी एक्सपीरियंस इतने शानदार हैं कि आपको यहां आकर मजा आ जाएगा। सर्दियों में यहां स्नो फॉल की सुंदरता देखते ही बनती है। ऐसे में यहां बड़ी तादाद में सैलानी पहुंचते हैं।
4. लक्षद्वीप
दूर तक फैला अथाह समंदर, तेजी से आती मदमस्त लहरें, सूरज की गुनगुनी धूप, बोटिंग, समुद्र में गोते लगाना और सी बीच पर कैंडल लाइट डिनर, ये ऐसे अनुभव हैं, जो आपकी लक्षद्वीप की ट्रिप को यादगार बना देंगे। लक्षद्वीप में सातों द्वीपों पर घूमने जाया जा सकता है। लेकिन यहां सैलानियों के लिए 6 द्वीपों पर ही जाने की इजाजत है। कठमठ, मिनीकॉय, कवरत्ती, बंगाराम, कल्पेनी और अगाती जैसे द्वीपों पर आप अपने पार्टनर के साथ खुशगवार पल बिता सकती हैं। खासतौर पर कठमठ द्वीप की मरीन लाइफ इतनी खूबसूरत है कि इसे देखने के लिए यहां खासतौर पर लोग आते हैं।
4. लद्दाख
लद्दाख में पहाड़ और झील का जैसा अद्भुत संगम दिखाई देता है, वैसा कहीं और देखने को नहीं मिलता। यहां का शांत वातावरण, खाली सड़कें, स्वच्छ-निर्मल नीला नजर आने वाला पानी और सामने बर्फ से ढंके हल्की धूप की चादर ओढ़े पहाड़ आपके लिए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस साबित होंगे। नए साल में यहां की सैर आपको लंबे वक्त तक रिफ्रेश रखेगी। जब आप यहां आएं तो यहां की जांस्कार घाटी का लुत्फ उठाना ना भूलें। लद्दाख जाने के लिए लेह सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट है। वहीं रेल मार्ग से आने के लिए सबसे नज़दीकी रेवले स्टेशन जम्मूतवी है, जो लद्दाख से 634 किलोमीटर दूर है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों