प्री-वेडिंग शूट आजकल शादी का सबसे खास हिस्सा हो गया है। यह फोटोशूट शादी से पहले होने वाला एक ऐसा खास समय होता है, जिसमें कपल्स को एक साथ समय बिताने का भी मौका मिल जाता है और वह शादी के पहले के समय को यादगार बनाने के लिए खास पलों को कैमरे में कैद कर लेते हैं।
इस फोटोशूट्स में कपल्स अपनी पसंदीदा जगहों पर जाकर, सुंदर कपड़ों में तस्वीरें खिंचवाते हैं। लेकिन कई कपल्स हैं, जो कम बजट की वजह से शूट करवाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। अगर आप भी पैसों की वजह से प्री वेडिंग शूट करवाने से बच रहे हैं, तो आपके लिए हमारे पास खास तरीका है। आप बिना किसी फोटोग्राफर को बुक किए भी प्री वेडिंग फोटोशूट कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल सुंदर लोकेशन का चुनाव करने की जरूरत है।
इसके लिए आपको अपने साथ एक और साथी लेकर जाना है, फोन से भी आप सुंदर तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। बस फोन का कैमरा अच्छा होना चाहिए। आप अपने पार्टनर के साथ सुंदर कपड़े लेकर जाना न भूलें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मसूरी के कुछ ऐसे लोकेशन के बारे में बताएंगे, जहां बिना एक्सपर्ट फोटोग्राफर के भी आप सुंदर तस्वीरें क्लिक करवा लेंगे। क्योंकि यहां का नजारा आपकी तस्वीरों को प्री वेडिंग शूट जैसा फील करवाएगा।
View this post on Instagram
अच्छी तस्वीरों के लिए आपको फोटोग्राफर की नहीं बल्कि सुंदर लोकेशन की जरूरत है। इसके लिए ऑफ मसूरी के लाल टिब्बा जाने का प्लान बना सकते हैं। लाल टिब्बा मसूरी की सबसे ऊंची जगह है, जहां से आपको पहाड़ों और बादलों का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा। यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां का नजारा और भी ज्यादा सुंदर होता है। प्री वेडिंग शूट की इच्छा रखने वाले लोग इन जगहों पर अपने फोन से ही सुंदर तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आप इनका एलबम बनवा लें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Kempty Waterfall नहीं मसूरी में यहां छिपे हैं सबसे सुंदर झरने, नहीं मिलेगी ज्यादा भीड़
प्री वेडिंग शूट की सुंदर तस्वीरों के लिए यह जगह भी बेस्ट है। मसूरी के आखिरी छोर पर स्थित एक शांत और रोमांटिक जगह है। यहां ज्यादा लोग भी नहीं आते, इसलिए तस्वीरें क्लिक करने में आपको भीड़-भाड़ की परेशानी नहीं होगी। यहां कपल्स बादलों के बीच अपने खास पलों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। तस्वीरों के साथ-साथ आपको सुंदर जगह पर अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का भी मौका मिलेगा। यह मसूरी में छिपी हुई सुंदर जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- मसूरी जाने का सबसे सही तरीका, जानें कैसे कर सकते हैं सस्ते में प्लान?
यह मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची जगहों में से एक है। प्री वेडिंग शूट के लिए हम आपको ऐसे लोकेशन के बारे में जानकारी इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि इन जगहों पर ज्यादा भीड़ नहीं होती है। इससे आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना होगा। यहां की हरियाली और हरे-भरे पेड़ आपकी तस्वीरों में चार-चांद लगा देंगे। यह मसूरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-Wanderron_Insta freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।