दुनिया के वो एयरपोर्ट्स, जिन्हें देखकर घूमने का मन वहीं रुक जाए

जब भी हम बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं, तो हमेशा जगह पर भी नजर डालते हैं। मगर क्या आपको पता है कि कुछ एयरपोर्ट्स बहुत ही खूबसूरत और शानदार हैं, जहां से आपका बाहर जाने का मन ही नहीं करेगा।  
image

ट्रिप प्लान करने के लिए हमेशा खूबसूरत डेस्टिनेशन की तलाश की जाती है। साथ ही, यहां की खूबसूरती, संस्कृति और खाना-पीना मस्त हो... लेकिन रास्ते या एयरपोर्ट को नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि, मंजिल से ज्यादा खूबसूरत रास्ते मायने रखते हैं, जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। पर आप ऐसा न करें, डेस्टिनेशन के साथ-साथ एयरपोर्ट पर भी ध्यान दें।

एयरपोर्ट फ्लाइट पकड़ने या उतरने की जगह नहीं है, बल्कि खुद एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। ऐसे एयरपोर्ट्स जहां कदम रखते ही मन करता है....कहीं जाना ही ना पड़े, बस यहीं रुक जाऊं..। यहां की वास्तुकला, हरियाली, साफ-सफाई और डिजाइन आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस देगी।

कहीं इनडोर वॉटरफॉल है, कहीं बटरफ्लाई गार्डन। कहीं ग्लास रूफ से आती धूप में एयरपोर्ट संग म्यूजिक बजता है, तो कहीं आसपास की बर्फ से ढकी पहाड़ियां... वर्ल्ड में कुछ ऐसे ही एयरपोर्ट्स मौजूद हैं जो अपने रॉयल इंटीरियर के लिए जाने जाते हैं।

सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट

सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट जहां पर लोग सिर्फ फ्लाइट पकड़ने नहीं आते, बल्कि घूमने भी आते हैं। यह ऐसा एयरपोर्ट है जहां कदम रखते ही लगता है कि आप किसी फाइव-स्टार मॉल, बॉटैनिकल गार्डन या हाई-टेक म्यूजियम में आ गए हैं।

world's most beautiful airports

यह कोई हब नहीं है, बल्कि खुद एक ट्रैवल डेस्टिनेशन है। यहां पर दुनिया का सबसे ऊंचा इनडोर वॉटरफॉल भी मौजूद है, जो रात में लाइट शो के साथ और भी जादुई दिखता है। साथ ही, यहां पर बच्चों और बड़ों के लिए सस्पेंड ट्रैम्पोलिन, स्लाइड्स, मिस्ट गार्डन और फूलों के खूबसूरत रास्ते भी मौजूद हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Air Travel Tips: हवाई-जहाज में यात्रा से पहले जरूर ध्यान रखें ये 5 बातें, सफर होगा आरामदायक

मालदीव का वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट

अगर आप मालदीव जाएंगे तो आपकी जर्नी वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ही शुरू हो जाएगी। इस एक तरह के द्वीप पर बनाया गया है, जिसका नाम हुलहुले है। यह राजधानी माले से सिर्फ 10 मिनट की नाव की यात्रा पर मौजूद है। यहां पर उतरते ही लगता है जैसे रनवे पर नहीं, समंदर के ऊपर उतर रहे हों।

unique airport travel destinations

यहां से होटल्स तक पहुंचने के लिए सी-प्लेन और बोट्स का इस्तेमाल होता है। इस तरह से कहीं जाना यकीनन मजेदार हो सकता है। आप यहां पर आराम कर सकते हैं और ढेर सारे स्नैक्स का लुत्फ उठाकर शानदार ट्रिप का आगाज कर सकते हैं।

वेलिंगटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट

यह एयरपोर्ट वेलिंगटन के डोमिनेटेड कुक स्ट्रेट और पहाड़ियों के बीच मौजूद है, जिससे लैंडिंग बेहद खूबसूरत बन जाती है। इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि लोगों को लगे कि वे नेचर के करीब हैं। यहां के अंदर की दीवारों और छतों पर लकड़ी लगी है, जिससे वहां का माहौल गर्म और सुकून भरा लगता है।

यह एयरपोर्ट वेलिंगटन शहर से सिर्फ 5.5 किलोमीटर दूर है। यहां की खासियत यही है कि कम बिजली में भी इस जगह को खूबसूरत बनाया जा सके। यहां उतरते ही आपको लगेगा कि आप किसी आर्ट गैलरी में आ गए हैं। अगर आप वेलिंगटन जा रहे हैं, तो यह एयरपोर्ट आपकी ट्रिप का शानदार और यादगार हिस्सा बन सकता है।

प्रिंसेस जूलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट

यह एयरपोर्ट दुनिया के सबसे अनोखे और रोमांचक एयरपोर्ट्स में से एक है। इस एयरपोर्ट को दो हिस्सों में बांटा गया है, जिसका एक हिस्सा फ्रांस में और दूसरा नीदरलैंड में मिलेगा। प्रिंसेस जूलियाना एयरपोर्टका रनवे बहुत छोटा है और सीधे समुद्र के किनारे बना हुआ है।

Princess Juliana Airport thrilling landings

इसे जरूर पढ़ें-Delhi Airport Facilities: शॉपिंग से लेकर आराम तक, हर सुविधा का अनोखा हब है दिल्ली एयरपोर्ट, मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानें

जैसे ही प्लेन लैंड करता है, ऐसा लगता है मानो वो बीच पर खड़े लोगों के ऊपर से गुजर रहा है। सोशल मीडिया पर इस एयरपोर्ट के वीडियो काफी वायरल होते हैं, क्योंकिरोमांच पसंद करने वाले टूरिस्टों के लिए यह जगह किसी एडवेंचर से कम नहीं है।

आप लाइफ में एक बार इन एयरपोर्ट को जरूर देखें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP