दिल्ली-एनसीआर से करीब 360 किमी दूर है यह खूबसूरत हिल स्टेशन, आप भी घूमने पहुंच जाएं

Weekend Trip Near Delhi NCR: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही घंटे की ड्राइव पर स्थित किसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो अपनों के साथ इस मनमोहक जगह पहुंच जाएं। गर्मी में ठंडी-ठंडी हवा मिलेगी।
image

Best Places Near Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर का तापमान धीरे-धीरे असमान छूने लगा है। दिल्ली एनसीआर में जब गर्मी का तापमान आसमान छूने लगता है, तो लोग ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने पहाड़ों के बीच निकल जाते हैं।

दिल्ली-एनसीआर से पहाड़ों के बीच घूमने की बात होती है, तो कई लोग नैनीताल, मसूरी ऋषिकेश या शिमला का ही नाम लेते हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर से करीब 360 किमी दूर स्थित कुनिहार हिल स्टेशन का जिक्र बहुत कम लोग ही करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुनिहार हिल स्टेशन की खासियत से लेकर खूबसूरती और आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां गर्मी में भी ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।

कुनिहार हिल स्टेशन कहां है? (Where Is kunihar)

Where Is kunihar

कुनिहार हिल स्टेशन की खासियत और खूबसूरती जानने से पहले आपको बता दें यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में सोलन जिले में स्थित है। कुनिहार को हिमाचल प्रदेश का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है, क्योंकि इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
कुनिहार को एक खूबसूरत गांव भी माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि कुनिहार हिल स्टेशन पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से महज 73 किमी की दूरी पर स्थित है।

इसे ही पढ़ें:What Is Train Safari: क्या आप ट्रेन सफारी करना पसंद करेंगी? देश की इन जगहों पर पहुंच जाएं

कुनिहार हिल स्टेशन की खासियत (Why kunihar Is Famous)

Why kunihar Is Famous

समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित कुनिहार सोलन जिले में स्थित एक छिपा हु हसीन खजाना है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, दवेदार के बड़े-बड़े पेड़, घास के मैदान और झील-झरने कुनिहार की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

कुनिहार अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। यहां की हरियाली भी सैलानियों को चंद मिनटों में मोहित कर सकती है। दिल्ली एनसीआर और चंडीगढ़ की भाग-दौड़ भारी जिंदगी से दूर कुनिहार में सुकून का पल बिताया जा सकता है। गर्मी के मौसम में भी यहां अक्सर ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं।

कुनिहार के आसपास घूमने की जगहें (Best places near kunihar)

कुनिहार एक सी जगह है, इसलिए यहां घूमने के लिए कम ही जगहें हैं, लेकिन यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कुनिहार के आसपास में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ऊंचा गांव

Best places near kunihar

कुनिहार से कुछ ही दूरी पर स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक गांव है, जिसे ऊंचा गांव के नाम से जाना जाता है। ऊंचा गांव, अपने शांत और शुद्ध वातावरण के लिए जाना जाता है। यह आप वीकेंड की छुट्टियों में अपनों के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं।

इसे ही पढ़ें:नैनीताल घूमने जा रहे हैं, तो अल्मोड़ा के आसपास में स्थित इन खूबसूरत वॉटरफॉल में डुबकी लगा आएं

शिव तांडव गुफा

कुनिहार मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित शिव तांडव गुफा, एक प्रसिद्ध और पवित्र धार्मिक स्थल है, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। कहा जाता है कि यहां स्थापित शिवलिंग पर चट्टानों से दूध गिरता था। पहाड़ की चोटी पर होने चलते, मंदिर परिसर से आसपास का खूबसूरत नजारा भी देखा जा सकता है।

एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठाएं

कुनिहार आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां, यहां के पहाड़ों में आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग कस मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@incredibleindia,holidify

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP