What Is Train Safari: क्या आप ट्रेन सफारी करना पसंद करेंगी? देश की इन जगहों पर पहुंच जाएं

What Is Train Safari: अगर आप भी घूमने का शौक रखती हैं, तो इस बार ट्रेन सफारी की ट्रिप पर निकल सकती हैं। आइए जानते हैं क्या है ट्रेन सफारी और देश में कहां-कहां जा सकते हैं।
image

What Is Train Safari And Where To Go: आजकल हर कोई ट्रैवल ट्रेन को फॉलो करता है। पुरुषों की तरह महिलाएं भी ट्रैवल ट्रेन को फॉलो करना नहीं छोड़ती हैं। आजकल ट्रेन सफारी भी खूब ट्रेन कर रहा है।

अगर आप भी घूमने का शौक रखती हैं, तो आप जंगल सफारी के बारे में जानती ही होंगे, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि क्या आप ट्रेन सफरी के बारे में जानती हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रेन सफारी क्या होता है और ट्रेन सफारी के लिए देश की किन-किन जगहों पर अपनों के साथ डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

ट्रेन सफारी क्या होता है? (What Is Train Safari?)

what is train safari

आर्टिकल में सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर ट्रेन सफारी क्या है। दरअसल, ट्रेन सफारी एक ऐसी यात्रा मानी जाती है, जिसके द्वारा आप ट्रेन से जंगली जानवरों से लेकर प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत और यादगार अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रेन सफारी को लेकर कहा जाता है कि इस यात्रा के लिए ट्रेन को विशेष रूप से डिजाइन की जाती है। इस यात्रा में यात्री ट्रेन में बैठे-बैठे आसपास के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकता है। एक तरह से जंगल सफारी ट्रेन में बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां और छतें होती हैं। आइए अब जानते हैं कि ट्रेन सफारी के लिए कहां-कहां जा सकते हैं

इसे भी पढ़ें:Ind-Pak टेंशन के बीच चंडीगढ़ वाले शहर से दूर इन सुरक्षित जगहों को वीकेंड में बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

दुधवा नेशनल पार्क में ट्रेन सफारी

train safari in india

देश में जंगल सफारी के अलावा, ट्रेन सफारी का शानदार और मजेदार लुत्फ उठाने की बात होती है, तो सबसे पहले दुधवा नेशनल पार्क का ही नाम लिया जाता है। दुधवा नेशनल पार्क, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर और खीरी जिले में स्थित एक विश्व प्रसिद्ध नेशनल पार्क है।

दुधवा नेशनल पार्क में ट्रेन सफारी के लिए एक विशेष प्रकार की ट्रेन चलती है, जिसका नाम विस्टाडोम ट्रेन है। विस्टाडोम ट्रेन, सैलानियों को जंगल में वन्यजीवों के करीब लेकर जाती है। इस ट्रेन से दुधवा नेशनल पार्क की खूबसूरती से लेकर हाथी, भालू, हिरन और बाघ आदि कई जानवरों को करीब से देख सकते हैं।
ट्रेन सफारी कैसे बुक करें- ट्रेन सफारी बुकिंग आप पार्क की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।

जैसलमेर से जोधपुर ट्रेन सफारी

अगर आप राजस्थान में ट्रेन सफारी का शानदार और यादगार लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको जैसलमेर से जोधपुर ट्रेन सफारी के सफर पर निकल जाना चाहिए।

कहा जाता है कि जैसलमेर से जोधपुर एक्सप्रेस चलने वाली ट्रेन थार मरुस्थल सफारी का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है। इस यात्रा में सुनहरे रेत के टीलों से लेकर प्राचीन फोर्ट्स और जंगली जानवरों को करीब से देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:Operation Sindoor Travel Guide: राजस्थान में इस समय किन जगहों पर घूमने जाना सुरक्षित नहीं, यहां देखें लिस्ट

मुंबई-पुणे ट्रेन सफारी

best places for train safari in india

मुंबई और पुणे के बीच चलने वाली विस्टाडोम ट्रेन भी जंगल सफारी के रूप में प्रसिद्ध है। इस ट्रेन में बड़े शीशे वाले लगे होते हैं, जो ट्रेन से यात्रा करने यात्रियों को बाहरी दृश्य का शानदार और अद्भुत नजारा प्रस्तुत करते हैं।

आपको बता दें कि मुंबई और पुणे बीच चलने वाली विस्टाडोम ट्रेन को विशेष रूप से पश्चिमी घाट के सुंदर दृश्यों का आनंद लेने के चलाई जाती है। यह ट्रेन लोनावला और खंडाला के पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है। इस ट्रेन का टिकट आप IRCTC की वेबसाइट से कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP