herzindagi
kolkata nearest best honeymoon places

कोलकाता से बना रहे हैं हनीमून पर जाने का प्लान, तो इन जगहों पर आएगा कम खर्चा

हनीमून का मतलब पार्टनर को किसी महंगी जगह पर घुमाना नहीं होता। अगर बजट कम है, तो भी आप किसी खास जगह पर पार्टनर के साथ अकेले वक्त बिताने जा सकते हैं। ॉ  
Editorial
Updated:- 2024-04-03, 17:31 IST

शादी की तारीख तय होने के बाद कपल की सबसे बड़ी परेशानी, हनीमून के लिए एक अच्छी जगह की तलाश करना है। क्योंकि यह ऐसा समय होता है, जब कपल एक साथ अकेले समय बिताने का वक्त मिलता है।  लेकिन अगर यह ट्रिप खराब हो जाए, तो फिर ये दिन वापस नहीं आने वाला।

इसलिए हर कपल इस ट्रिप को खास बनाने के लिए एक अच्छे लोकेशन पर जाने का प्लान करता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता के पास कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। इस जगह की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको घूमने पर अधिक खर्चा भी नहीं आएगा। आप मात्र 15000 से 20,000 रुपये में यहां घूमकर वापस आ जाएंगे। 

मंदारमणि (Mandarmani) 

 Mandarmani

  • लोकेशन- मिदनापुर जिले में स्थित ये जगह कोलकाता से मात्र 171 किमी की दूरी पर है। 
  • आप यहां 4 घंटे की ड्राइव में कोलकाता से कोलाघाट होते हुए आ सकते हैं। जब पार्टनर के साथ अकेले वक्त ही बिताना है, तो इसके लिए दूर जाकर अधिक खर्चा करने की क्या जरूरत। अगर बजट कम है, तो आप ऐसी जगहों की तलाश करें, जहां का नजारा आपके प्यार को और भी ज्यादा मजबूत बनाने में मदद करेगा। (मेरी सहेली योजना, जिसमें महिलाओं को मिलती हैं कई सुविधाएं)
  • ये जगह सेल्फी लवर के लिए भी बेस्ट है। यहां आप पार्टनर के साथ अकेले सूर्यास्त का नजारा देख सकते हैं। लंबे रेतीले समुद्र किनारे शाम को टहल सकते हैं। साथ ही, स्थानीय झोपड़ियों कोलकाता के टेस्टी फूड का मजा उठा सकते हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि अगर पार्टनर समझने वाला है, तो किसी महंगे रेस्तरां या महंगी लोकेशन पर जाना जरूरी नहीं। 

इसे भी पढ़ें- भारतीय रेल के इस पैकेज के जरिए पूरा होगा क्रूज पर बैठने का सपना, आप भी करें बुक

चांदीपुर (Chandipur)

Chandipur

ये जगह ऐसी है, जहां जाने पर आपको हर जगह पर सुकून का अहसास होगा। कोलकाता के पास यह सबसे शांत जगहों में से एक है। अगर आप हनीमून पर किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां भीड़ कम हो, तो यहां जा सकते हैं। पक्षियों के चहचहाने की आवाज, हिलते हुए पेड़ और सुंदर नजारे आपके ट्रिप में चार चांद लगा देंगे। 

यह विडियो भी देखें

कोलकाता ये चांदीपुर 255 किमी की दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें- इस ट्रेन की टिकट के साथ कर सकते हैं पूरे भारत में फ्री ट्रैवल, जानें कैसे

बक्खाली

kolkata palces

  • कोलकाता से बक्खाली कुल 125 की दूरी पर है। यह रेलवे स्टेशन बक्खाली से करीब 25 किमी दूर नामखाना में है। आप अगर अपनी गाड़ी से यहां आ रहे हैं, तो आप करीब 4 घंटे में यहां पहुंच सकते हैं।  (नहीं मिल रहा है टिकट तो ये टिप्स आएंगे काम)
  • यह भी कोलकाता के पास सबसे शांत  रोमांटिक स्थानों में से एक है। यहां के चमकदार सफेद रेत वाले समुद्र तट पर और लाल चोंच वाले सीगल का नजारा आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा मजेदार बना देंगे। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।