Honeymoon Tour Package: पार्टनर के साथ हनीमून के लिए पहले ही बुक करना चाहते हैं टूर पैकेज, तो एक बार IRCTC का यह ऑफर देख लें

टूर पैकेज की प्री-बुकिंग के फायदे कई हैं। इसमें आपको यात्रा से जुड़ी कि भी तैयारी के बारे में सोचना नहीं पड़ता। आपको केवल सामान पैक करना है और घूमने निकल जाना है।
irctc honeymoon tour packages budget and all details

शादी एक बेहद खास और यादगार पल होता है। लव मैरिज हो या अरैंज मैरिज, कपल्स को अकेले परिवार से दूर समय बिताना होता है। साथ में बिताए गए इस समय को ही लोग हनीमून ट्रिप कहते हैं। शादियों के सीजन में लोगों को ट्रिप प्लान करने में परेशानी होती है, क्योंकि होटल महंगे हो जाते हैं और ट्रेन टिकट भी जल्दी नहीं मिल पाती। यही कारण है कि लोग पहले ही ट्रिप की प्लानिंग कर लेते हैं। कई कपल्स ट्रिप की प्लानिंग के झंझट से बचना चाहते होते हैं, इसलिए वह टूर पैकेज से भी यात्रा का प्लान बनाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे के कुछ ऐसे टूर पैकेज के बारे में जानकारी देंगे, जो आपकी यात्रा को यादगार बना देगी। इस पैकेज में मिलने वाली सभी सुविधाओं को पहले ही बताया गया है।

चंडीगढ़ वाले बुक कर सकते हैं हनीमून टूर पैकेज (BudgetHoneymoon Tour Package)

irctc honeymoon tour packages budget and all detailsSS

  • इस पैकेज में आपको गोवा घूमने का मौका मिलेगा।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि पैकेज की शुरुआत हर शनिवार हो रही है।
  • पैकेज का नाम CHANDIGARH TO GOA RAIL TOUR PACKAGE है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • इससे आप समझ सकते हैं कि यह पैकेज फ्लाइट के मुकाबले सस्ता होगा।
  • घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज फीस

irctc honeymoon tour packages budget and all detail

  • पैकेज में आपको स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • स्लीपर कोच में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर फीस 18,745 है।
  • अगर 3AC कोच से सफर करते हैं, तो पैकेज फीस 23,530 है।
  • इसमें आपको एसी होटल और एसी कैब में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

irctc honeymoon tour packages budget and all detailsSSSS

  • 3AC क्लास / SL क्लास में कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ यात्रा कर पाएंगे।
  • पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलेगी।
  • गोवा में घूमने के लिए हर दिन कैब मिलेगी।
  • होटल की सुविधा मिलेगी।
  • 3 दिन नाश्ता और 3 दिन रात का भोजन मिलेगा।
  • ध्यान रखें कि पैकेज में लंच नहीं मिलेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या IRCTC से बुक किए गए टूर पैकेज को कैंसिल करने पर रिफंड मिलता है?

    जी हां, टूर पैकेज पर मिलने वाला रिफंड नियम, ट्रेन टिकट रिफंट नियम की तरह ही है। अगर आप यात्रा से 24 घंटे से पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको रिफंड मिल जाएगा।