herzindagi
image

समर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं दक्षिण भारत के ये शानदार और खूबसूरत बीचेज, अपनों के साथ घूम आएं

South India Famous Beaches: अगर आप भी दक्षिण भारत में समर वेकेशन का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार इन शानदार और खूबसूरत बीचेज के किनारे पहुंच जाएं। खूबसूरती के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का मजा मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-04-16, 17:30 IST

Famous Beaches For Summer Vacation In India: दक्षिण भारत देश का एक प्रमुख और खूबसूरत हिस्सा माना जाता है। देश के इस हिस्से की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना को छोड़कर केरल से लेकर तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश तटीय राज्य है, जो अपने शानदार और खूबसूरत बीचेज के लिए खूब जाने जाते हैं। इन राज्यों में स्थित कई बीचेज विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत के कुछ ऐसे बीचेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनों के साथ समर वेकेशन के लिए पहुंच सकते हैं। समर वेकेशन के दौरान कुछ बीचेज में आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।  

वर्कला बीच (Varkala Beach)

Varkala Beach

दक्षिण भारत में बीच के किनारे समर वेकेशन की छुट्टियां बिताने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले वर्कला बीच का नाम लेते हैं। वर्कला बीच केरल में मौजूद है, जिसे पापनाशम बीच के नाम से भी जाना जाता है। वर्कला बीच, केरल का हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।  

अरब सागर के किनारे स्थित वर्कला बीच, केरल का एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। यह बीच करीब 10 किमी लंबा है। समर में इस इस बीच के किनारे कई लोग मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। वर्कला बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों को देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Beaches In Rishikesh: गोवा को टक्कर देते हैं ऋषिकेश के ये खूबसूरत और शानदार बीचेज, ट्रिप में एक्सप्लोर करना न भूलें   

गोकर्ण बीच (Gokarna Beach)

Gokarna Beach

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। कर्नाटक के गोकर्ण शहर में स्थित गोकर्ण बीच एक ऐसी ही जगह है, जहां देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।
गोकर्ण बीच को समर वेकेशन के लिए कर्नाटक का परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यह बीच अपने शांत वातावरण और सुंदर दृश्यों के लिए जाना जाता है। इस बीच के किनारे ऐसे कई रिसॉर्ट और विला मौजूद हैं, जो पर्यटकों शानदार मेहमान नवाजी भी करते हैं। यहां आप पैरासेलिंग और स्कूबा डाइविंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

धनुषकोडी बीच (Dhanushkodi Beach)

Dhanushkodi Beach

तमिलनाडु के रामेश्वरम द्वीप पर स्थित धनुषकोडी बीच, राज्य की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय जगहों में से एक है। धनुषकोडी को भारत का अंतिम छोर माना जाता है, जहां धनुषकोडी बीच जैसा खूबसूरत बीच मौजूद है।
धनुषकोडी बीच बंगाल की खाड़ी और मन्नार की खाड़ी के संगम पर स्थित है। यहां से दो खाड़ियों की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है। यहां सर्दी से लेकर बरसात और गर्मी में भी भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। धनुषकोडी बीच से आप रामेश्वरम जैसी चर्चित जगह को एक्सप्लोर करने भी पहुंच सकते हैं।  

मरीना बीच (Marina Beach)

Marina Beach

समर वेकेशन में दक्षिण भारत के चर्चित और लोकप्रिय बीचेज के किनारे घूमने की बात हो और मरीना बीच का जिक्र न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई में स्थित मरीना बीच, दक्षिण भारत में घूमे जाने वाली टॉप जगहों में से एक है।
मरीना बीच अपनी खूबसूरती के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट के लिए भी जाना जाता है। समर वेकेशन के दौरान यहां आप पैरासेलिंग से लेकर स्कूबा डाइविंग, वेकबोर्डिंग और जेट स्कीइंग जैसी शानदार वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। मरीना बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखना न भूलें। 

इसे भी पढ़ें: Murudeshwara में महादेव के दर्शन का बना रहे हैं प्लान, तो इस टूर पैकेज से जाएं 

 

कोवलम बीच (Kovalam Beach)

Kovalam Beach

केरल में वर्कला बीच बीच के अलावा, कोवलम बीच को भी समर वेकेशन के लिए डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। कोवलम बीच केरल के तिरुवनंतपुरम शहर के पास स्थित में स्थित है, जो हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है।
कोवलम बीच, अर्धचंद्राकार में है, जो इसे और भी अधिक खास बनाता है। यह बीच अपनी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है। यहां आप कई वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।