अगस्त में दोस्तों के संग देश की इन शानदार और मजेदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट, पूरा साल यादगार बन जाएगा

Famous places to visit with friends: पुराने दोस्तों के साथ घूमने में जो मजा है वो किसी और चीज में नहीं है। अगस्त में देश की इन मजेदार और टॉप जगहों पर मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच जाएं। ट्रिप भूल नहीं पाएंगे।
image

Which place is best for a trip with friends: इस आर्टिकल की शुरुआत के शायरी से करते हैं कि 'दुनिया एक किताब है और जो यात्रा नहीं करते हैं, वे केवल एक पन्ना ही पढ़ते हैं दोस्त'! इसलिए दुनिया को करीब से देखने के लिए समय-समय पर जरूर घूमना चाहिए। घूमने में मजा तो लगभग हर किसी को आता है, लेकिन जो मजा दोस्तों के साथ आता है, उसे शब्दों में लिखना कई लोगों के लिए मुश्किल होता है। अगस्त साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश की कई जगहों की खूबसूरती कमाल की होती है। जब खूबसूरती कमाल की होती है, तो उस जगह दोस्तों के साथ मौज-मस्ती भला कौन नहीं चाहेगा। इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ टॉप क्लास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी अपने फ्रेंड्स के साथ अगस्त में धमाल करने पहुंच सकते हैं।

औली (Auli Best Places)

अगर आप दोस्तों के साथ उत्तराखंड की किसी शानदार और हसीन जगह मौज-मस्ती करना चाहते हैं, तो फिर आपको औली पहुंच जाना चाहिए। उत्तराखंड के 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से प्रसिद्ध औली आपकी ट्रिप में चार चांद लगा सकता है। औली में दोस्तों के साथ प्राकृतिक सुंदरता देखने के साथ-साथ एक से एक बेहतरीन और मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां दिल खोलकर पार्टी भी कर सकते हैं।

मुख्य आकर्षण-

  • गोरसों बुग्याल
  • औली झील
  • नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान

मैक्लॉडगंज (Why Mcleodganj is Famous)

Why Mcleodganj is Famous

समुद्र तल से करीब 6 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित मैक्लॉडगंज, हिमाचल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। मैक्लॉडगंज अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। यहां स्थित पब और बार में आप दोस्तों के साथ रात भर पार्टी कर सकते हैं। पार्टी करने के अलावा, मैक्लॉडगंज से हिमालय की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं। दोस्तों के साथ ट्रेकिंग से लेकर कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

मुख्य आकर्षण-

  • भागसूनाग वॉटरफॉल
  • धौलाधार पर्वतमाला
  • त्रिउंड ट्रेक
  • डल झील

बेताब वैली (Where Is Betaab valley)

Where Is Betaab valley

अगर आपके लिस्ट में जम्मू कश्मीर भी शामिल है, तो फिर आप पहलगाम या गुलमर्ग की जगह बेताब वैली जा सकते हैं। मनमोहक घास के मैदान, क्रिस्टल से अधिक साफ बहता नदी का पानी और लुभावने दृश्य ट्रिप के चार चांद लगा सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। अगस्त में बेताब वैली का मौसम भी एकदम रोमांटिक और सुहावना रहता है। आपको बता दें कि बेताब वैली का नाम सनी देओल की फिल्म बेताब पर है।

मुख्य आकर्षण-

  • अरु घाटी
  • शेषनाग झील
  • ममलेश्वर मंदिर

दिवेआगर (Diveagar is Famous For)

Diveagar is Famous For

अगर आप महाराष्ट्र में समुद्र तट के किनारे यादगार और मजेदार पार्टी करना चाहते हैं, तो फिर आपको दिवेआगर पहुंच जाना चाहिए। दिवेआगर, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित एक खूबसूरत तटीय इलाका है। अरब सागर के तट पर स्थित होने के चलते दिवेआगर खूबसूरत दृश्यों के साथ-साथ शानदार और हसीन बीचेज के लिए जाना जाता है। यहां आप दोस्तों के साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी उत्फ उठा सकते हैं।

मुख्य आकर्षण-

  • दिवेआगर बीच
  • श्रीवर्धन बीच
  • हरिहरेश्वर सनसेट पॉइंट

वर्कला (Varkala Best Places)

Varkala Best Places

फ्रेंड्स ट्रिप के दौरान कई लोग दक्षिण भारत भी घूमना पसंद करते हैं। ऐसे में आप केरल के वर्कला में मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं। वर्कला, केरल के टॉप डेस्टिनेशन्स में से एक है, जहां देश के हर कोने से लोग पार्टी करने पहुंचते हैं। वर्कला में स्थित कई रिसॉर्ट या विला नाईट पार्टी भी ऑफर करते हैं। वाटर स्पोर्ट्स का भी उत्फ उठा सकते हैं।

मुख्य आकर्षण-

  • वर्कला बीच
  • पापनासम बीच
  • कप्पिल झील
  • वर्कला चट्टान

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP