herzindagi
image

IRCTC की वेबसाइट से हनीमून ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इन टूर पैकेज का देख लें बजट

नई जगह पर जाते समय सुरक्षा और मार्गदर्शन जरूरी होता है। अगर आप टूर पैकेज से यात्रा करते हैं, तो आपको सुरक्षा का टेंशन नहीं रहती, क्योंकि हर जगह घुमाने की जिम्मेदारी ट्रैवल एजेंसी की रहती है।
Editorial
Updated:- 2025-04-23, 15:45 IST

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर कपल्स को ध्यान रखकर भी कई टूर पैकेज लाइव किए गए हैं। इसमें आप देश-विदेश की अनोखी रोमांटिक जगह पर ट्रिप प्लान कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कि वेबसाइट पर आपको हर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी। जिससे आप अपने बजट और खर्चों के बारे में पहले ही समझ जाएंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार टूर पैकेज बुक करें, ताकि आपको यात्रा में दिक्कत न हो। लद्दाख से लेकर कश्मीर तक, भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर आपको एक से एक टूर पैकेज से यात्रा करने का मौका मिल रहा है।

लेह टूर पैकेज (Romantic Honeymoon Tour Packages)

Romantic Honeymoon Tour Packages

  • इस पैकेज में आपको लेह, शाम वैली, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग घूमने का मौका मिल रहा है।
  • इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है।
  • पैकेज की शुरुआत 3 मई से होगी। हर हफ्ते इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम DISCOVER LADAKH WITH IRCTC- LTC APPROVED है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 48,400 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

उदयपुर टूर पैकेज (Rajasthan Tour Packages)

  • इस पैकेज में आपको आबू रोड, उदयपुर, वडोदरा, केवड़िया और अहमदाबाद घूमने का मौका मिल रहा है।
  • इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से हो रही है।
  • पैकेज के लिए टिकट हर शुक्रवार बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज का नाम CHANDIGARH TO RAJASTHAN है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 29,340 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Summer Special Packages: बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियों में इन 3 मंदिरों के दर्शन का बनाएं प्लान, टूर पैकेज से भी जा सकते हैं घूमने

 कुर्ग-ऊटी टूर पैकेज

tour Packages

  • इस पैकेज में आपको बेंगलुरु, मैसूर, कुर्ग, ऊटी, कुन्नूर और कोयंबटूर घूमने का मौका मिल रहा है।
  • इस पैकेज की शुरुआत पुणे से हो रही है।
  • पैकेज के लिए टिकट आप 6 मई और 24 मई को बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज का नाम SERENE MYSORE - COORG - OOTY है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 29,340 रुपये है।

इसे भी पढ़ें:Kedarnath Helicopter Booking 2025: केदारनाथ यात्रा के लिए IRCTC के जरिए बुक करें हेलीकॉप्टर सर्विस, प्रोसेस और टिकट प्राइज जानें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।