भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर कपल्स को ध्यान रखकर भी कई टूर पैकेज लाइव किए गए हैं। इसमें आप देश-विदेश की अनोखी रोमांटिक जगह पर ट्रिप प्लान कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कि वेबसाइट पर आपको हर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी। जिससे आप अपने बजट और खर्चों के बारे में पहले ही समझ जाएंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार टूर पैकेज बुक करें, ताकि आपको यात्रा में दिक्कत न हो। लद्दाख से लेकर कश्मीर तक, भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर आपको एक से एक टूर पैकेज से यात्रा करने का मौका मिल रहा है।
लेह टूर पैकेज (Romantic Honeymoon Tour Packages)
- इस पैकेज में आपको लेह, शाम वैली, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग घूमने का मौका मिल रहा है।
- इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है।
- पैकेज की शुरुआत 3 मई से होगी। हर हफ्ते इससे यात्रा कर पाएंगे।
- पैकेज का नाम DISCOVER LADAKH WITH IRCTC- LTC APPROVED है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
- पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
- पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 48,400 रुपये है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
उदयपुर टूर पैकेज (Rajasthan Tour Packages)
- इस पैकेज में आपको आबू रोड, उदयपुर, वडोदरा, केवड़िया और अहमदाबाद घूमने का मौका मिल रहा है।
- इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से हो रही है।
- पैकेज के लिए टिकट हर शुक्रवार बुक कर सकते हैं।
- पैकेज का नाम CHANDIGARH TO RAJASTHAN है।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
- पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 29,340 रुपये है।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
कुर्ग-ऊटी टूर पैकेज
- इस पैकेज में आपको बेंगलुरु, मैसूर, कुर्ग, ऊटी, कुन्नूर और कोयंबटूर घूमने का मौका मिल रहा है।
- इस पैकेज की शुरुआत पुणे से हो रही है।
- पैकेज के लिए टिकट आप 6 मई और 24 मई को बुक कर सकते हैं।
- पैकेज का नाम SERENE MYSORE - COORG - OOTY है।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
- पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 29,340 रुपये है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों