Best places to visit with partner: नवम्बर का हसीन साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के अलग-अलग हिस्सों में ठंड पड़ने लगती है।
नवम्बर में हल्की-हल्की सर्दी पड़ने के कारण देश की कई जगहें हसीन हो जाती है। इसलिए इस महीने में कई कपल्स घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में मौजूद कुछ हसीन जगहों पर पार्टनर के साथ जाने का एक अलग ही मजा होता है।
इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पार्टनर के साथ हसीन पल बिता सकते हैं।
जम्मू कश्मीर में घूमने की बात होती है, तो लगभग हर पर्यटक पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग या फिर लेह लद्दाख का ही नाम लेते हैं, लेकिन बेताब वैली भी एक ऐसी हसीन जगह है, जो जम्मू कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करती है।
बेताब घाटी प्रकृति के बेहद खूबसूरत दृश्यों को पेश करती है। बेताब वैली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि जम्मू कश्मीर में इसे जन्नत के नाम से जाना जाता है। बर्फ की चदार से ढकी पहाड़ियां, घास के मैदान और हसीन मौसम के बीच पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं। आपको बता दें कि इस खूबसूरत घाटी का नाम सन्नी देओल-अमृता सिंह की पहली फिल्म बेताब पर रखी गई है।
इसे भी पढ़ें: Honeymoon Destination: हसीन हनीमून के लिए लक्षद्वीप का ये Islands मालदीव से कम नहीं
हिमालय की गोद में मौजूद कासी पर्वत को आपने एक्सप्लोर किया होगा, लेकिन अगर आप नवंबर के महीने में पार्टनर संग किसी पर्वत को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आपको द्रोणागिरी पर्वत पहुंच जाना चाहिए।
समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर द्रोणागिरी पर्वत उत्तराखंड के चमोली जिले में मौजूद एक हसीन पर्वत है। इस पर्वत के आसपास की हसीन खूबसूरती आपको कुछ ही मिनट में दीवाना बना सकती है। नवंबर से लेकर फरवरी तक इस पर्वत की खूबसूरती चरम पर होती होती है। पार्टनर संग यह हसीन टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती से देश और विदेश का लगभग हर पर्यटक वाकिफ है। हिमाचल की हसीन वादियों में ऐसी कई अनदेखी जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने का सपना हर किसी का होता है।
कीलोंग भी हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है, जहां एक बार घूमने के बाद दिल खुशी से झूम उठेगा। बर्फ से ढके पहाड़, हसीन झील-झरने और मनमोहक मौसम आपने पार्टनर को दीवाना बना सकते हैं। कीलोंग में मौजूद सूरज ताल, शशूर मठ और पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान जैसी अद्भुत जगहों को पार्टनर संग एक्सप्लोर कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में घूमने की बात होती है, तो कई लोग मुंबई, लोनावला, महाबलेश्वर, खंडाला, मरेथान और पंचगनी जैसी चर्चित जगहों के बारे में ही जिक्र करते हैं, लेकिन आंजर्ले भी एक ऐसी हैं जगह है, जहां घूमने के बाद अन्य जगहों को भूल जाएंगे। (चंद्रपुर सैलानियों के लिए क्यों है बेहद खास?)
अरब सागर के तट के किनारे स्थित आंजर्ले एक छोटी, लेकिन बेहद ही खूबसूरत जगह है। समुद्र के किनारे पार्टनर संग सुकून का पल बिता सकते हैं। आंजर्ले में आप आंजर्ले बीच, सुवर्णदुर्ग फोर्ट, हर्णे और कद्यावारिल श्री गणपति मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Travel: कपकोट की खूबसूरती के आगे नैनीताल भी लगता है फीका, घूमने का जल्दी प्लान बनाएं
देश में ऐसी अन्य कई हसीन और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जहां आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। जैसे-हिमाचल प्रदेश में मूरंग, उत्तराखंड में कपकोट, तमिलनाडु में केटी वैली और राजस्थान में मौजूद गोरम घाट जिसे कई लोग राजस्थान का दार्जिलिंग और कश्मीर के नाम से जानते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit:shutterstocks,insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।