herzindagi
top places to visit near coonoor

कुन्नूर के करीब इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

तमिलनाडु की नीलगिरि पहाड़ियों में बसा कुन्नूर हरी-भरी हरियाली, चाय के बागानों और खूबसूरत वातावरण के लिए जाना जाता है। अगर आप यहां हैं तो आप इसके करीब कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-12, 14:00 IST

तमिलनाडु की नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित कुन्नूर प्रकृति प्रेमियों और शांति चाहने वालों के लिए एक आदर्श स्थान है। यह एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां पर लोग अपनी छुट्टियां बिताना बेहद पसंद करते हैं। हालांकि, यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है, लेकिन इसे दक्षिण भारत में घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है। इतना ही नहीं, यह दक्षिण भारत के कई अन्य खूबसूरत स्थलों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। अगर आप छुट्टियों में घूमने के लिए निकले हैं तो आपको सिर्फ कुन्नूर ही नहीं घूमना चाहिए, बल्कि उसके आसपास के भी कुछ स्थानों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। 

कुन्नूर के करीब ये जगहें आपको ना केवल प्राकृतिक सुंदरता को निहारने का मौका देती हैं, बल्कि यहां पर आप रोमांच का अनुभव भी कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुन्नूर के करीब कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए-

कोटागिरी (Kotagiri)

Kotagiri

अगर आप कुन्नूर घूमने के लिए गए हैं तो आपको कोटागिरी को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। कुन्नू से महज 28 किमी की दूरी पर स्थित कोटागिरी, एक अनोखा हिल स्टेशन है। कोटागिरी को अपने शांत माहौल, हरे-भरे चाय बागानों और खूबसूरत झरनों के लिए जाना जाता है। यहां का मुख्य आकर्षण कैथरीन फॉल्स है, जो यहां के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है। इतना ही नहीं, अगर आप एडवेंचर लवर हैं और ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो भी यह स्थान आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु से मात्र 3 घंटे की दूरी में स्थित हैं ये खूबसूरत जगहें, पार्टनर के साथ बनाएं घूमने का प्लान

ऊटी (Ooty)

ऊटी कुन्नूर से महज 21 किमी की दूरी पर है। ऊटी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है और इसलिए अगर आप कुन्नूर घूमने गए हैं तो आपको ऊटी को भी अपनी ट्रेवल बकिट लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहि। नीलगिरि पहाड़ियों के बीच स्थित ऊटी एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। चाय के बागानों और शांत झरनों के लिए मशहूर घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है। अगर आप प्रकृति को बेहद ही करीब से निहारना चाहते हैं तो आपको ऊटी जरूर जाना चाहिए। रोमांच चाहने वालों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां पर मौजूद कुछ झीलों में आप स्पीडबोट की सवारी भी कर सकते हैं।  

यह विडियो भी देखें

लैम्ब्स रॉक (Lamb's Rock)

Lamb's Rock

लैम्ब्स रॉक कुन्नूर के बेहद ही करीब है। इसकी कुन्नूर से दूरी लगभग 8 किलोमीटर है। लैम्ब्स रॉक आसपास की घाटियों और चाय बागानों का बेहद की मनमोहक दृश्य प्रदान करता है। अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं या फिर नीलगिरी के खूबसूरत दृश्यों का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको अपना कुछ वक्त यहां पर अवश्य बिताना चाहिए।

केटी वैली (Ketti Valley)

Ketti Valley

केटी वैली नीलगिरि पहाड़ियों की सबसे बड़ी घाटियों में से एक है। इसकी कुन्नूर से दूरी लगभग 20 किलोमीटर है। अगर आप यहां पर हैं तो आप ना केवल ड्राइव का लुत्फ उठा सकते हैं, बल्कि परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है। इतना ही नहीं, इस वैली के मनोरम दृश्य भी यकीनन आपका मन मोह लेंगे।

इसे भी पढ़ें: Nashik Travel: एक दिन की ट्रिप में नासिक की इन अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर करें

 


मुदुमलाई नेशनल पार्क (Mudumalai National Park)

मुदुमलाई नेशनल पार्क मुदुमलाई वाइल्डलाइफ सैन्चुरी का ही एक हिस्सा है, जो तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कोयंबटूर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुन्नूर से इसकी दूरी करीबन 58 किमी है। मुदुमलाई नेशनल पार्क की खास बात यह है कि यह कई कमजोर और लुप्तप्राय पशु और पक्षी प्रजातियों का घर है।   

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- wikipedia

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।