HerZindagi wants to start sending you push notifications. Click Allow to subscribe.

Sonipat Best Places: लोहड़ी पर घूमने के लिए बेस्ट हैं सोनीपत की ये शानदार जगहें, शार्ट ट्रिप बनेगी यादगार

Sonipat Best Visit Places: यदि आप भी लोहड़ी वाले दिन दोस्तों और फैमिली के संग आसपास किसी अच्छी जगह एक्सप्लोर करने का सोच रहे हैं, तो आज हम पानीपत में स्थित कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप फैमिली व दोस्तों के भी संग जा सकती हैं।
Things to do in Panipat during Lohri

हर साल की तरह इस बार भी 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर घर से बाहर जगह-जगह पर काफी रौनक नजर आती है। लोहड़ी हर कोई अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है। कुछ लोग इस फेस्टिवल को घर में रहकर तो कुछ बाहर जाकर इसे एन्जॉय करना चाहते हैं। पंजाबी समाज का ये खास पर्व हर धर्म के लोग एंजॉय करते हैं।

ऐसे में इस दिन अधिकतर ऑफिस खुले रहते हैं, तो कुछ बंद भी रहते हैं। ऐसे में यदि लोहड़ी वाले दिन आपकी और आपके बच्चों की छुट्टी है या फिर अपने छुट्टी ली है, तो आप हरियाणा के शहर पानीपत की कुछ खास जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यकीनन आप इस शार्ट ट्रिप को काफी एन्जॉय करेंगी। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी जगहें बताने जा रहे हैं। जहां आप खाने-पीने के अलावा खूब मस्ती भी कर सकती हैं। आइए देखें उन जगहों के लिस्ट।

चोखी ढाणी पानीपत (Chokhi Dhani Sonipat)

cokhi dhani

लोहड़ी के मौके पर यदि आप एक दिन में खाने-पीने के साथ कई तरह की एक्टिविटीज को एक ही छत के नीचे एन्जॉय करना चाहते हैं, तो यह एक बेस्ट प्लेस है। यहां आपको राजस्थानी फूड के साथ गांव जैसा माहौल, कई तरह की कल्चरल एक्टिविटी, ऊंट की सवारी साथ ही यहां आपको बड़े और बच्चों को खेलने के लिए काफी गेम्स भी मिल जाएंगे। इसके साथ ही इस जगह की वास्तुकला देख आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। इसके खुलने का समय शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक का है। युवाओं के लिए टिकट की कीमत 1000 रुपये है और 5 से 10 साल के बच्चों के लिए 700 रुपये की एंट्री फीस है।

ये भी पढ़ें:सोनीपत-पानीपत वाले कम बजट में जा सकते हैं घूमने, अगर इन जगहों का बनाएंगे ट्रिप प्लान

मोजोलेंड एडवेंचर पार्क (Mojoland)

mojo land

यह जगह पूरा दिन दोस्तों और फैमिली के साथ एन्जॉय करने के लिए बेस्ट है। इस एडवेंचर पार्क में आप एक ही जगह पर आप तीन चीजों का लुत्फ उठा सकती हैं। यहां आपको वाटर पार्क, स्नोफॉल और एडवेंचर पार्क में कई तरह की एक्टिविटी को एन्जॉय करने का मौका मिल जाएगा। इस मौसम में आपके लिए वाटर पार्क और स्नोफॉल तो उचित नहीं हैं, लेकिन आप एडवेंचर पार्क की एक्टिविटी और कई बेहतरीन राइड का मजा ले सकते हैं। इस एम्यूजमेंट पार्क में आप बंजी जंपिंग, एयर साइकलिंग, स्विमिंग ड्रॉप्स, ज़िप लाइन्स जैसी एक्टिविटी करने को मिलेंगी। मोजोलेंड एडवेंचर पार्क सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक खुला रहता है। यहां टिकट की कीमत 600 रूपये है।

ख्वाजा खिज्र टॉम्ब (Khwaja Khizr Tomb)

khwaja khijar tomb

सोनीपत में घूमने के लिए जगह ख्वाजा खिज्र टॉम्ब भी अच्छी जगह है। यह सोनीपत के जटवाड़ा में स्थित है। इस मकबरे को इब्राहिम लोदी ने दरिया खान के पुत्र ख्वाजा खिज्र की याद में बनवाया था। इस जगह को आप सुबह से शाम तक एक्सप्लोर कर सकती हैं। यदि आपको ऐतिहासिक जगहों को देखने का शौक है, तो आप इस जगह जरूर देखने जाएं। यह सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है। यहां आप कई खूबसूरत फोटोज ले सकते हैं।

बढ़खालसा मेमोरियल (Badkhalsa Memorial)

लोहड़ी के मौके पर आप बढ़खालसा मेमोरियल को भी एक्सप्लोर करके आ सकती हैं। यहां आपको सोनीपत के इतिहास से जुडी कई प्रकार की जानकारियां मिलेंगी। यह सोनीपत जिले के एन एच 44 के पास बढ़खालसा गांव में बना हुआ है। प्रकृति के बीच बसा यहां का मनमोहन नजारा सर्दियों के मौसम में देखने लायक होता है। यह जगह गुरु तेग बहादुर से जुडी हुई है।

ये भी पढ़ें:Lohri 2024 Party Places in Chandigarh: लोहड़ी फेस्टिवल का उठाना चाहते हैं का आनंद, तो चंडीगढ़ की इन जगहों पर पहुंचें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Wikipedia/instagram/ghumakkadboy/mojoland.in/chokhidhani.sonipat/

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.