त्यौहार के बाद दक्षिण भारत की इन अलौकिक जगहों पर रिलेक्स करने पहुंचें

अगर आप भी नवम्बर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको दक्षिण भारत की इन अलौकिक जगहों पर ज़रूर जाना चाहिए।

 

best places to visit in november in south india

Best Places To Visit In November In South India: नवम्बर का महीना एक ऐसा महीना होता है जब देश के लगभग हर हिस्से में बारिश खत्म हो जाती है और हल्की-हल्की सर्दियां पड़ने लगती है। नवम्बर के फर्स्ट वीक तक सभी पर्व और त्यौहार भी खत्म हो जाते हैं।

त्यौहार खत्म होने के बाद कई लोग रिलेक्स होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए पहुंच जाते हैं और 4-5 दिनों तक चैन की नींद बिताते हैं।

ऐसे में अगर आप भी नवम्बर के महीने में परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको भी इस बार दक्षिण भारत की इन अलौकिक जगहों पर एक बार ज़रूर घूमने जाना चाहिए। आइए जानते हैं।

वगामों (Vagamon)

Vagamon

वैसे तो केरल में आप एक बार नहीं बल्कि कई बार घूमने के लिए गए होंगे, लेकिन हर आप आप एक ही जगह पर घूमने के लिए जाते हैं तो फिर आपको नवम्बर में वगामों घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए।

केरल के इडुक्की सीमा पर स्थित वगामों एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो नवम्बर में घूमने के लिए किसी अद्भुत जगह से कम नहीं है। नवम्बर यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है और हर तरफ मनमोहक दृश्य होता है। यहां घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहें-

  • चाय के बागान
  • वागामों झील
  • मुरुगन हिल
  • और वगामों हिल घूमने के अलावा पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

कोडाइकनाल (Kodaikanal)

Kodaikanal

नवम्बर के महीने में दक्षिण भारत में घूमने के लिए कोडाइकनाल भी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। समुद्र तल से लगभग 7 हज़ार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद दक्षिण भारत में इस हिल स्टेशन को हिल स्टेशन्स की राजकुमारी भी कहा जाता है।

सुगम्य परिदृश्य, चारों तरह हरियाली, कोहरे से ढकी कोडाइकनाल का पहाड़, खूबसूरत और पर्वत घाटियां इस जगह में चार चांद लगते हैं। इसके अलावा सुंदर झीले भी किसी अद्भुत से कम नहीं है। कोडाइकनाल में घूमने की जगहें-

  • कोडाइकनाल झील
  • डॉलफिन नोज पॉइंट
  • ब्रायन्ट पार्क और
  • ग्रीन वैली व्यू पॉइंट जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

लाम्बासिंगी (Lambasingi)

Lambasingi

वैसे तो आंध्र प्रदेश में घूमने के एक से एक बेहतरीन जगहें हैं, लेकिन नवम्बर के महीने में अगर आपको किसी अलौकिक जगह घूमना है तो फिर आपको लाम्बासिंगी/लम्बसिंगी ज़रूर पहुंचना चाहिए।

इस जगह को लेकर कहा जाता है कि हर साल यहां थोड़ी बहुत बर्फ़बारी भी होती है। इसलिए कई लोग इस जगह को आंध्र प्रदेश के साथ-साथ दक्षिण भारत के कश्मीर के नाम से भी जानते हैं। प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक सुंदरता और नजारों के लिए यहां हर कोने से लोग पहुंचते हैं। लाम्बासिंगी में घूमने के लिए जगहें-

  • कोथापल्ली वाटरफॉल्स
  • बोज्जना कोण्डा
  • कोंडाकरला पक्षी अभयारण्य
  • और अन्नवरम मंदिर जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

यरकौड (yercaud)

Yercaud

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में स्थित यरकौड एक ऐसी जगह है जहां नवम्बर में देश के लगभग हर हिस्से से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। खूबसूरत यरकौड हिल स्टेशन चारों तरफ से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ कॉफ़ी बागानों से घिरा हुआ है।(लोग खाते हैं भारत में और सोते हैं दूसरे देश में)

समुद्र तल से लगभग 1 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यरकौड पर्वतमाला के देवता भगवान सर्वरायण को समर्पित हैं। इस अद्भुत जगह को '7 वनों की भूमि' के रूप में भी जाना जाता है। यरकौड में घूमने की बेहतरीन जगहें-

Recommended Video

  • पैगोडा पॉइंट
  • खूबसूरत एमराल्ड लेक
  • किलियुर फॉल्स और
  • शेवारॉय हिल्स जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP