Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    असम की खूबसूरती देखनी है तो नलबाड़ी की हसीन वादियों में पहुंचें

    अगर आप भी अपनों के साथ असम की असल खूबसूरती देखना चाहते हैं तो फिर आपको इस बार नलबाड़ी की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-13,12:40 IST
    Next
    Article
    best places to visit in nalbari in assam

    हसीन वादियों में घूमने का जब भी जिक्र होता है तो सबसे पहले हर सैलानी हिमाचल प्रदेश या फिर उत्तराखंड राज्य का ही नाम लेता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इन राज्यों के अलावा किसी और राज्य की हसीन नज़ारे चर्चित नहीं है।

    नॉर्थ-ईस्ट का लगभग हर राज्य खूबसूरती के मामले में विदेशी जगहों से भी आगे हैं। इसलिए अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और असम में हर महीने हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

    असम का नलबाड़ी एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां एक बार घूमने के बाद यक़ीनन हर कोई किसी अन्य जगह को कुछ पल के लिए भूल सकता है। इस लेख में हम आपको नलबाड़ी की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

    मिलानपुर (Milanpur)

    Milanpur

    नलबाड़ी में घूमने का जब भी जिक्र होता है तो सबसे पहले मिलानपुर का जिक्र ज़रूर होता है। मुख्य शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद मिलानपुर को हसीन वादियों का घर माना जाता है।

    वैसे तो यह एक छोटा सा गांव है पर गांव के चारों तरफ मौजूद ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और सर्द हवा इस जगह में चार चांद लगाने का काम करते हैं। नलबाड़ी में ट्रैक करते हुए यहां पहुंचना और भी मज़ेदार माना जाता है। यहां आप असम आदिवासी से भी रूबरू हो सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: विस्टाडोम ट्रेन कोच में करना चाहते हैं ट्रैवल तो बुक करने और किराया के बारे में जानें

    पोबितोरा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी (Pobitora Wildlife Sanctuary)

    Pobitora Wildlife Sanctuary

    ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर मौजूद पोबितोरा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी एक बेहद ही खूबसूरत और फेमस पर्यटन स्थल है। लगभग 38.85 वर्ग किमी में फैला यह सैंक्चुरी भारतीय गैंडे के लिए पूरी दुनिया में फेमस है।

    आपको बता दें कि पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य 2000 से अधिक प्रवासी पक्षियों और विभिन्न सरीसृपों का घर भी माना जाता है। इसके अलावा यह सैंक्चुरी एक-सींग वाले गैंड के लिए भी काफी फेमस है। इस सैंक्चुरी को जंगल सफारी के लिए भी बेस्ट माना जाता है। आपको बता दें कि नलबाड़ी से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। (अद्भुत जगहों में शामिल है सिक्किम का यह शहर)

    Recommended Video

    नलबाड़ी का बौद्ध मंदिर 

    buddha mandir nalbari

    शायद आपको मालूम है अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि नलबाड़ी असम का ऐतिहासिक शहर होने के साथ-साथ मंदिर नगरी के रूप में भी जाना जाता है। यहां सबसे पवित्र बौद्ध जी मंदिर है। कहा जाता है कि इस प्राचीन मंदिर का निर्माण नेपाली लोगों ने किया था।

    पहाड़ी की चोटी पर होने के चलते यह मंदिर सैलानियों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। कहा जाता है कि मंदिर से लगभग आधे शहर का खूबसूरत नाजर दिखाई देता है। इस कई लोग सेल्फी पॉइंट के नाम से भी जानते हैं। बौद्ध मंदिर के अलावा बिलेश्वर मंदिर, श्रीपुर देवलाया और दौलाशाल मंदिर मंदिर दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: Spring Season में इन बेहतरीन जगहों को आप भी करें एक्सप्लोर

    नलबाड़ी की इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर

    Tourist Places in Nalbari

    नलबाड़ी शहर के नाम से ही इस शहर के आखिरी छोर पर मौजूद है नलबाड़ी गांव। यह छोटा सा गांव हरियाली और घास के मैदान के लिए आसपास की जगहों में बहुत फेमस है।

    नलबाड़ी गांव के अलवा आप बार्कुरा, नलबाड़ी का चौक बाज़ार, शांतिपुर गांव और हरी मंदिर चौक को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये जगह भी खूबसूरती के मामले में असम की अन्य जगह से कम नहीं हैं। (मेघालय की अद्भुत जगह)

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi