Best places to visit in west bengal: पश्चिम बंगाल भारत के बेहद ही खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। यह खूबसूरत राज्य उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है।
पश्चिम बंगाल साहित्य, कला, संस्कृति के अलावा कई बेहतरीन जगहों के लिए पूरे भारत में एक प्रसिद्ध राज्य माना जाता है। हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी फैले पश्चिम बंगाल में ऐसी कई अनदेखी जगहें मौजूद हैं जिनके बारे में कई लोगों मालूम भी नहीं है।
कोलाघाट भी पश्चिम बंगाल की एक बेहतरीन ही शानदार जगह है। इस आर्टिकल में हम आपको कोलाघाट की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक बार घूमने के बाद पश्चिम बंगाल की अन्य जगहों को भूल जाएंगे।
रूपनारायण नदी (Rupnarayan River)
कोलाघाट में किसी बेहतरीन और हसीन जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले रूपनारायण नदी का नाम जरूर रहता है। कोलाघाट रूपनारायण नदी के किनारे बसा हुआ है।
रूपनारायण नदी के किनारे-किनारे घूमने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। नदी के किनारे-किनारे मौजूद हरियाली देखने के बाद आपका भी दिल खुशी के झूम उठेगा। नदी के किनारे प्रवासी पक्षियों को भी निहार सकते हैं। नदी में मछली पकड़ने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Hill Stations Near Bareilly: बरेली के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन्स को आप भी करें एक्सप्लोर
तमलुक (Tamluk, west bengal)
कोलाघाट से लगभग 20 किमी की दूरी पर मौजूद तमलुक एक बेहद ही खूबसूरत और शानदार जगह है। रूपनारायण नदी के किनारे स्थित होने के चलते यहां हर दिन दर्जन से भी अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
तमलुक के बारे में कहा जाता है यह प्राचीन भारत में एक प्रसिद्ध व्यापारिक केन्द्र हुआ करता था। तमलुक में मौजूद बर्गभीमा मंदिर सिर्फ आसपास के इलाकों में ही नहीं, बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में फेमस है। तमलुक हसीन नजारों के साथ-साथ खुशनुमा मौसम के लिए भी जाना जाता है।(कोलकाता में घूमने की बेस्ट जगहें)
कोलाघाट ब्रिज (Kolaghat bridge)
कोलाघाट ब्रिज कोलाघाट का एक आकर्षण का केंद्र माना जाता है। इस ब्रिज की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे देखने के लिए कई लोग पहुंचते हैं। यह ब्रिज कोलाघाट को राजधानी कोलकाता को जोड़ने का काम करता है।
कोलाघाट ब्रिज रूपनारायण नदी के ऊपर निर्मित है। ऐसे में ब्रिज से रूपनारायण नदी की खूबसूरती को सिर्फ और सिर्फ निहारने का मन करता है। यहं कई पर्यटक सिर्फ फोटोग्राफी करने के लिए पहुंचते हैं। यहां से कोलाघाट की हरियाली को भी निहार सकते हैं।(पश्चिम बंगाल की ऑफबीट जगहें)
कोलाघाट में घूमने की अन्य जगहें
कोलाघाट में घूमने अन्य कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। कोलाघाट थर्मल पावर स्टेशन, देउल्टी और रूपनारायण नदी पर निर्मित कोलाघाट रेलवे लाइन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Maharashtra Travel: चंद्रपुर सैलानियों के लिए क्यों है बेहद खास? यहां घूमने की बेहतरीन जगहें जानें
कोलाघाट कैसे पहुंचें?
कोलाघाट पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए देश के किसी भी हिस्से से आसानी से कोलाघाट पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप कोलकाता से ट्रेन पकड़कर सीधा कोलाघाट रेवले स्टेशन पहुंच सकते हैं।
इसके अलावा दीघा और हल्दिया जैसी से बस, कैब या लोकल टैक्सी लेकर लेकर कोलाघाट पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों