हमारे देश में गर्मियों में सूरज का ताप झेलना हर इंसान के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। शुक्र इस बात का है कि देश में पर्वत, समुद्र तट, घने जंगल सहित कई ऐसी जगहें हैं, जहां मौसम सुहाना बना रहता है। गर्मियों में बढ़ते तापमान के कारण जब थकान और तनाव महसूस होने लगे तो आपको खुद को रिलैक्स करने के लिए समर्स के लिहाज से बेस्ट माने जाने वाले ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स का सफर आपको जरूर करना चाहिए। तो आइए इन गर्मियों में पांच बेहतरीन डेस्टिनेशन्स के बारे में जानते हैं-
कश्मीर
धरती का स्वर्ग माने जाने वाले कश्मीर में 12 महीने मौसम सुहावना बना रहता है। खासतौर पर उत्तर भारत की गर्मी में यहां आने पर सुकून का अहसास होता है। कश्मीर की झीलों में शिकारा राइड, हाउस बोट में रात बिताने का एक्सपीरियंस, गोंडोला केबल राइड पर घूमने का मजा, लिडर नदी पर राफ्टिंग और खूबसूरत घाटियों पर राफ्टिंग का एडवेंचर आपको पूरी तरह से तरोताजा कर देगा। अगर आप कश्मीर की खूबसूरत पहाड़ियों में ट्रेकिंग कर रही हैं और उस दौरान अपने फ्रेंड्स और घरवालों से कनेक्टिविटी रखना चाहती हैं तो साथ में ब्लूटूथ इयरफोन रख सकती हैं। इनसे आपको फोन हाथ में पकड़ने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी और आप ट्रेकिंग के दिलचस्प एक्सपीरियंस के बारे में अपने दोस्तों को बता पाएंगे। आप घर बैठे सस्ते दामों में ब्रांडेड ब्लूटूथ इयरफोन यहां से पा सकती हैं। इनकी कीमत 4999 रुपये है, लेकिन डील के तहत ये आपको सिर्फ 1599 रुपये में मिल जाएंगे।
ऋषिकेश
दुनियाभर में योगा कैपिटल के नाम से मशहूर ऋषिकेश में गंगा नदी की निर्मल धारा को देखने और घाट पर सुकून से बैठने में मन पूरी तरह से रिलैक्स हो जाता है। कल-कल करता नदी का शोर और साथ में मंदिरों में बजती घंटियां और आरती का संगीत आपके मन का माहौल पूरी तरह से बदलकर रख देते हैं। यहां आप गर्मियों की छुट्टियां बिताने आएं तो योगा करने के साथ रिवर राफ्टिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स, बाजार से शॉपिंग जैसी कई चीजों का आनंद उठा सकती हैं। अगर इस दौरान खूबसूरत नजारों की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने में आपके फोन की बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो फोन को चार्ज रखने के लिए अपने साथ ब्रांडेड पावरपैंक रख सकती हैं। घर बैठे सस्ते दामों पर ब्रांडेड पावरबैंक यहां से पा सकती हैं। इस पावरबैंक की कीमत 3999 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत ये आपको सिर्फ 1099 रुपये में मिल जाएगा।
नैनीताल
उत्तराखंड के प्यारे से शहर नैनीताल को कभी अंग्रेजों ने गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए डेवलप किया था। माना जाता है कि शिव जी जब सती के मृत शरीर को ले जाते हुए यहां से गुजर रहे थे तो उसी दौरान यहां यहां सती के नेत्र गिर गए थे और इसी से प्रेरित होकर यहां नैना देवी मंदिर की स्थापना की गई थी। नैनी झील को दो हिस्सों में बांटा गया है एक है तल्ली ताल और एक है मल्ली ताल। झील में बोटिंग करते हुए आप दोनों तरफ के पहाड़ों की कुदरती खूबसूरती निहार सकती हैं। नैनी झील के पानी में ढेर सारी मछलियां तैरती नजर आती हैं। यहां रोप वे की सवारी और सन सेट देखने का भी अपना ही आनंद है। अगर आप नैनीताल की झील देखते हुए यहां के एंबियंस का मजा लेते हुए यहां के एंबियंस के बारे में अपने दोस्तों को बताना चाहती हैं तो ब्रांडेड इयरफोन लगाकर यह काम आप बखूबी कर सकती हैं। अच्छी क्वालिटी के ब्रांडेड इयरफोन, जिनकी एमआरपी 399 रुपये है, डील के तहत आपको 349 रुपये में मिल जाएंगे।
मुन्नार
केरल का मुन्नार इलाका अंग्रेजों के समय से ही काफी पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन रहा है। यहां दूर-दूर तक फैली हरियाली देखकर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा। साथ ही आप यहां घुड़सवारी, साइक्लिंग जैसी फन एक्टिविटीज का मजा उठा सकते हैं।
ऊटी
तमिलनाडु के ऊटी शहर में देशभर में लोग अपनी छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचते हैं। यहां के बाग-बगीचे, झीलें और कुदरती खूबसूरती देखने लायक हैं। यहां ऊटी बोट हाउस में घूमना, बोटेनिकल गार्डन और रोज गार्डन की सैर करना और सेंट स्टीफेंस चर्च घूमने जाना सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्टिविटीज मानी जाती हैं। इसके अलावा आप यहां बोटिंग और वॉटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकती हैं।
Recommended Video
इन शहरों में घूमते हुए आपको ढेर सारी नए चीजें जानने और सीखने को मिलेंगी। परिवार के साथ छुट्टियां बिताते हुए आपको यहां मौजमस्ती के साथ रिलैक्स करने के लिए भी ढेर सारे मौके मिलेंगे। तो इस बार समर वैकेशन के लिए चुन लीजिए अपना शहर और घूमने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों