Best places to visit in uttarakhand: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है तो वो अपनी पसंदिता जगह पहुंच जाते हैं।
जब देश में घूमने की बात होती है, कई लोग सबसे पहले हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड की ही बात करते हैं। हिमाचल के साथ-साथ उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई अद्भुत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद दिल खुशी से झूम उठता है।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में आज भी ऐसी कई अद्भुत और मनमोहक जगहें छुपी हुईं हैं, जिनके बारे में कई लोगों को मालूम भी नहीं है। उत्तराखंड में स्थित ग्वालदम भी एक खूबसूरत जगह है, जिसके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको ग्वालदम हिल स्टेशन की खासियत और इसके आसपास मौजूद शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद ग्वालदम एक छोटा शहर है, लेकिन खूबसूरती के मामले में नैनीताल और मसूरी से भी आगे है। यह खूबसूरत शहर उत्तराखंड के चमोली जिले में मौजूद है।
ग्वालदम हिल स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि इस खूबसूरत शहर का निर्माण अंग्रेजों से किया था। माना जाता है कि अंग्रेज ग्वालदम शहर के इस कदर दीवाने थे कि यहां आने से खुद को नहीं रोक पाए। गर्मी के दिनों में अंग्रेज ग्वालदम की खूबसूरती में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचते थे।
इसे भी पढ़ें: One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में फरीदाबाद के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के पेड़ और झील-झरनों के बीच में मौजूद ग्वालदम से एक से एक खूबसूरत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद उत्तराखंड की कई चर्चित जगहों को भूल जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
ग्वालदम में घूमने के लिए किसी चर्चित और मनमोहक जगह की बात होती है, तो सबसे पहले नंदा देवी व्यू पॉइंट का जिक्र होता है। ग्वालदम पहुंचने वाले पर्यटक सबसे पहले नंदा देवी व्यू पॉइंट ही पहुंचते हैं।
नंदा देवी व्यू पॉइंट से नंदा देवी पर्वत की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। जब सूर्य की रोशनी से नंदा देवी पर्वत चमकता है, तो दृश्य सिर्फ और सिर्फ निहारने का मन करता है। इस व्यू पॉइंट आपको चारों दिशाओं में सिर्फ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी।
बदनगढ़ी मंदिर को ग्वालदम शहर का सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है। ग्वालदम शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद बदनगढ़ी मंदिर एक पवित्र मंदिर होने के अलावा एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है।
पहाड़ की चोटी पर मौजूद होने के चलते बदनगढ़ी मंदिर को सैलानी भी एक्सप्लोर करने के लिए पहुंचते रहते हैं। आपको बता दें कि मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है। ट्रेकिंग के दौरान मनमोहक दृश्यों को भी कैद कर सकते हैं।
ग्वालदम शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद देवल एक छोटा सा गांव है, लेकिन खूबसूरती के मामले में मसूरी और नैनीताल जैसे हिल स्टेशन को भी टक्कर देने का कम करता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के पेड़ और झील-झरने की गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां का मौसम भी आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकता है। मानसून और सर्दी के मौसम में देवल की खूबसूरती चरम पर होती है।
इसे भी पढ़ें: कहानी हिमालय की गोद में स्थित एक भव्य और रहस्यमयी फोर्ट की, जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझी
ग्वालदम हिल स्टेशन जिस तरह अपनी खूबसूरत जगहों के लिए फेमस है, उससे कई गुणा अधिक ट्रेकिंग और लुभावने दृश्यों के लिए फेमस है। ग्वालदम की हसीन वादियों में आप शानदार ट्रेकिंग और हाईकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। ग्वालदम के मनमोहक पहाड़ों में आप यादगार फोटोग्राफी भी भी कर सकते हैं।
ग्वालदम पहुंचना बहुत ही आसान है। ग्वालदम के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। काठगोदाम से बस लेकर आसानी से ग्वालदम पहुंच सकते हैं। इसके अलावा ग्वालदम कौसानी से 36 किमी, बैजनाथ से 22 किमी, बागेश्वर से 45 और नैनीताल से 150 की दूरी पर मौजूद है। आपको बता दें कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन से करीब 170 किमी की दूरी पर ग्वालदम हिल स्टेशन मौजूद है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta, jannatehimachal,euttaranchal
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।