मात्र 100 में रुपये दिल्ली की इन जगहों को करें एक्सप्लोर, फ्रेंड्स ग्रुप के लिए हैं बेस्ट

अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर सिर्फ 100 रुपये में घूमा जा सकता है।  
image

दिल्ली में घूमने के लिए बहुत कुछ है, जहां पर आपको इतिहास से लेकर आधुनिकता, संस्कृति और स्वाद के अनोखे रंग देखने को मिलेंगे। आप यहां जितना घूमेंगे उतना कम है, क्योंकि यहां के हर रास्ते की अपनी अलग कहानी है। यह शहर जितना तेज है, उतना ही दिलचस्प भी है। आप यहां की खूबसूरती का दीदार करने के लिए घूमने का प्लान बना सकती हैं।

मगर इससे पहले एक अच्छा बजट जरूर तैयार करें, क्योंकि बिना पैसे के कहीं घूम पाना मुश्किल है। पर क्या आपको पता है कि दिल्ली में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां पर बिना जेब हल्का किए खूब सारी मस्ती की जा सकती है। हालांकि, इन जगहों पर घूमने के लिए आपको 100 रुपये की जरूरत होगी।

तो देर किस बात की आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां पर आप दोस्तों के साथ सिर्फ 100 रुपये में दिल्ली की गलियों, बागों या मार्केट्स को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

लोधी गार्डन

best places to visit in delhi under 100 rupees (2)

यह जगह बहुत ही शांत और अच्छी है, जिसे दिल्ली का गार्डन भी कहा जाता है। यहां पर आपको शानदार जगह के साथ नेचुरल चीजें देखने को मिलेंगी। अगर आपको हरियाली पसंद है, तो यह जगह परफेक्ट है।

इसे जरूर पढ़ें-आगरा में 1000 के अंदर बेस्ट वॉटर पार्क खोज रहे हैं? तो एक बार लिस्ट देख लें

आप दोस्तों के साथ यहां पर हैंगआउट करने, फोटोग्राफी करने या पिकनिक का प्लान कर सकते हैं। यहां पर आप 100 के अंदर चाय और नमकीन खरीदकर आउटिंग को यादगार बना सकते हैं, क्योंकि यहां एंट्री एकदम फ्री है।

पुराना किला

places to visit in delhi with friends

इतिहास के शौकीन पुराना किला एक्सप्लोर करने के लिए जा सकती हैं। यहां जाने के लिए आपको 30 रुपये का टिकट खरीदना होगा और अगर बोटिंग करनी है तो 30 रुपये अलग से देने होंगे।

मगर आप बोटिंग ना करके किला को एक्सप्लोर कर सकती हैं। पार्क में बैठकर घूमने के लिए जा सकती हैं और खाने का लुत्फ उठा सकती हैं। खाना बेहतर होगा कि आप घर से बनाकर लेकर जाएं।

दिल्ली हाट

अगर आप अपने फ्रेंड्स ग्रुप के साथ ऐसी जगह जाना चाहती हैं, जहां थोड़ी-सी शॉपिंग, ढेर सारा स्ट्रीट फूड और पूरे भारत की झलक एक ही जगह पर मिल जाए, तो मजा ही आ जाता है।

यहां पर आप शॉपिंग भी आसानी से कर सकती हैं, लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो यह जगह परफेक्ट है। हालांकि, आपको यहां जाने के लिए 30 रुपये काटिकट खरीदना होगा। यहां जाने के लिए आपके लिए मेट्रो बेस्ट रहेगी, क्योंकि यहां से दिल्ली हाट बहुत ही पास है।

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट

budget-friendly places to visit in delhi

अगर आप थोड़ी शांत जगह तलाश रही हैं, तो नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट जाना बेस्ट रहेगा। यहां पर आपको भारतीय कला देखने को मिलेगी। यह जगह इंडिया गेट के पास है, जहां पर आप सुबह 11 बजे से शाम 6.30 बजे तक जा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Summer Holiday Packages: अभी तक खत्म नहीं हुआ है IRCTC का ऑफर, जून में 30 हजार के अंदर पूरे परिवार के साथ समर वेकेशन मना सकते हैं आप

हालांकि, सोमवार यह जगह बंद रहती है, जिसके अंदर जाने के लिए आपको 20 रुपये का टिकट खरीदना होगा। वहीं, अगर आप स्टूडेंड हैं और आपके पास कार्ड है तो यह जगह बेस्ट है।

इन जगहों के अलावा, आप इंडिया गेट, राजघाट या सुंदर नर्सरी जाने का प्लान बना सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP