Best places to visit in bharuch: देश के पश्चिम में स्थित गुजरात एक प्रमुख राज्य है। गुजरात अपनी जीवंत संस्कृति, समृद्ध विरासत, प्राकृतिक सुंदरता, शानदार मेहमान नवाजी और लजीज व्यंजनों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है।
गुजरात में एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के लिए देश के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। अपनी शानदार जगहों और चीजों के लिए ही गुजरात को 'द लैंड ऑफ लीजेंड्स' के नाम से जाना जाता है।
भरूच भी गुजरात का एक बेहद ही खूबसूरत और शानदार शहर है। इस आर्टिकल में हम आपको भरूच में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
भरूच में घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले नर्मदा पार्क का नाम जरूर लिया जाता है। नर्मदा नदी के तट पर स्थित यह पार्क स्थानीय लोगों के साथ-साथ राज्य के अन्य हिस्से से पहुंचे सैलानियों को भी आकर्षित करता है।
नर्मदा पार्क की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों परिवार बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस पार्क में हजार से भी अधिक किस्म के फूल और पौधे देखने को मिल जाएंगे। इस पार्क में सुंदर फव्वारा मौजूद है, जो सैलानियों को काफी आकर्षित करता है।
इसे भी पढ़ें: गुजरात के इस गांव को UNWTO से मिला 'Best Tourism Village' का अवार्ड, जानें क्या है खास
अगर आपको भरूच में गुजरात की प्राकृतिक सुंदर को करीब से देखना है, तो फिर आपको निनाइ वॉटरफॉल पहुंचना चाहिए। इसलिए प्रकृति प्रेमियों के लिए निनाइ वॉटरफॉल को जन्नत माना जाता है।
नर्मदा नदी से निर्मित यह वॉटरफॉल देशी से लेकर विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। वॉटरफॉल के आसपास मौजूद हरियाली आपको कुछ ही मिनट में अपना बना सकती है। वॉटरफॉल के आसपास मौजूद छोटी-बड़ी चट्टनें भी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है।
गोल्डन ब्रिज भरूच का एक प्रमुख आकर्षक स्थल माना जाता है। पहले इसे नर्मदा पुल के नाम से भी जाना जाता था। कहा जाता है कि इस खूबसूरत और चर्चित ब्रिज को साल 1881 में अंग्रेजों के द्वारा बनाया गया था।
अंकलेश्वर और भरुच को जोड़ने वाला गोल्डन ब्रिज की डिज़ाइन सैलानियों को काफी आकर्षित करती है। ब्रिज से नर्मदा नदी के बहते सफेद पानी को देखा जा सकता है। यहां कई सैलानी सिर्फ फोटोग्राफी करने के लिए पहुंचते हैं। (गुजरात की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह जगह)
कदिया डूंगर गुफाएं गुजरात के भरूच जिले के ज़गड़िया तालुका के ज़ाज़पोर गांव के पास स्थित हैं। कहा जाता है कि इन गुफाओं का इतिहास करीब पहली और दूसरी शताब्दी से भी कम है।
कदिया डूंगर गुफाएं के बारे में कहा जाता है कि इसका संबंध पांडवों से भी है। पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते कदिया डूंगर गुफाएं सैलानियों के लिए भी खास मानी जाती है। कदिया डूंगर गुफाएं तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है। आपको बता दें कि पहाड़ की चोटी पर 7 गुफाएं मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें: Ketti Valley की खूबसूरती के आगे फेल है हिमाचल और उत्तराखंड, जल्दी घूमने पहुंचें
भरूच में घूमने के लिए अन्य ऐसी कई बेहतरीन जगहें हैं जहां आप जा सकते हैं। जैसे-नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, भृगु ऋषि आश्रम, श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर, नर्मदा नदी और भरुच फोर्ट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit:(@)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।