
नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग इस समय अच्छी पार्टी प्लेसिस सर्च कर रही हैं, तो आपको ऐसी जगहें चुननी चाहिए, जिसे पार्टी हब कहा जाता है। दिल्ली-एनसीआर की ऐसी जगहें, जहां 1-2 नहीं बल्कि कई क्लब देखने को मिल जाएंगे। ऐसी जगहों पर पार्टी के लिए जाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी अच्छी होती है और माहौल भी पार्टी जैसी ही रहता है। महिलाओं के लिए यह जगहें सेफ होती हैं, क्योंकि यहां चारों तरफ आपको पार्टी करने आए लोग ही नजर आएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली-एनसीआर की पार्टी हब कही जाने वाली जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे। यहां रात तक पार्टी करने में आपको आपको मजा आएगा।
नोएडा के GIP मॉल के पास स्थित गार्डन गैलेरिया भी पार्टी के लिए बेस्ट जगह माना जाता है। खासकर 31 दिसंबर और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान यहां का माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा रहता है। केवल नोएडा नहीं, बल्कि दिल्ली से भी लोग यहां पार्टी के लिए आते हैं। यहां एक ही जगह पर कई पब्स व रेस्टोरेंट्स देखने को मिल जाएंगे। अगर आप लाइव DJ, डांस फ्लोर और तेज म्यूजिक पसंद करते हों या फिर दोस्तों के साथ बैठकर आराम से ड्रिंक और डिनर एन्जॉय करना चाहते हों, दोनों तरह के ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- New Year Long Weekend 2026: न्यू ईयर पर 3 दिन की छुट्टी लेकर 6 दिनों तक घूमने जा सकती हैं आप, इस तरह प्लान करें अपना बजट ट्रिप
न्यू ईयर की रात कनॉट प्लेस पूरी तरह रोशनी, म्यूजिक और भीड़ से गुलजार रहता है। अलग-अलग पब्स में अलग-अलग म्यूजिक थीम होती है, कहीं बॉलीवुड, कहीं पंजाबी तो कहीं रॉकींग, हर तरह के ऑप्शन आपको यहां देखने को मिलते हैं। इससे आपको अपनी पसंद के हिसाब से पार्टी चुनने की आजादी मिलती है। सेफ्टी और सिक्योरिटी का भी यहां खास ध्यान रखा जाता है, जिससे लोग बेफिक्र होकर जश्न मना सकें।
इसे भी पढ़ें- चंडीगढ़ की इन 3 ऐतिहासिक जगहों पर नहीं गए घूमने, तो समझ लीजिए कुछ नहीं देखा
गुरुग्राम में अगर आप साइबर हब में पार्टी करने नहीं गए, तो इससे अच्छी जगह आपके लिए क्या होगी। दिल्ली से लोग स्पेशल यहां पार्टी करने के लिए आते हैं। साइबर हब, नए साल के जश्न के लिए सबसे खूबसूरत जगह में से एक माना जाता है। पार्टी के साथ-साथ अच्छा खाना, अगर दोनों का मजा लेना है, तो आप बिना सोचे अपने दोस्तों के साथ यहां आने का प्लान कर लें।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।