best places for pre wedding photoshoot near manali

मनाली के पास प्री वेडिंग शूट के लिए बस इन 3 जगहों पर चले जाएं, लोकेशन ढूंढने की नहीं पड़ेगी जरूरत

मनाली में साल भर का मौसम अलग-अलग रहता है, जिससे कपल्स अपनी पसंद के अनुसार शूट करवा सकते हैं। सर्दियों में लोग यहां फोटोशूट करवाने ज्यादा जाते हैं, क्योंकि चारों तरफ सुंदर बर्फ का नजारा देखने को मिलता है।
Editorial
Updated:- 2026-01-02, 11:53 IST

मनाली पर्यटकों के लिए स्वर्ग है। बहुत से पर्यटक मनाली जाना पसंद करते हैं। लेकिन मनाली केवल घूमने के लिए ही नहीं बल्कि प्री वेडिंग शूट के लिए भी फेमस है। यहां की खूबसूरत वादियों के बीच कपल्स की फोटो यादगार हो जाती है। साथ ही कपल्स को इस बहाने अपने पार्टनर के साथ अकेले वक्त बिताने का समय भी मिल जाता है।

यहां आपको अपनी तस्वीरों में सुंदर पहाड़ों का नजारा तो मिलेगा, साथ ही सुंदर लंबे पेड़ और बर्फ से ढकी सड़कें आपकी फोटो को और भी ज्यादा आकर्षित बना देंगी। मनाली के आस-पास कई ऐसे स्थान हैं जो भीड़ से दूर और शांत हैं। ऐसे में कपल्स अपने फोटोग्राफर के साथ आराम से शूट कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मनाली कुछ अच्छी जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

बवास गांव

best places for pre wedding photoshoot near manali

हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित यह सुंदर और आकर्षित गांव है। यहां का स्वच्छ वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता हर किसी को अपना दीवाना नहीं बनाती है। अगर आप किसी शांत जगह शूट करना चाहते हैं, तो यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। यह जगह सेब की खेती के लिए भी प्रसिद्ध है। गांव में बने लकड़ी के घर भी हर किसी का ध्यान खींचते हैं। आपकी प्री वेडिंग शूट में यह काम आएंगे। ऊंचाई पर होने की वजह से यहां ज्यादा लोग नहीं जाते, इसलिए आपको यहां ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। यह हिमाचल प्रदेश में छिपी हुई सुंदर जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- मसूरी जाने का सबसे सही तरीका, जानें कैसे कर सकते हैं सस्ते में प्लान?

मलाणा

best place for pre wedding photoshoot near manali

यह जगह भी आपको शूटिंग के लिए पसंद आएगी। खूबसूरत पहाड़ों से घिरे अनोखे गांवों में शूटिंग के साथ-साथ आप 2 दिन का समय भी अपने पार्टनर के साथ बिता सकते हैं। मलाणा समुद्र तल से करीब 2,652 मीटर की ऊंचाई पर है। इसलिए यहां आपको पर्यटकों की ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। यहां के लोग जूट की टोकरियां, रस्सियां और सैंडल बनाकर अपना घर चलाते हैं। पहले यह आय का एक प्रमुख स्रोत था, लेकिन धीरे-धीर यह जगह अब पर्यटन की वजह से भी कमाई करने लगा है। यह ंमनाली में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- Kempty Waterfall नहीं मसूरी में यहां छिपे हैं सबसे सुंदर झरने, नहीं मिलेगी ज्यादा भीड़

मंडी

places for pre wedding photoshoot near manali

यह पहाड़ियों से घिरा हुआ शहर है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां आपको भले ही लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी, लेकिन फिर भी आपको शूटिंग के लिए अच्छे लोकेशन मिल जाएंगे। यहां की पराशर झील के पास भी आप शूट करवा सकते हैं। यह बहुत प्रसिद्ध है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।