Best Detox Retreat In India: आज कल छोटे शहर से लेकर बड़े शहरों में एक चीज कॉमन है कि लोग अपने कामकाज को लेकर भाग-दौड़ भरी जिंदगी जी रहे हैं। जी हां, जिसे देखों वो रोजमर्रा की जिंदगी से परेशान है। इसलिए मानसिक शांति बहुत जरूरी है।
इंसान जब रोजमर्रा की परेशानी से कुछ अधिक परेशान होने लगता है, वो उसे डिटॉक्स वेकेशन पर जाने की सलाह दी जाती है ताकि परेशानी से दूर सुकून और शांत वातावरण में खूबसूरत पल बिता सकें।
देश में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी खुद को डिटॉक्स करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी डिटॉक्स वेकेशन पर जाना चाहते हैं, तो कुछ टॉप जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
हिमालय की हसीन वादियों में स्थित मैकलोडगंज हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। मैक्लोडगंज एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और सुकून का प्लान बिताने के लिए पहुंचते हैं।
मैक्लोड़गंज अपनी खूबसूरती के साथ-साथ डिटॉक्स वेकेशन के लिए बेस्ट प्लेस भी माना जाता है। यहां ऐसे कई योग आश्रम से लेकर धर्मशाला मौजूद हैं, जहां कई देशी और विदेशी पर्यटक मानसिक शांति के लिए पहुंचते हैं। मैक्लोड़गंज के पहाड़ों में आपको कई लोग ध्यान मुद्रा में आसानी से मिल जाएंगे। खासकर, यहां स्थित बौद्ध मठ में कई लोग सुकून का पल बिताने पहुंचते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग ऋषिकेश का नाम जरूर लेते हैं। ऋषिकेश, अपनी खूबसूरती के साथ पूरी दुनिया में योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
गंगा नदी के किनारे स्थित ऋषिकेश में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक डिटॉक्स वेकेशन के लिए पहुंचते हैं। गंगा नदी के किनारे-किनारे आपको दर्जन से अधिक लोग योग करते या सुकून का पल बिताते हुए दिख जाएंगे। ऋषिकेश में ऐसे कई प्रसिद्ध आश्रम और धर्मशाला भी मौजूद हैं, जो मानसिक शांति के लिए बेस्ट प्लेसेस माने जाते हैं।
अगर आप मानसिक शांति पाने के लिए दक्षिण भारत की किसी शानदार जगह पहुंचना चाहते हैं, तो फिर आपको ऑरोविल पहुंच जाना चाहिए, जो तमिलनाडु में मौजूद है। ऑरोविल तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 150 किमी दूर, विलुप्पुरम जिले में स्थित है।
ऑरोविल को भोर का शहर कहा जाता है। यह शहर धार्मिक विश्वासों से परे सत्य के मार्ग पर चलने में विश्वास का पाढ़ पढाता है। कहा जाता है कि इस शहर में रहने वाले लोग जाति-धर्म, ऊंच-नीच, भेदभाव आदि कई चीजों से परे हैं। यहां विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। कहा जाता है कि ऑरोविल में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी जा चुके हैं।
बिहार के गया जिले में स्थित बोधगया एक ऐतिहासिक और धार्मिक जगह है, जहां दुनिया भर से पर्यटक सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि जिस तरह बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, ठीक उसी तरह लोग ज्ञान की प्राप्ति के लिए भी पहुंचते हैं।
बोधगया एक ऐसी जगह है, जहां आपको हर समय बुद्ध अनुयायी, शांत और योग मुद्रा में ध्यान केंद्रित करते हुए दिख जाएंगे। यहां स्थित भगवान बुद्ध की मूर्ति के नीचे हर रोज दर्जन से अधिक पर्यटक ध्यान मुद्रा में बैठे रहते हैं। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण डिटॉक्स वेकेशन के लिए परफेक्ट प्लेस बनाता है। फल्गु नदी के किनारे स्थित इस शहर में कई लोग पिंडदान के लिए भी पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: Odisha Me Ghumne Ki Jagah: ओडिशा का अद्भुत खजाना है यह हिल्स, सर्दी खत्म होने से पहले दीदार कर आएं
डिटॉक्स वेकेशन के लिए अगर आप नॉर्थ ईस्ट इंडिया में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको चांगलांग पहुंच जाना चाहिए। चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश की एक खूबसूरत जगह है, जहां देश के हर कोने से पर्यटक सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते हैं।
चांगलांग के शांत और शुद्ध वातावरण में मानसिक शांति प्राप्त करना बहुत ही आसान है। चांगलांग में स्थित बौद्ध मठों में आप ध्यान केंद्रित करने के लिए पहुंच सकते हैं। बौद्ध मठों में आपको कई तिब्बती लोग भी ध्यान केंद्रित करते हुए दिख जाएंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@rishikesh.official,wikimedia.org
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।