Bengaluru में पार्टनर के साथ यहां देखने जाएं सनसेट का नजारा, यादगार हो जाएगा दिन

पार्टनर के साथ बाहर सनसेट का नजारा देखने के लिए घर से बाहर जाना न केवल रिश्ते को मजबूत बनाता है, बल्कि आपसी प्यार और समझ को भी गहरा करता है।
bengaluru best sunset point location must visit with partner

बेंगलुरु का मौसम पूरे साल सुहावना रहता है, जो कपल्स के रोमांटिक माहौल प्रदान करता है। उन्हें इस मौसम में जगह-जगह घूमने जाना अच्छा लगता है। बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के लिए सनसेट का नजारा देखना आसान नहीं होता। इसलिए बेंगलुरु कपल्स सनसेट व्यू देखने के लिए कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं। कामकाज और व्यस्त दिनचर्या के कारण वीकेंड ही ऐसा ही दिन होता है, जब वह कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।

ऐसे में अगर आपको इस वीकेंड सनसेट का नजारा देखने को मिल जाए, तो इससे अच्छा और क्या होगा। वीकेंड पर सनसेट के नजारे के साथ एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका एक सपने की तरह लगता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेंगलुरू और उसके आस-पास स्थित सनसेट के लिए फेमस जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

उल्सूर झील

bengaluru best sunset point location must visit with partner

पार्टनर के साथ घूमने के लिए यह अच्छी जगह है। झील के चारों ओर पूरा ट्रैक नहीं है, इसलिए आपको चलने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन सनसेट का नजारा यहां से बहुत अच्छा लगता है। इसे शांत विश्राम स्थल के नाम से भी जाना जाता है। सुबह और शाम के समय यहां लोगों की भीड़ देखी जाती है। अगर आप शहर के शोर-शराबों से दूर किसी शांत जगह पर पार्टनर के साथ बैठकर सनसेट का नजारा देखना चाहते हैं, जो शहर के अंदर ही स्थित हो, तो आपको उल्सूर झील जाने का प्लान बनाना चाहिए। यहबेंगलुरु की रोमांटिक जगह में से एक है।

सैंकी टैंक

ढेर सारे उड़ते कबूतर और पानी के ऊपर पड़ती सनसेट की छाया, वाकई कपल्स के लिए रोमांटिक पल होगा। पक्षियों की चहचहाहट, खुला आसमान और शांत जगह वाकई बेंगलुरु में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक मानी जाती है। यह एक विशाल मानव निर्मित झील है, जो प्रकृति में जाने का आदर्श अवसर प्रदान करती है। अगर आप केवल सुकून के लिए अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपको घूमने, पानी के किनारे बैठने, संगीत सुनने या बस शांत सूर्योदय और सूर्यास्त का आनंद लेने के लिए जाना चाहिए। यह

इसे भी पढ़ें-बेंगलुरु में बच्चों के साथ बनाएं एक दिन का ट्रिप प्लान, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह

कैकोंद्रहल्ली झील

bengaluru best sunset point location must visit

इस जगह पर झील के सुंदर नजारे के साथ-साथ आप आप अपने पार्टनर के साथ घंटो समय बिता सकते हैं। आप शाम 4 बजे से 7 बजे तक अपने पार्टनर के साथ रूकें। वाकई यह जगह आपके लिए सुकूनदायक होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां आपको ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। यहां लोग सुबह सूर्यास्त और शाम को सूर्योदय का नजारा देखने को लिए जाते हैं। यहबैंगलुरु में बेस्ट कपल स्पॉटमाना जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP