herzindagi
beautiful destination wedding venues in himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश की वादियों में लेना चाहते हैं सात फेरे? डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इन 3 जगहों पर आप भी जरूर जाएं

हिमाचल प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कई जगहें हैं। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपने समय से पहले बुकिंग नहीं की, तो आपका उस लोकेशन पर डेस्टिनेशन वेडिंग करने का सपना अधुरा रह जाएगा।
Editorial
Updated:- 2024-11-14, 16:59 IST

पिछले कुछ समय से डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन तेजी से बढ़ गया है। पहले शादी, दुल्हन के घर पर या शहर में आस-पास किसी होटल को बुक करके होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब शादी एक खास लोकेशन पर की जाती है, जिसे डेस्टिनेशन वेडिंग कहा जाता है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस ट्रेंड को अपनाया है। वैसे तो भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोग उदयपुर, गोवा, हैदराबाद, जयपुर और जोधपुर जैसे शहरों को चुनते हैं, लेकिन अब पहाड़ों पर भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कड़ाके की ठंड में पार्टनर के साथ सात फेरे लेने का सपना अब हर कोई देख रहा है। अगर आप भी हिमाचल प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

गुलाबा और चैल

beautiful destination wedding venues in himachal pradesh

हर साल हिमाचल प्रदेश के गुलाबा और चैल में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कपल्स की लाइन लगी रहती है। कई होटल और रिसॉर्ट तो 2 महीने पहले ही बुक कर लिए जाते हैं। मनाली से महज 25 किमी की दूरी पर स्थित गुलाबा प्रकृति की गोद में बसा यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है।

भले ही यह छोटा हिल स्टेशन से है, लेकिन पर्यटकों की भीड़ यहां भी आपको कम नहीं मिलने वाली है। इसी तरह चैल को हिमाचल प्रदेश का सीक्रेट हिल स्टेशन माना जाता है। यह समुद्र तल से 2250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में पार्टनर के साथ इतनी खूबसूरत जगह पर शादी करने का मौका कोई कैसे छोड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- मसूरी में घूमने के लिए नई जगह ढूंढ रहे हैं, तो ये 3 जगह आएगी पसंद

कसौली

कसौली

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कसौली भी अच्छी जगह हो सकती है। भीड़-भाड़ से दूर इस जगह पर शादी के साथ-साथ आप हनीमून ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। परिवार के खास सदस्यों के बीत आप खूबसूरत वादियों में पार्टनर के साथ सात फेरे लें और अपने इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाएं। आपको कसौली के सभी होटल और रिसॉर्ट के रेट ऑनलाइन मिल जाएंगे। आप अपने बजट के हिसाब से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए होटल या रिसोर्ट चुने।

इसे भी पढ़ें- Kempty Waterfall नहीं मसूरी में यहां छिपे हैं सबसे सुंदर झरने, नहीं मिलेगी ज्यादा भीड़

धर्मशाला

beautiful destination wedding venues in

हिमालय की खूबसूरत पहाड़ी वाला यह शहर एक सुखद जलवायु का आनंद लेने के लिए बेस्ट है। धर्मशाला में एक से एक लोकेशन है, जो आपकी शादी की तस्वीरों को यादगार बना देंगे। आप चाहें, तो शादी से पहले यहां पर ही प्री वेडिंग शूट का भी प्लान कर सकते हैं। कई लोग शादी के बाद आफ्टर मैरिज शूट करना भी पसंद करते हैं।

ऐसे लोगों को यह जगह और भी ज्यादा पसंद आने वाली है। धर्मशाला एडवेंचर प्रेमियों के लिए पसंदीदा जगह है। लेकिन इसे कपल्स के लिए भी सबसे ज्यादा खास माना जाता है। हरी-भरी वादियों और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के सामने लगा आपकी शादी की मंडप वाकई आपके लिए यादगार पल रहेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।